IPL 2023 के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराकर जीत के साथ आगाज किया। गुजरात टाइटंस के जीत के बाद टीम पर मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ा है। टीम के सबसे अहम बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मुकाबले में केन विलियमसन को कैच पकड़ने के दौरान घुटना चोटिल कर बैठे थे। इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए उन्हें ले जाया गया, जहां पता चला कि वो अब मैदान पर वापसी करना बेहद मुश्किल है।
पहली पारी के 12वें ओवर जोशुआ लिटिल लेकर आए थे। उनके तीसरे गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ ने मिडविकेट की ओर बड़ा शॉट खेला। बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे विलियमसन ने हवा में उड़कर शानदार कैच लिया। लेकिन गेंद को बाउंड्री पार जाने से रोकने के चक्कर में उनका बैलेंस पूरे तरह से बिगड़ गया और इसी दौरान उनका घुटना चोटिल हो गया।
जिसके बाद उन्हें फिजियो के सहारे मैदान से बाहर जाना पड़ा। फिजियो ने केन विलियमसन कंधे के सहारे मैदान से बाहर ले जाया गया। जिसके बाद कमेंट्री पैनल में बैठे लोगों ने भी कहा कि केन विलियमसन की चोट काफी खतरनाक लग रही है। जिसके बाद आज केन के चोट पर अपडेट आया कि वह अब इस लीग से बाहर हो चुके हैं।