पटना। स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम में मंगलवार (19 अप्रैल) को द्वितीय नन्हक महतो मेमोरियल अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ। उद्घाटन मुकाबले में स्टेट कोचिंग सेंटर ने एसकेपी क्रिकेट एकेडमी को 8 विकेट से पराजित किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन जय अंबे इंटरप्राइजेज के प्रबंध निदेशक नीरज कुमार, कुशवाहा ज्वेलर्स के प्रबंध निदेशक प्रतिमा देवी, शत्रुघ्न पंडित, निहाल कुमार ने किया। लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट के निदेशक नवीन कुमार ने बुके देकर सबों का स्वागत किया जबकि धन्यवाद व्यक्त संतोष तिवारी ने किया। इस मौके पर वरीय क्रिकेट कोच एमपी वर्मा मौजूद थे। मैच के अंपायर जसीम अहमद, यतेंद्र कुमार, बैजनाथ प्रसाद थे जबकि स्कोरर राजा कुमार थे।
इस मैच में एसकेपी क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। एसकेपी ने 25 ओवर में 8 विकेट पर 145 रन बनाये। जवाब में स्टेट कोचिंग सेंटर की टीम 15.5 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के मंजीत को प्लेयर ऑफ द मैच क पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
एसकेपी क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में 8 विकेट पर 145 रन, अंतरिक्ष 36, शशि 30, अतिरिक्त 37, हर्ष 3/23, मंजीत 2/19, अखिल 1/19, आदित्य 1/18, रन आउट-1
स्टेट कोचिंग सेंटर : 15.5 ओवर में दो विकेट पर 147 रन, मंजीत 65, अयान घोष 41, गौरव 21, अतिरिक्त 20, आरव झा 1/20, शिवम 1/18
ऐसे ही खबरों के लिए आप क्रीड़ा न्यूज के फेसबुक तथा इंस्टाग्राम पर जुड़ें और तमाम खेल की खबरों के लिए डाउनलोड करें क्रीड़ा न्यूज ऐप।