पटना: पटना के गर्दनीबाग स्थित पटना हाई स्कूल में खेले जा रहे मदर टेरेसा अंडर-17 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में प्लीजेंट वैली ने बिहार सेंट्रल स्कूल को 3 विकेट से हराया। प्लीजेंट वैली की यह दूसरी जीत है। इस जीत के साथ प्लीजेंट वैली अगले राउंड में प्रवेश की।
बिहार सेंट्रल स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। जिसमें अभिषेक ने 23, पियूष ने 19, अभिनव ने 37 और आलोक ने 16 रन बनाए। प्लीजेंट वैली के लिए गेंदबाजी करते हुए तुषार ने 2, सम्राट सन्नी ने 1, कुंदन कुमार ने 1, आकाश राज ने 1 और आयूष शर्मा ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए प्लीजेंट वैली ने 17.5 ओवर में 7 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। प्लीजेंट वैली के लिए रोहित ने 21, युवराज ने 22, सम्राट सन्नी ने 27, आकाश 12 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम किया। बिहार सेंट्रल स्कूल के लिए सक्षम ने 2, आलोक ने 2, विवेक ने 2 और धुव्र ने 1 विकेट चटकाए।
सम्राट सन्नी को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अमित कुमार टुनटुन ने दिया। वहीं कल खेले गए मुकाबले में बिहार सेंट्रल स्कूल के सक्षम राज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हम पार्टी के कला संस्कृति/खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमित कुमार डिंपल द्वारा दिया गया।