पटना: पटना के गर्दनीबाग स्थित पटना हाई स्कूल में खेले गए बारिश बाधित एकदिवसीय मुकाबले में कुंदन यादव के अर्धशतकीय पारी के बदौलत और बेहतर रनरेट के कारण खुशी क्रिकेट एकेडमी ने द जिम की टीम पर जीत दर्ज की।
द जिम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 153 रन बनाए। जिसमें आलोक ने 37, उमेश ने 30, रोहित ने 25, जयबिंद ने 30 और अन्नु ने 22 रन बनाए। खुशी क्रिकेट एकेडमी के लिए प्रवीण ने 3, निशु ने 2, कुंदन ने 2 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी खुशी क्रिकेट एकेडमी ने बारिश आने तक 9.4 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 92 रन बनाए। खुशी क्रिकेट एकेडमी के लिए कुंदन ने नाबाद 50 और निशु ने नाबाद 20 रन बनाए। द जिम के लिए रौशन ने 1 और जयबिंद ने 1 विकेट चटकाए। कुंदन ने पिछले दो दिनों में दो अर्धशतक लगाए हैं। कुंदन को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।