बिहार: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के 6 खिलाड़ियों को बीसीसीआई (BCCI) ने उम्र या डोमिसाइल संबंधित धोखाधड़ी के मामलें में दो साल का प्रतिबंध लगा दिया है। सभी खिलाड़ियों की प्रतिबंध का समय अलग-अलग है। बीसीसीआई हमेशा से उम्र धोखाधड़ी के मामले में सजग रहती है लेकिन बिहार के खिलाड़ी उम्र में छेड़छाड़ या फिर डोमिसाइल में छेड़छाड़ करते ही रहते हैं। इसी को लेकर बीसीसीआई ने बिहार के 6 खिलाड़ियों पर बैन लगा दिया है।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की वेबसाइट के माध्यम दी गई सूचना के अनुसार इन 6 खिलाड़ियों को बीसीसीआई ओडीएमएस मानदंड़ों के अनुसार बीसीसीआई ओडीएमएस मानदंडों के अनुसार अयोग्य घोषित कर दिया गया है और दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। प्रतिबंध अवधि के दौरान, ये खिलाड़ी किसी भी प्रकार के बीसीए या बीसीसीआई टूर्नामेंट में भाग नहीं ले सकते हैं।
जिन खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगा है उसमें शामिल हैं गोपी कृष्णा (गया, सीनियर), आदित्य भारद्वाज (सीतामढ़ी,अंडर-19), विकास चौधरी (गोपालगंज,अंडर-25),माधव सिंह (सीतामढ़ी, सीनियर), प्रशांत श्रीवास्तव (गोपालगंज, सीनियर) और पल्लव सिंह (जहानाबाद, अंडर-25)।
उपरोक्त प्रतिबंधित खिलाड़ी के नाम के अलावा कुछ जिलों ने अन्य ग्रुप में खेलने वाले अपने खिलाड़ियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। बहुत जल्द हम जिला क्रिकेट संघ द्वारा प्रतिबंधित खिलाड़ियों की सूची प्रकाशित करने जा रहे हैं।