KRIDA NEWS

Kenya’s Cricketer Pushkar Sharma impresses with his determinant innings

In yet another composed inning, Pushkar Sharma shines with his bat again for Ruarka Sports Club. Chasing a target of 140 against Kanbis sports club. Pushkar Sharma and Chandresh Hirani opening the innings. Pushkar Sharma stepped up to the occasion building a blastering chase partnership with Chandresh Hirani and then Sachin Gill who batted at number 3. Pushkar Sharma scored 51* in 41 deliveries with a strike rate of 121. Pushkar Sharma’s composed innings helped Ruarka – A to chase down the target in 16.3 overs. 

Kanbis Sports Club chose to bat first after winning the early toss. Managed to score bare minimum 139 after getting all out in 19 overs. Pushkar Sharma has been consistently speaking his caliber with the bat and yet again proved his worth in the ongoing NPCA T20 super league on Sunday following his outstanding form that he carried on Saturday against SCLPS where he scored 45* in 29 balls . 

When talked with him post match Sharma had his happiness on face and expressed his satisfaction of being an useful asset to the Ruarka arsenal. Pushkar Sharma thanked all of his well wishers, family members for their love. He had special thanks to Mr. Mohan Gidwani ( House of Fones), Mr. Sandip Pandey ( Optex Opticians) and IndiaFirst life insurance who have been a continous support to him in his cricketing journey.

Read More

सूर्यदेव शर्मा मेमोरियल सम्मान समारोह में सम्मानित होने वालों की सूची जारी

पटना, 20 अगस्त। टर्निंग प्वायंट और सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 28 अगस्त को स्थानीय कासा पिकोला रेस्टूरेंट में आयोजित होने वाले सूर्यदेव शर्मा मेमोरियल सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, खेल प्रोमोटरों व अन्य की सूची जारी कर दी गई है। यह जानकारी यह जानकारी टर्निंग प्वायंट के निदेशक विजय शर्मा और सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने संयुक्त रूप से दी।

इन दोनों ने बताया कि इस कासा पिकोला रेस्टूरेंट द्वारा प्रायोजित इस सम्मान समारोह में खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, समाजसेवी, शिक्षाविद् समेत अपनी लेखनी के द्वारा बिहार के खेल के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले खेल पत्रकारों को सम्मानित किया जायेगा।

सम्मानित होने वालों के नाम इस प्रकार हैं-

महिला क्रिकेटर : तेजस्वी, प्रियदर्शना, भूमि गुप्ता, याशिता सिंह, स्वर्णिमा चक्रवर्ती, रिशिका किंजल, सुहानी कुमारी, डॉली कुमारी, सौम्या अखौरी, ममता कुमारी, गीतांजलि, सूर्या भारद्वाज, एंड्रू रानी, दीपा कुमारी, आस्था पांडेय, प्राची सिंह, स्नेहा प्रकाश। प्रोमोसिंग प्लेयर-अनन्या चंद्रा।

संस्था के सहयोगी : विकास कुमार, यतेंद्र कुमार, बैजनाथ प्रसाद, राजू कुमार, आर्यन कुमार, हिमांशु कुमार, मृत्युंजय झा।

प्रोमोसिंग प्लेयर : ओसामा फरीद, आर्यन सिंह, संकु कुमार, आयुष्मान जैन, आशीष राज।

सम्मानित होने वाले प्रशिक्षक-श्रीमोद पाठक (बैडमिंटन), अजीत कुमार सिंह (क्रिकेट), अशोक कुमार मिश्रा (बैडमिंटन), उज्ज्वल राजेश (क्रिकेट), रोहित कुमार (करुणा सीसी), अशोक कुमार छोटू (क्रिकेट)

स्पोट्र्स प्रोमोटर-डॉ सरिता कुमारी (मनोचिकित्सक, राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता), सौरभ चक्रवर्ती (विजी ट्रॉफी खिलाड़ी सह स्पोट्र्स प्रोमोटर), राकेश कुमार सिन्हा (पूर्व रणजी खिलाड़ी), अली राशिद (विजी ट्रॉफी खिलाड़ी), सुमन अग्रवाल (पूर्व क्रिकेटर), डॉ मुकेश कुमार सिंह (क्रिकेट कोच), कृष्णा पटेल (क्रिकेट प्रशिक्षक), रंजन प्रसाद गुप्ता (सचिव, पिकलबॉल), राजू प्रसाद (विलियड्र्स), सुमित शर्मा (स्पोट्र्स प्रोमोटर)।

सम्मानित होने वाले खेल पत्रकार : आशीष कुमार (राष्ट्रीय सहारा), आलोक सिंह (दैनिक भास्कर), राहुल सिंह (दैनिक हिन्दुस्तान), धर्मनाथ जी (प्रभात खबर), रजी अहमद (कौमी तंजीम), विकास पांडेय (आई नेक्सट), पुष्कर जी (दैनिक भास्कर), शशि भूषण (दैनिक आज), पीयूष (आई नेक्सट), आलोक नवीन (सन्मार्ग), सुरेश मिश्रा, आशीष गुप्ता (फोटोग्राफर), शुभम कुमार।

Read More

अंडर-17 जूनियर नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट के लिए बिहार टीम का चयन ट्रायल 30 और 31 अगस्त को

पटना। टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार की ओर से अंडर-17 जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप के लिए बिहार टीम का चयन ट्रायल आयोजित किया जा रहा है। यह ट्रायल 30 और 31 अगस्त को राजधानी पटना के ए.बी. क्रिकेट क्लब, आई.पी.एस. शाफी आलम रोड नं. 11, गोला रोड, रामजी पाल नगर, पटना – 801503 में होगा।

चयन ट्रायल प्रतिदिन सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। इसमें पूरे बिहार से उभरते हुए युवा खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। चयनित खिलाड़ियों को बिहार टीम में जगह मिलेगी और उन्हें जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप में राज्य का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।

टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार ने सभी इच्छुक खिलाड़ियों से अपील की है कि वे समय पर स्थल पर पहुँचकर ट्रायल में शामिल हों। ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को खेल से जुड़ी मूलभूत शर्तों और पात्रता का पालन करना आवश्यक होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी और पंजीकरण के लिए इच्छुक खिलाड़ी मोबाइल नंबर 6200351037 पर संपर्क कर सकते हैं।

Read More

11वीं सब जूनियर बिहार स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप संपन्न, गया की टीम ने दोनों वर्गों में मारी बाजी

गया। ओपन माइंड्स ए बिरला स्कूल, गया में आयोजित तीन दिवसीय 11वीं सब जूनियर बिहार स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप का सफल समापन हुआ। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में गया जिला की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लड़कों और लड़कियों दोनों वर्गों में खिताब अपने नाम किया।

लड़कों के वर्ग में पटना की टीम उपविजेता रही, जबकि भोजपुर की टीम तीसरे स्थान पर रही। वहीं, लड़कियों के वर्ग में उपविजेता का खिताब मुजफ्फरपुर ने जीता और पटना की टीम तीसरे स्थान पर रही। व्यक्तिगत पुरस्कारों में अवंतिका कुमारी को लड़कियों का “सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी” और पटना के देवराज को लड़कों का “सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी” घोषित किया गया।

इस चैंपियनशिप में पूरे बिहार से 20 टीमों ने भाग लिया, जिसमें करीब 350 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट का शुभारंभ 14 अगस्त की संध्या को बेलागंज की विधायक मनोरमा देवी एवं मगध मेडिकल नर्सिंग कॉलेज के कार्यकारी निदेशक रणवीत राज ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

टूर्नामेंट की सफलता में गया जिला की कई गणमान्य हस्तियों का योगदान रहा, जिनमें मनोरमा देवी (विधायिका बेलागंज), रणजीत राज ( मगध मेडिकल नर्सिंग कॉलेज के कार्यकारी निदेशक), सोशल वर्कर नायर अहमद, सैफ सिद्दीकी, सुबोध कुमार और मृत्युंजय कुमार रहे।

फाइनल मुकाबलों के अवसर पर मुख्य अतिथियों में मोती करीमी (प्रेसिडेंट, गया ओलंपिक संघ), आक़िब जिया (प्रिंसिपल, ओपन माइंड्स स्कूल), विनय कुमार (ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री, बिहार बास्केटबॉल संघ), जितेंद्र कुमार ( सेक्रेटरी, गया जिला एथलेटिक संघ), सौरव कुमार (सेक्रेटरी, भागलपुर बास्केटबॉल संघ), अभिजीत कुमार (टेक्निकल हेड, बिहार बास्केटबॉल संघ), धीरज कुमार, दीपक कुमार,राजीव कुमार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इसकी जानकारी गया जिला बास्केटबॉल संघ के मीडिया मैनेजर शाहरुख जफर ने दी।

Read More

दिल्ली में नेशनल क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी की टीम रवाना

पटना: राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाली नेशनल क्रिकेट चैंपियनशिप में इस बार दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार की टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट को लेकर खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। इसी क्रम में खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी, पटना की 15 सदस्यीय टीम शनिवार शाम को आनंद विहार स्पेशल ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हुई। टीम की कमान अमन शर्मा के हाथों में है, जबकि संतोष कुमार गुप्ता उपकप्तान एवं विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे।

टीम इस प्रकार है –
अमन शर्मा (कप्तान), संतोष कुमार गुप्ता (उपकप्तान एवं विकेटकीपर), आयुष रंजन, ऋषभ यादव, अंकित सिंह, पार्थ, सनी कुमार, रोहित आंबेडकर, अंशु कुमार, सनी यादव, श्रेयांश बाबू कृष्णम, सुमित कुमार, जैकी यदुवंशी, आदित्य राज और विराज शिवकांत। टीम के साथ कोच प्रवीण कुमार सिन्हा, मैनेजर प्रभात कुमार और फिजियो आकाश कुमार भी गए हैं।

टूर्नामेंट की खास बातें
इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने के लिए हर मैच में चार विशेष ट्रॉफियां दी जाएंगी।मैन ऑफ द मैच, फाइटर ऑफ द मैच, गेम चेंजर ऑफ द मैच और बेस्ट फील्डर ऑफ द मैच। फाइनल में विजेता और उपविजेता टीम को बड़ी ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा सभी खिलाड़ियों को व्यक्तिगत ट्रॉफी और सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। कोच और सपोर्ट स्टाफ के लिए भी विशेष अवार्ड रखे गए हैं।

खिलाड़ियों की सुविधा के लिए आयोजन समिति ने रहने और खाने-पीने की पूरी व्यवस्था की है। सभी प्रतिभागियों को दिन में तीन बार भोजन (नाश्ता, लंच और डिनर) उपलब्ध कराया जाएगा।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.