KRIDA NEWS

Karuna Cricket Academy में खिलाड़ियों को मिलेगा उच्च स्तरीय प्रशिक्षण, लड़कियों के लिए एडमिशन फ्री

पटना: पटना के क्रिकेटरों को आधुनिक सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से सिपारा गुमटी के पास करुणा क्रिकेट एकेडमी (Karuna Cricket Academy) खुली है। यहां छोटे बच्चों के लिए स्पेशल ट्रेनिंग की व्यवस्था भी उपलब्ध है। वहीं करुणा क्रिकेट एकेडमी ने लड़कियों के लिए फ्री एडमिशन का ऑफर भी रखा है। जिससे लड़कियां भी बढ़-चढ़ कर इसमें भागेदारी ले। वहीं यहां सभी उम्रों के बच्चों के लिए स्पेशल डिस्काउंट रखा गया है।

करुणा क्रिकेट एकेडमी के मुख्य कोच रोहित कुमार ने बताया कि हम लड़कों से साथ लड़कियों को भी खेल के मैदान में आगे देखना चाहते है। आज लड़कियां हर फील्ड में अपनी पहचान बना रही हैं। इसलिए लड़कियों को अब आगे आकर खेल के मैदान में हाथ अजमाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लड़कियों के लिए अलग सुविधा प्रदान की गई है। जिससे उन्हें कोई दिक्कत नहीं हो। लड़कियों की प्रैक्टिस सेशन भी सभी बातों को ध्यान में रखकर किया गया है, जिससे उन्हें कोई परेशानी ना हो।

Karuna Cricket Academy में खिलाड़ियों के लिए रात में भी है प्रैक्टिस की सुविधा

वहीं उन्होंने आगे बताया हुए कहा कि यहां दुधिया रोशनी (रात) में भी प्रैक्टिस की उच्च व्यवस्था की गई है। यहां खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय सुविधा मुहैया कराई गई है। जिससे खिलाड़ियों को एक अलग लेवल की ट्रेंनिंग दी जाती है। ताकि यहां के खिलाड़ी बिहार के साथ दूसरे राज्य में जाकर भी बिहार का नाम रौशन कर सके।

रोहित ने बताया कि यहां खिलाड़ियों को अब वन ऑन वन एडवांस कोचिंग सेशन भी दिया जाता है। इसके अलावा खिलाडियों को लगातार अभ्यास मैच के साथ टूर्नामेंट के मैचेज भी दिए जाते हैं। इतना ही नहीं खिलाडियों को बिहार के बाहर भी खेलने का मौका मिलता और आगे और भी ज्यादा मौके मिलेंगे। एकेडमी में नामांकन की प्रकिया शुरू है और साथ ही साथ अभी नामांकन करवाने वालों को स्पेशल डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं लड़कियों का एडमिशन बिल्कुल मुफ्त है। अगर आप भी क्रिकेट में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इस नंबर पर 9304998332 जरूर संपर्क करें।

Read More

डायगोकेयर अंडर-15 ग्रामीण स्कूल क्रिकेट लीग की तैयारियां जोरों पर, सुदूर ग्रामीण इलाकों की प्रतिभाओं को मिलेगा बड़ा मंच

पटना: सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन अपनी 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक और बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन की तैयारी में जुट गया है। नाम है डायगोकेयर अंडर-15 ग्रामीण स्कूल क्रिकेट लीग। इस आयोजन को कराने का फैसला पिछले दिनों फाउंडेशन की बैठक में लिया गया था।

यह जानकारी देते हुए फाउंडेशन के सलाहकार के रूप में जुड़े माई कैरियर व्यू के प्रबंध निदेशक सुनील सिंह ने कहा कि यह आयोजन पूरी तरीके से आईपीएल की तर्ज पर होगा। कुल 8 टीमें इस लीग में हिस्सा लेंगी। टीमों का गठन सेलेक्शन ट्रायल के द्वारा किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इस लीग में पटना जिला के ग्रामीण इलाकों में पड़ने वाले स्कूल के खिलाड़ियों को भाग लेने की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा प्रयास किया जा रहा है सेलेक्शन ट्रायल का स्थल ऐसा हो जहां पर ग्रामीण इलाके के प्रतिभागियों को पहुंचने में सुगम हो। ऐसे भी क्रिकेट की एकेडमी व मैदान ग्रामीण इलाकों में उपलब्ध हैं।

फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने बताया कि टर्निंग प्वायंट और सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में स्कूल क्रिकेट लीग के पांच सीजन का बेहतर आयोजन हो चुका है। इसका पुरस्कार वितरण समारोह भी भव्य होता है। इस स्कूल क्रिकेट लीग से निकले बच्चे आज की तारीख में पटना और बिहार की ओर से खेल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्रिकेट लीग कराने का मुख्य उद्देश्य है ग्रामीण प्रतिभाओं को प्रतिभा दिखाने का मंच देना। इस लीग में वे बेहतर परफॉरमेंस करेंगे तो आगे बढ़ने के लिए फाउंडेशन की ओर से सहयोग प्रदान किया जायेगा। सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि इस लीग से प्रेरणा लेकर ग्रामीण इलाकों में क्लब या टीम का गठन होगा जिससे खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन अबतक के अपने कार्यकाल में कई बड़े स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करा चुका है। इसका पूर्ण मकसद है स्कूल लेवल का आयोजन जिससे खिलाड़ी आगे बढ़ें। ग्रामीण क्रिकेट लीग भी पूरी तरह सफल होगा और फाउंडेशन इसकी तैयारी में जुट गया है।

Read More

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में मूनलाइट और कदमकुंआ सीसी जीते

पटना, 8 जुलाई। पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में मंगलवार यानी 8 जुलाई को खेले गए मैच में मूनलाइट सीसी और कदककुआं सीसी ने जीत हासिल की। मूनलाइट सीसी ने वैशाली सीसी को 253 रन से हराया जबकि कदमकुआं सीसी ने ईगल सीसी को 7 विकेट से पराजित किया। एक अन्य मैच में साधनापुरी सीसी को एमसीसी के खिलाफ वाकओवर मिला।

अल्फा क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस ईगल सीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 22 ओवर में सभी विकेट खोकर 96 रन बनाये। जवाब में कदमकुआं सीसी की टीम ने 18.1 ओवर में 3 विकेट पर 100 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के विनायक यदुवंशी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर- ईगल सीसी : 22 ओवर में 96 रन पर ऑल आउट, दक्ष मिश्रा 18, जयश राज नाबाद 24, अतिरिक्त 38, आदित्य उपाध्याय 2/26, विनायक यदुवंशी 3/14, गिरीश गिरि 1/15, अनंत आकाश सिंह 1/2, अनय अक्षय 1/6 ! कदककुआं सीसी : 18.1 ओवर में 3 विकेट पर 100, विवेक कुमार 39, सूर्या सिंह 10, अनंत आकाश सिंह नाबाद 12, वीर 2/20

जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर मूनलाइट बनाम वैशाली मुकाबला पूरी तरह एकतरफा रहा। टॉस मूनलाइट सीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते आदित्य राज के 88 और अंकित आनंद के 48 रन की मदद से 35 ओवर में 8 विकेट पर 273 रन बनाये। जवाब में वैशाली सीसी की टीम 14.1 ओवर में 20 रन पर ऑल आउट हो गई जिसमें 15 रन अतिरिक्त के सहारे बने। 8 प्लेयर खाता नहीं खोल सके। विजेता टीम के आदित्य राज को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

संक्षिप्त स्कोर– मूनलाइट सीसी : 35 ओवर में 8 विकेट पर 273 रन, आदित्य राज 88, अंकित आनंद 48, आलोक 25, रितेश राय 11, पीयूष 22, सोनल कुमार यादव 25, अतिरिक्त 33, श्रीजन 2/59, आयुष राज 2/40, अविनाश अरविंद 3/59, पीयूष 1/26 ! वैशाली सीसी : 14.1 ओवर में 20 रन पर ऑल आउट, अतिरिक्त 15, चिराग झा नाबाद 2 (40 गेंद), पीयूष 1, सुभाष 2, सोनल कुमार यादव 2/3, शिवम सिंह 1/5, अविनाश 1/3, नवीन 2/0, अंश 2/3

Read More

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में एलबीएस और मूनलाइट जीते

पटना: पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के अंतर्गत सोमवार यानी 7 जुलाई को खेले गए मैचों में एलबीएस सीसी, मूनलाइट सीसी ने जीत हासिल की। एमसीसी को वाकओवर के जरिए जीत मिली। एलबीएस सीसी ने एनएम सीसी को 96 रन जबकि मूनलाइट सीसी ने हरक्यूलस सीसी को 36 रन से हराया। एमसीसी को वाईएसी सिटी के खिलाफ वाकओवर मिला।

अल्फा एकेडमी में खेले गए मैच में एलबीएस सीसी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 29 ओवर में सभी विकेट खोकर 235 रन बनाये। जवाब में एनएम सीसी की टीम 139 रन पर 25.5 ओवर में ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के आदित्य सहाय (33 रन, 3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

संक्षिप्त स्कोर– एलबीएस सीसी : 29 ओवर में 235 रन पर ऑल आउट, अमन कुमार 10, संकेत संयम 38, प्रिंस सिन्हा 34, शक्ति राज 26, आदित्य सहाय 33, अंकुश कुमार 20, अतिरिक्त 65, पीयूष 1/31, शौर्य शेखर 1/42, हर्ष राज 1/33, आर्यन ओझा 3/20, ओमी आनंद 2/29! एनएम सीसी : 25.5 ओवर में 139 रन पर ऑल आउट, जितेश कुमार 23, दिव्य प्रकाश 17, गौतम यादव 40, अतिरिक्त 50, अभिजीत 1/19, उत्तम कुमार 2/10, आदित्य सहाय 3/31, काशीनाथ 2/35, अंकुश कुमार 1/15

जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी में खेले गए मैच में मूनलाइट सीसी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 30 ओवर में नौ विकेट पर 150 रन बनाये। जवाब में हरक्यूलस सीसी की टीम 30 ओवर में 7 विकेट पर 114 रन ही बना सकी। विजेता टीम के अंश राज (10 रन, 3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

संक्षिप्त स्कोर– मूनलाइट सीसी : 30 ओवर में नौ विकेट पर 150 रन, अंकित आनंद नाबाद 61, आलोक 24, नवीन 12, अंश राज 10, अतिरिक्त 29, करण 2/16, हिमांशु 1/24, आदर्श राज 3/20, आयुष झा 1/34, संकु कुमार 2/28! हरक्यूलस सीसी : 30 ओवर में 7 विकेट पर 114 रन, ओसामा 34, संकु 33, अमृत राज 11, अतिरिक्त 18, सोनल 1/31, अविनाश 1/17, नवीन 1/13, रितेश राय 1/17, अंश राज 3/17

Read More

केसीए ने अंडर-14 टूर्नामेंट फाइनल में डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल को 29 रन से हराया

पटना: डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में केसीए (KCA) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल को 29 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया।

मैच में टॉस जीतकर केसीए ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और मात्र 25.5 ओवरों में 262 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से आदित्य ने तूफानी अंदाज में 61 रन (26 गेंदों में, 6 चौके, 5 छक्के) की विस्फोटक पारी खेली, जबकि युवराज ने 39 गेंदों में 55 रन (7 चौके, 2 छक्के) बनाकर टीम को सशक्त शुरुआत दी। वहीं डेस्टिनी की ओर से आयश ने 3 विकेट (5 ओवर में 35 रन) और प्रियांशु ने 2 विकेट (5 ओवर में 62 रन) लिए।

जवाब में डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल ने भी दमदार कोशिश की। आनिश ने 60 गेंदों में 67 रन (5 चौके, 3 छक्के) और प्रतीक ने 32 गेंदों में 51 रन (8 चौके, 1 छक्का) की शानदार पारियां खेलीं, लेकिन पूरी टीम 23.2 ओवरों में 233 रन पर ऑलआउट हो गई और 29 रन से मुकाबला हार गई। केसीए की ओर से आशीष ने 5 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट और रौनिक ने 3 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

पुरस्कार विजेता

मैन ऑफ द मैच: आदित्य (केसीए) – 61 रन और 1 विकेट
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: प्रेम (केसीए)
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज: प्रियांशु (डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल)
सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर: राजीव (केसीए)
सर्वश्रेष्ठ फील्डर: ऋतिक, प्रतीक, प्रिंस (डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल)
मैन ऑफ द सीरीज: सनी (डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल)

समापन समारोह में मुख्य अतिथि अंकित सर ने विजेता टीम केसीए को ट्रॉफी प्रदान की। वहीं, डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य मितेश सर ने उपविजेता ट्रॉफी डेस्टिनी टीम को दी और उनके प्रदर्शन की सराहना की।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.