पटना: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के बिहार में होने वाले सभी गैर पंजीकृत टूर्नामेंट्स पर कड़ा रुख अपनाने का मन बना लिया है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने एक नोटिस जारी करते हुए कहा कि खिलाड़ी, मैच ऑफिसियल और जुड़े अन्य लोगों को यह सलाह दी जाती है कि बिना मान्यता प्राप्त वाले टूर्नामेंट से दूरी बना कर रखें।
बीसीए ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ियों, मैच ऑफिसियल, अंपायर, स्कोरर तथा हितधारकों को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से बिना मान्यता प्राप्त अथवा अनुबंधित किसी भी गतिविधि में भाग लेना अनुशासन के विपरीत व संघ विरोधी कारवाई माना जाएगी।
बीसीए ने सभी को आगाह करते हुए कि ऐसे किसी ट्रायल, टूर्नामेंट, फैंसी मैच अथवा किसी गैर निबंधित गतिविधि में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से संबंध किसी खिलाड़ी, मैच ऑफिसियल, अंपायर, स्कोरर, तथा हितधारकों को भाग लेने की सूचना प्राप्त होने पर बीसीए को अनुशासनिक कारवाई करनी पड़ेगी।
नोटिस जारी करते हुए कहा कि सनद रहे कि मीडिया में प्रचारित स्व.एम.पी.वर्मा टूर्नामेंट बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त नहीं है। अतः इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले प्लेयर, मैच ऑफिसियल, अंपायर, स्कोरर, तथा हितधारकों को विरुद्ध बीसीए विधिवत कारवाई करेगी और उन्हें बीसीए के किसी भी गतिविधि में शामिल होने पर तत्काल रोक लगाएगी।