KRIDA NEWS

Kenya’s Cricketer Pushkar Sharma impresses with his determinant innings

In yet another composed inning, Pushkar Sharma shines with his bat again for Ruarka Sports Club. Chasing a target of 140 against Kanbis sports club. Pushkar Sharma and Chandresh Hirani opening the innings. Pushkar Sharma stepped up to the occasion building a blastering chase partnership with Chandresh Hirani and then Sachin Gill who batted at number 3. Pushkar Sharma scored 51* in 41 deliveries with a strike rate of 121. Pushkar Sharma’s composed innings helped Ruarka – A to chase down the target in 16.3 overs. 

Kanbis Sports Club chose to bat first after winning the early toss. Managed to score bare minimum 139 after getting all out in 19 overs. Pushkar Sharma has been consistently speaking his caliber with the bat and yet again proved his worth in the ongoing NPCA T20 super league on Sunday following his outstanding form that he carried on Saturday against SCLPS where he scored 45* in 29 balls . 

When talked with him post match Sharma had his happiness on face and expressed his satisfaction of being an useful asset to the Ruarka arsenal. Pushkar Sharma thanked all of his well wishers, family members for their love. He had special thanks to Mr. Mohan Gidwani ( House of Fones), Mr. Sandip Pandey ( Optex Opticians) and IndiaFirst life insurance who have been a continous support to him in his cricketing journey.

Read More

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में अनीसाबाद सीसी, जेपीसीसी और सिविल ऑडिट जीते

पटना: पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सोमवार यानी 14 जुलाई को खेले गए मैचों में अनीसाबाद सीसी, जेपीसीसी और सिविल ऑडिट ने जीत हासिल की। लीग के चेयरमैन धनंजय कुमार ने बताया कि एमसीसी ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। अनीसबाद सीसी ने मालसलामी इलेवन को 65 रन, जेपीसीसी ने वीएन इलेवन को 156 और सिविल ऑडिट ने नवशक्ति निकेतन को 14 रन से हराया।

स्थानीय सिग्मा ग्राउंड पर खेले गए मैच में मालसलामी इलेवन ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। अनीसाबाद सीसी ने प्रत्यूष राज (51 रन) के अर्धशतक की बदौलत 34.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 251 रन बनाये। रौशन कुमार ने 41 रन की पारी खेली। जवाब में मालसलामी इलेवन की टीम 28.3 ओवर में 186 रन पर ऑल आउट हो गई। हर्ष राज ने 55 रन बनाये। विजेता टीम के आदिल (4 रन, 4 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर– अनीसाबाद सीसी :34.3 ओवर में 251 रन पर ऑल आउट, जैद अली 14, तंजील मल्लिक 29, प्रत्यूष राज 51, करण वीर 13, रौशन कुमार 41, अनमोल रतन 33, रौशन 13, अतिरिक्त 44, विभांशु 2/67, रवि रंन 3/41, वैवभअग्रवाल 1/45, अयांश 2/55, यश राज 1/17, हर्ष 1/4!  मासलामी इलेवन : 28.3 ओवर में 186 रन पर ऑल आउट, हर्ष राज 55, यश राज 22, अयांश 16, विभांशु 13, अतिरिक्त 57, अनमोल 2/30, रौशन 1/21, आदिल 4/29, जैद अली 2/24

कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस जेपीसीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 31.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 238 रन बनाये। जवाब में वीएन इलेवन की टीम 26.5 ओवर में 82 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के केशव रघुवंशी (8 रन, 5 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर– जेपी सीसी : 31.5 ओवर में 238 रन पर ऑल आउट, नितिन 12, सुमित 121, अनुराग राणा 18, मोहित 11, आशु राज 10, अतिरिक्त 36, सौरभ 1/32, राज कुमार 1/40, प्रतीक गौरव 2/50, कृष्णा 2/30, आशीष कुमार 3/34! वीएन इलेवन : 26.5 ओवर में 82 रन पर ऑल आउट, नीरज 14, राज कुमार 16, प्रतीक 11, अतिरिक्त 28, अभिज्ञान 2/19, केशव 5/12

मंगल तालाब ग्राउंड पर खेले गए मैच में सभी विकेट खोकर 24 ओवर में 169 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में नवशक्ति निकेतन की टीम 32.2 ओवर में 155 रन ही बना सकी। विजेता टीम के हिमांशु (54, 2 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर: -सिविल ऑडिट : 24 ओवर में 169 रन, श्रेयांश कुमार 43, हिमांशु कुमार 54, आदित्य कुमार 40, अतिरिक्त 10, चंदन कुमार 1/17, श्लोक 4/42, रिशु राज 1/36, कुमार गौरव 4/17! नवशक्ति निकेतन : 30.2 ओवर में 155 रन, शिवांश कुमार 16, अस्तित्व चंद्रा 10, शुभम सिंह 46, श्लोक 14, कृष्णा 29, अतिरिक्त 24, अर्जुन राणा 3/17, प्रेम 1/17, प्रिंस 1/30, हिमांशु 2/26, महरुफ 1/31, अमीस शाश्वत 1/16

Read More

पीडीसीए जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में एलबीएस के प्रिंस का शतक

पटना: पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में रविवार को खेले गए मैचों में एलबीएस सीसी और वाईएसी राजेंद्रनगर ने जीत हासिल की। एलबीएस सीसी ने कदमकुआं सीसी को 206 रन और वाईएसी राजेंद्रनगर ने वैशाली सीसी को 53 रन से हराया। इस जीत के साथ एलबीएस सीसी ने क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

अल्फा क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में एलबीएस सीसी ने प्रिंस रुबेल के शानदार नाबाद 103 रन की मदद से 40 ओवर में 6 विकेट पर 310 रन बनाये। आदित्य सहाय ने 49 रन की पारी खेली। जवाब में कदमकुआं सीसी की टीम 27.5 ओवर में 104 रन पर ऑल आउट हो गई। काशी ने 3 और रॉकी ने 3 विकेट चटकाये। विजेता टीम के प्रिंस रुबेल (नाबाद 103 रन, 2 विकेट) को घोषित किया गया।

संक्षिप्त स्कोर- एलबीएस सीसी : 40 ओवर में 6 विकेट पर 310 रन, संकेत संयम 12, शक्ति राज 35, प्रिंस सिन्हा 21, अमन कुमार  29, आदित्य सहाय 49, प्रिंस रुबेल नाबाद 103, हर्ष राज सुमन नाबाद 12, कुल 41, आदित्य उपाध्याय 1/51, गिरीश गिरि 1/65, विनायक यदुवंशी 1/46, शौर्या 1/47, अभिजीत कुमार 1/27, अनय अक्षय 1/30! कदमकुआं सीसी : 27.5 ओवर में 104 रन पर ऑल आउट, विनायक यदुवंशी 15, राज राय 18, अनय सहाय नाबाद 10, काखी नाथ 3/30, रॉकी 3/21, आदित्य सहाय 1/9, प्रिंस रुबेल 2/24

कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में वाईएसी राजेंद्रनगर ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 18.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 128 रन बनाये। जवाब में वैशाली सीसी की टीम 24.4 ओवर में 75 रन पर ऑल आउट हो गई।

संक्षिप्त स्कोर- वाईएसी राजेंद्रनगर : 18.3 ओवर में 128 रन पर ऑल आउट, दीपू कुमार 39, आदित्य राज 26, युवराज 23, प्रिंस कुमार 11, सृजन 1/27, तबीश 1/21, अवनीश अरविंद 1/28, किशु कृष 3/14, पीयूष राज 1/26, श्रियांश 3/5! वैशाली सीसी : 24.4 ओवर में 75 रन पर ऑल आउट, श्रियांश 13, अर्णव 21, अतिरिक्त 10, पुष्कर 2/5, प्रतीक सिन्हा 1/6, आदित्य राज 5/10

Read More

बिहार में क्रिकेट के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा राजगीर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम:- रूपक कुमार

पटना: बिहार के नालंदा जिले के राजगीर में राजगीर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बन रहा है अब स्टेडियम लगभग बन कर तैयार है इसका उद्धघाटन जल्द होने वाला है। बिहार के राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी वर्तमान लोकजन शक्ति पार्टी रामविलास के खेल प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश के अध्यक्ष रूपक कुमार ने राजगीर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को लेकर कहा है कि बिहार में यह स्टेडियम बन जाने से बिहार के खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय स्टेडियम में खेलने का मौका मिलेगा और यह बिहार में क्रिकेट के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

स्टेडियम बन जाने से क्रिकेट खिलाड़ियों को अच्छी सुविधा वाली मैदान मिलेगा जिससे बिहार के खिलाड़ी भी अब अन्य राज्यों के खिलाड़ियों के तरह क्रिकेट में आगे बढ़ेंगे इससे पहले बिहार में एक मात्र अंतराष्ट्रीय स्टेडियम पटना का मोईनुल हक़ स्टेडियम था।

खिलाड़ियों के लिए लगातार बिहार के मुख्य्मंत्री श्री नितीश कुमार जी द्वारा एक से एक तोफे दिया जा रहे है इससे पहले राजगीर में हॉकी, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल सहित अन्य खेलो के लिए स्टेडियम बना चुके है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को इसके लिए बहुत -बहुत धन्यवाद देता है जो खिलाड़ियों के बारे में इतना सोच रहे है अच्छी से अच्छी सुविधा बिहार के खिलाड़ियों को दें रहे जिससे बिहार तेजी से खेल में आगे बढ़ रहे है।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को इसका निरीक्षण किया। यह स्टेडियम महाराष्ट्र की लाल मिट्टी और मोकामा की काली मिट्टी से बन रहा है। इसमें 40 हजार दर्शक बैठ सकेंगे। राजगीर को खेल की दुनिया में नई पहचान मिलेगी।यह स्टेडियम युवाओं के लिए अवसरों का एक लांचपैड साबित होगा।

Read More

पीडीसीए जूनियर क्रिकेट लीग में एमसीसी व सिटीजन सीसी विजयी

पटना: पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शुक्रवार यानी 11 जुलाई को खेले गए मैचों में एमसीसी और सिटीजन सीसी ने जीत हासिल की। एमसीसी ने एफसीआई को 53 रन और सिटीजन सीसी ने ब्लू स्टार सीसी को 5 रन से हराया।

कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में एमसीसी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 40 ओवर में सात विकेट पर 197 रन बनाये। रमन ने 41 और जय प्रकाश ने 33 रन की पारी खेली। जवाब में एफसीआई की टीम 36.1 ओवर में 144 रन पर ऑल आउट हो गई। आयुष्मान जैन ने 66 रन की पारी खेली। विजेता टीम के रमण (41 रन, 2 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर– एमसीसी : 40 ओवर में 7 विकेट पर 197 रन, रमन 41, आकाश कुमार 11, मोनू 17, ए आदित्य 30, जय प्रकाश 33, अंकित नाबाद 25, अतिरिक्त 30, रौशन 1/15, सुभाष 1/48, अनुज मिश्रा 2/30, आयुष राज 2/22, आयुष्मान जैन 1/33! एफसीआई : 36.1 ओवर में 144 रन, आयुष्मान जैन 66, कृष 15, सुभाष 19, अतिरिक्त 33, अमन 2/31, रितेश 1/23, प्रिंस 3/19, रमन 2/20

जेनेक्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में सिटीजन सीसी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 23.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 140 रन बनाये। सिटीजन सीसी की ओर से अंकित राज ने 55 रन बनाये। राज आर्यन ने 31 रन बनाये। ब्लू स्टार सीसी की ओर से अरमान सागर ने 5 और आर्यन कुमार ने 2 विकेट चटकाये। जवाब में ब्लू स्टार सीसी की टीम 24.5 ओवर में 135 रन पर ऑल आउट हो गई। आकर्ष ने 27 रन की पारी खेली। सिटीजन सीसी की ओर से हिमांशु कुमार ने दो विकेट चटकाये। विजेता टीम की ओर से अंकित राज (55 रन, 2 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर– सिटीजन सीसी : 23.5 ओवर में 140 रन पर ऑल आउट, अंकित राज 55,राज आर्यन 31, प्रथम जायसवाल नाबाद 19, अतिरिक्त 18, आर्यन कुमार 3/24, मनीष कुमार 1/17, अरमान सागर 5/25! ब्लू स्टार सीसी : 24.5 ओवर में 135 रन पर ऑल आउट, आकर्ष राज 27, सोनू बाबू 16, शिवम कुमार यादव 13, मनीष कुमार 22, प्रथम कुमार 13, अतिरिक्त 23, अंकित सिंह 1/21, अंकित राज 2/24, राज आर्यन 2/28, हिमांशु कुमार 2/20

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.