IPL 2023 अपने पुराने रंग में लौटने को तैयार है। आईपीएल के 16वें सीजन में एक बार फिर से दर्शक धमाल मचाने को तैयार है। इसी के साथ आईपीएल 2023 में ओंपनिंग सेरेमनी (IPL 2023 Opening Ceremony) भी होने वाली है। जो कोरोना के कारण तीन सालों से बंद था। आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइंटस के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली जाएगी। जिसके लिए चेन्नई की टीम अहमदाबाद पहुंच चुकी है।
आईपीएल 2023 का ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के कई सितारे हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही सुर के सितारे भी इस सेरेमनी में चार चांद लगाएंगे। आईपीएल के ओपनिंग सेरेमनी में तमन्ना भाटिया और गायक अरिजीत सिंह शामिल होंगे। दोनों की शामिल होने की पुष्टि कर दी गई है। इन दोनों के अलावा टाइगर श्रॉफ और रश्मिका मंदाना भी ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने की बात सामने आ रही है। अब तो आईपीएल के अगाज में भी महज कुछ ही दिनों का समय बचा है।
Read More: IPL में नो बॉल फेंकने में भी आगे हैं भारतीय गेंदबाज, लिस्ट में केवल एक विदेशी गेंदबाज शामिल
Get ready to rock & roll! ????
To celebrate the biggest cricket festival, @arijitsingh will be performing LIVE during the #TATAIPL Opening Ceremony at the biggest cricket stadium in the world – Narendra Modi Stadium! ????️
????️ 31st March, 2023 – 6 PM on @StarSportsIndia & @JioCinema pic.twitter.com/K5nOHA2NJh
— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2023
कोरोना के चलते पिछले तीन साल से नहीं हुई ओपनिंग सेरेमनी
2020, 2021 और 2022 में कोरोना के चलते बीसीसीआई ने ओपनिंग सेरेमनी नहीं करवाई। 2020 में आईपीएल यूएई में खेला गया। वहीं 2021 का दूसरा हाफ यूएई में करवाया गया। 2022 में आईपीएल का आयोजन भारत में ही हुआ। लेकिन ज्यादा वेन्यू पर मैचों को नहीं रखा गया था और ओपनिंग सेरेमनी भी नहीं करवाई गई थी। ऐसे में इस बार फिल्मी सितारे ओपनिंग सेरेमनी में धमाल मचाने को तैयार हैं।