नालंदा: नालंदा जिला ने अंडर-19 क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए पहले दो मैच के लिए राहुल कुमार के नेतृत्व में नालंदा जिला की टीम घोषित कर दी गई है। यह जानकारी नालंदा जिला के अध्यक्ष विजय कुमार ने दी।
उन्होंने 18 सदस्यीय टीम की घोषणा करते हुए कहा कि पहले दो मैच के लिए यह टीम घोषित की गई है। उन्होंने बताया कि नालंदा का पहला मैच 9 अप्रैल को गया से और 12 अप्रैल को नवादा से होगा। नालंदा के दोनों मैच नवादा में खेले जाएंगे। इस टीम का कोच विजय कुमार सिंह को बनाया गया है। वहीं मैनेजर आकाश वर्मा (विक्की) को बनाया गया है।
नालंदा की पूरी टीम-
लव कुमार, ए एस गौरव, जिराल पटेल (उपकप्तान), ईशु राज, गौतम कुमार, राहुल कुमार (विकेटकीपर, कप्तान), रिक्की शर्मा, राजपाल चौधरी, प्रिंस राज, राहुल रंजन, आर्यन अमन, मो. जसीम, विशेष राज, हर्षित राज, कुंदन कुमार, राहुल कुमार, विवेक बिट्टू, कुश कुमार।