पटना जिला क्रिकेट संघ ने अंडर-19 टीम की घोषणा कर दी है। तदर्थ समिति द्वारा पटना जिला में क्रिकेट संचालित किया जा रहा है। तदर्थ समिति ने गुलशन कुमार के नेतृत्व में टीम की घोषणा की है। यह जानकारी तदर्थ समिति के संयोजक राजेश कुमार और सदस्य रहबर आबदीन द्वारा संयुक्त रूप दी गई।
जारी लिस्ट के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सदस्य रहबर आबदीन ने बताया कि पहले दो दिनों का सेलेक्शन ट्रायल आयोजित किया गया। उससे प्लेयरों को शॉटलिस्टेड कर तीन टीम बनाई गई और उसके बाद उनका ट्रायल मैच आयोजित किया। उसके बाद चयनकर्ताओं ने संभावित कुल 34 प्लेयरों का सेलेक्शन रजिस्ट्रेशन के लिए किया। इन प्लेयरों का 27 मार्च से पटना सिटी के मनोज कमलिया स्टेडियम में अभ्यास मैच आयोजित किया गया और उसके बाद 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई। दस खिलाड़ियों को सुरक्षित प्लेयर के रूप में रखा गया है।
पटना टीम इस प्रकार है
गुलशन कुमार (कप्तान), आदित्य शिवम प्रथम (उपकप्तान), पार्थ, अनिमेष कुमार, शीमुख, आकाश वर्मा, राहुल रत्न, श्रीनिवास (विकेटकीपर), उज्जवल कुमार, सत्यम कुमार, अभिनव सिंह, मो याकूब, रंजन कुमार, आदित्य शिवम द्वितीय, कन्हैया कुमार, अंकुर विकास टंडन।
स्टैंड बाई
अगस्त्य, विशाल कुमार, मंजीत कुमार, अमृंताशु राज, हर्ष वीर सिंह, मेहुल शेखर, अमित कुमार (विकेटकीपर), सर्वेश सागर, उत्तम कुमार, मोनू कुमार।