IPL 2023 की शुरुआत आज 31 मार्च से होने वाले है। इस सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले ओपनिंग सेरेमनी का रंगारंग कार्यक्रम का अयोजन किया जाएगा।
हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने पिछले साल आईपीएल के पहले सीजन में खिताब अपने नाम किया था। हार्दिक पंड्या एक बार फिर से यह प्रदर्शन दोहराना चाहेंगे। गुजरात की टीम इस बार और ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की बात की जाए तो सबकी नजर महेंद्र सिंह धोनी पर रहने वाली है। धोनी का साथ देने के लिए इस बार टीम में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स भी है। ऐसे में आईपीएल का पहला मुकाबला काफी मजेदार होने वाला है।
दोनों टीमों के बीच होने वाले IPL 2023 के पहले मैच के लिए संभावित प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस
हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, केन विलियमसन, केएस भरत, मैथ्यू वेड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अलजारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, यश दयाल और शिवम मावी।
चेन्नई सुपर किंग्स
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा, शिवम दूबे, दीपक चाहर, महेश तीक्षणा, ड्वेन प्रिटोरियस और प्रशांत सोलंकी।
फैंटसी इलेवन में इन खिलाड़ियों को शामिल करके हो सकते हैं मालामाल
Fantasy Suggestion #1: मैथ्यू वेड, शुभमन गिल, केन विलियमसन, ऋतुराज गायकवाड़, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, मोईन अली, बेन स्टोक्स, राशिद खान, दीपक चाहर और मोहम्मद शमी।
कप्तान – हार्दिक पांड्या, उपकप्तान – मोईन अली
Fantasy Suggestion #2: मैथ्यू वेड, शुभमन गिल, अंबाती रायडू, ऋतुराज गायकवाड़, अलजारी जोसेफ, हार्दिक पांड्या, शिवम मावी, ड्वेन प्रिटोरियस, राशिद खान, दीपक चाहर और महेश तीक्षणा।
कप्तान – ऋतुराज गायकवाड़, उपकप्तान – राशिद खान


फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


