चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अब उस मुकाम पर पहुंच गए हैं कि जहां वो एक मैच खेले तो भी एक उपलब्धि होती है। बुधवार 12 अप्रैल को चेपॉक मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। इस मैच में धोनी एक और उपलब्धि हासिल करेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कप्तानी करते हुए धोनी का यह 200वां मैच होगा। धोनी ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे। जो 200 मैचों में कप्तानी करने का कारनामा करेंगे।
इस खास मौके से पहले टीम के अनुभवी हरफनमौला रविंद्र जडेजा को उम्मीद है कि राजस्थान के खिलाफ चेन्नई की शानदार प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि धोनी के इस मौके पर वो टीम को जीत दिलाकर इस दिन को यादगार बनाएंगे।
जडेजा से धोनी के बारे में पूछे जाने पर जडेजा ने कहा वो क्रिकेट के दिग्गज हैं। मैं उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं। उम्मीद है, हम कल का मैच जीतेंगे। धोनी को कप्तान के रूप में 200वें मैच में जीत का तोहफा देने की कोशिश करेंगे। उम्मीद है कि हम पिछले दो मैचों में जिस तरह से खेले हैं, उस लय को जारी रखेंगे।