विमेंस प्रीमियर लीग में खेले गए आखिरी लीग मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई। इसी के साथ फाइनल में पहुंचे वाली पहली टीम बनी दिल्ली कैपिटल्स। नेट रनरेट में दिल्ली की टीम मुंबई से आगे रही और इसी कारण वो फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही।
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्स की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। यूपी वॉरियर्स के लिए तहिला मैक्ग्रा ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 58 रन बनाई। मैक्ग्रा के अलावा हेली ने 36, श्वेता सेहरावत ने 19 और सिमरन ने 11 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 138 तक पहुंचाया। दिल्ली के लिए गेंदबाजी करते हुए एलिस कैप्सी ने 3, राधा यादव ने 2 विकेट लिए।
जवाब में इस मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली के बैटर ने 18 ओवर में ही मुकाबले को अपने नाम कर लिया और इसी के साथ फाइनल में जगह भी पक्की की। दिल्ली के लिए मेग लैनिंग ने 39, शेफाली वर्मा ने 21, एलिस कैप्सी ने शानदार पारी खेलते हुए 34 रन बनाए। काप ने नाबाद 34 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। यूपी के लिए सबनम इस्माइल ने 2 विकेट चटकाए।
एलिमिनेटर मुकाबला 24 मार्च को मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा। वहीं 26 को विमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल खेला जाएगा।