पटना। टर्निंग प्वायंट के तत्वावधान में स्थानीय कृष्णा स्टेडियम, खेमनीचक में चल रही कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 में रविवार को खेले गए मैच में मानव रचना लायंस और संस्कृति दबंग ने जीत हासिल की। मानव रचना लायंस ने एचआईटी नाइटराइडर्स को 3 रन और संस्कृति दबंग ने गीता फाइटर्स को 58 रन से पराजित किया।
पहले मैच में मानव रचना लायंस ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 164 रन बनाये। जवाब में एचआईटी नाइटराइड्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 161 रन ही बना सकी और उसे मात्र 3 रन से हार का सामना करना पड़ा। विजेता टीम के आयुष पटेल (41 रन, दो विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार समाज सेवी नूतन कुमारी ने प्रदान किया।
दूसरे मैच में गीता फाइटर्स ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। संस्कृति दबंग ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 195 रन बनाये। करण ने 87 रन की शानदार पारी खेली। सुजल ने 69 रन बनाये। जवाब मं गीता फाइटर्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 137 रन ही बना सकी। संस्कृति दबंग के करण को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
मानव रचना लायंस : 20 ओवर में 8 विकेट पर 164 रन, अभिमन्यु 45,आयुष पटेल 41,प्रताप 29,अतिरिक्त 20,शिवम 3/20, सोनू 3/29, रन आउट-2
एचआईटी नाइटराइडर्स : 20 ओवर में 8 विकेट पर 161 रन, रवि 49, अभिनव 21,सोनू 16, अतिरिक्त 26,आयुष पटेल 2/24, प्रताप 2/27, देवांश 1/13, रन आउट-3
दूसरा मैच
संस्कृति दबंग : 20 ओवर में दो विकेट पर 195 रन, करण 87, सुजल 69, आर्यावीर 16, अतिरिक्त 21,सैयद उर रहमान 2/33
गीता फाइटर्स : 20ओवर में 8 विकेट पर 137 रन, नितिन 51, मणि 11, अतिरिक्त 41, सुजल 3/13, अमन 1/39, करण 1/12, अनुराग 1/24
27 मार्च का मैच
डीबीयू बांबर्स बनाम मानव रचना लायंस (सुबह 8 बजे से)
जेआईएस जाबांज बनाम संस्कृति दबंग (10.30 बजे से)