Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी अब पटना में कुर्जी पुल के पास, नामांकन फ्री

पटना :- बिहार के क्रिकेटरों को बेहतर ट्रेनिंग सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से पटना के कुर्जी पुल के पास के खुशी-टार्गेट क्रिकेट एकेडमी को शिफ्ट किया गया। नए साल में नामांकन करवाने वाले बच्चों को नामांकन फी नहीं देना होगा। 

इस संबंध में एकेडमी के सचिव मनोज कुमार ने बताया कि एकेडमी मे वो सारे सुविधा उपलब्ध है, जो एक उच्च स्तरीय खिलाड़ी को प्रदान की जाती है। यह एकेडमी सारे अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। टर्फ विकेट के साथ बॉलिंग मशीन की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके अलावा ग्राउंड में अभ्यास के लिए सात टर्फ विकेट भी है और उसके साथ दूधिया रोशनी में भी अभ्यास कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहाँ इंडोर प्रैक्टिस की भी व्यवस्था भी है। 

वहीं वहां के कोच प्रवीण कुमार सिन्हा ने बताया कि यहां खिलाड़ियों को अब वन ऑन वन एडवांस कोचिंग सेशन भी दिया जाएगा।  इस एकेडमी में सप्ताह के एक दिन खिलाड़ियों को मोटिवेशन प्रदान किया जाएगा, जिससे उनका व्यक्तित्व निखरकर आ सके। खिलाडियों को लगातार अभ्यास मैच दिया जाएगा। इतना ही नहीं खिलाडियों को बिहार के बाहर भी खेलने का मौका मिलेगा। एकेडमी में नामांकन की प्रक्रिया बिल्कुल फ्री है, अगर आप क्रिकेट खेलने का सोच रहे हैं तो इस नंबर 6206081260 पर जरूर संपर्क करें।

Read More

चंद्रमणी प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट में जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी जीता

पटना, 10 दिसंबर। बिहार क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर चल रहे चंद्रमणी प्रसाद सिंह मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में 10 दिसंबर यानी मंगलवार को खेले गए मैच जेनेक्स क्रिकट एकेडमी ने एसकेवाई प्लेइंग इलेवन को 109 रन से पराजित किया। 

टॉस एसकेवाई प्लेइंग इलेवन ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में नौ विकेट पर 212 रन बनाये। जवाब में एसकेवाई प्लेइंग इलेवन की टीम 19.4 ओवर में 103 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के शशि कुमार को अभिषेक कुमार सिंह ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर

जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में नौ विकेट पर 212 रन, क्वैश 11, मनीष यादव 16, विवेक 63, अगस्त्या 37, शशि कुमार नाबाद 19, अतिरिक्त 41, मोहम्मद रिजवान 2/38, शहनवाज अहमद 1/40, अनंत 1/40, श्लोक कृष्णा राजहंस 2/21, आयुष राज 2/21

एसकेवाई प्लेइंग इलेवन : 19.4 ओवर में 103 रन पर ऑल आउट शहनवाज अहमद 10, शिवम 58, अतिरिक्त 26, शशि 2/21, विक्की कुमार 3/20, गौतम कुमार 1/18, प्रियांशु यादव 2/6, अगस्त्या 1/10

Read More

कूच बिहार ट्रॉफी : बिहार बनाम महाराष्ट्र बनाम मैच ड्रॉ

पटना, 9 दिसंबर। कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 मेंस मल्टीडेज क्रिकेट टूर्नामेंट में महाराष्ट्र बनाम बिहार मुकाबला ड्रॉ हो गया। पहली पारी की बढ़त के आधार पर महाराष्ट्र को 3 अंक जबकि बिहार के खाते में 1 अंक मिला।

ग्रुप ई में खेल रही बिहार टीम अंक तालिका में 11 अंक के साथ चौथे नंबर पर रहा। इस ग्रुप में महाराष्ट्र 24 अंक के साथ पहले जबकि राजस्थान 21 अंक के साथ दूसरे नंबर पर रहा। झारखंड की टीम 16 अंक के साथ तीसरे नंबर पर रही।

इस मैच में बिहार ने अपनी पहली पारी में 240 रन जबकि दूसरी पारी में 50 ओवर में 3 विकेट पर 161 रन बना कर घोषित किया। महाराष्ट्र ने अपनी पहली पार में 355 रन बनाये।

महाराष्ट्र खेल के तीसरे दिन के अपनी पहली पारी में 4 विकेट पर 222 रन से आगे खेलने के लिए चौथे व अंतिम उतरा और 107.5 ओवर में 355 रन पर पारी सिमट गई।

महाराष्ट्र की ओर से पहली पारी में नीरज जोशी ने 113, निखिल लुनावत ने 63, ओम भाबड़ ने 54, वैभव अगम ने 54 रन की पारी खेली।

बिहार की ओर से सुमन कुमार ने 97 रन देकर 4, आयुष कुमार सिंह ने 32 रन देकर 1, मोहम्मद आलम ने 36 रन देकर 1, बादल कुमार 58 रन देकर 2, आदित्य राज ने 41 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

बिहार की दूसरी पारी में पृथ्वी राज और सत्यम कुमार ने अर्धशतकीय पारी खेली और खेल खत्म होने के समय 50 ओवर में बिहार ने 3 विकेट पर 161 रन बना कर पारी घोषित की और इसके आगे खेल नहीं हुआ। पृथ्वी राज ने 104 गेंद में 12 चौका व 1 छक्का की मदद से 74, सत्यम कुमार ने 134 गेंद में 10 चौका की मदद से नाबाद 51 जबकि दीपेश गुप्ता ने नाबाद 8 रन बनाये। मोहम्मद आलम ने 5 जबकि के तौफिक ने 18 रन बनाये।

महाराष्ट्र की ओर से पार्थ देवकर ने 25 रन देकर 1, नीरज जोशी ने 40 रन देकर 1 और यश बोरकर ने 28 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

Read More

बिहार बेसबॉल टीम के गठन के लिए सेलेक्शन ट्रायल 14 दिसंबर से

पटना, 9 दिसंबर। पंजाब के संगरुर में आगामी 26 से 30 दिसंबर 2024 तक आयोजित होने वाली 37वीं सीनियर नेशनल महिला व पुरुष बेसबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार टीम के गठन के लिए सेलेक्शन ट्रायल आगामी 14 व 15 दिसंबर को सोनपुर (सारण) के रमना मैदान पर किया जायेगा। यह जानकारी बेसबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष दिलजीत खन्ना ने दी। 

संघ के महासचिव मधु शर्मा ने बताया कि इस सेलेक्शन ट्रायल के बाद प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा। प्रशिक्षण शिविर के बाद फाइनल टीम की घोषणा की जायेगी।

सेलेक्शन ट्रायल के चयनकर्ता विपिन कुमार, विजय कुमार और आदित्य कुमार होंगे जबकि कैंप अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रुपक कुमार व पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी राजेश कुमार चिंटू की देखरेख में आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, दो फोटो और अपने जिला के लेटर हेड पर अनुमोदित पत्र को लेकर आना होगा। चयन के संयोजक उदय कुमार होंगे।

Read More

चंद्रमणी प्रसाद सिंह मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज

बिहार क्रिकेट अकादमी, लॉ मार्टिनियर वर्ल्ड स्कूल, संपतचक में सोमवार यानी 9 दिसंबर को चंद्रमणी प्रसाद सिंह मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन लॉ मार्टिनियर वर्ल्ड स्कूल के प्राचार्य शिव प्रकाश, पटना जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजेश सिंह, पटना जिला क्रिकेट लीग आयोजन समिति के चेयरमैन धनंजय सिंह, पूर्व रणजी ट्रॉफी प्लेयर कुमार मृदुल, रणजी प्लेयर रिषभ राज और सुदय कुमार ने गुब्बारा उड़ा और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

सबों का स्वागत टूर्नामेंट के तकनीकी हेड रुपक कुमार ने किया जबकि धन्यवाद व्यक्त एकेडमी के कोच आशुतोष कुमार ज्योति ने किया। उद्घाटन मुकाबले में एससीए इलेवन ने एसकेवाई प्लेइंग इलेवन को 6 विकेट से हराया।

इस मैच में टॉस एससीए इलेवन ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। एसकेवाई प्लेइंग इलेवन ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 152 रन बनाये। जवाब में एससीए इलेवन की टीम 14.5 ओवर में 4 विकेट पर 157 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के मणि कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व रणजी प्लेयर कुमार मृदुल ने प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर
एसकेवाई प्लेइंग इलेवन : 20 ओवर में 6 विकेट पर 152 रन, शिवम 17, आदित्य राज 20, श्लोक कृष्णा राजहंस 19, आयुष राज 23, शुभम राज नाबाद 6, अतिरिक्त 67, कृष 2/18, सन्नी कुमार 2/19, किशू कृष 2/12

एससीए इलेवन : 14.5 ओवर में चार विकेट पर 157 रन, मणि कुमार 47, चिराग नाबाद 29, विवेक नाबाद 44, अनन्त 2/31, श्लोक कृष्णा राजहंस 2/27

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.