KRIDA NEWS

Promising Pushkar set to feature amidst International and IPL icons

Kenya’s promising prodigy, Pushkar Sharma is all set to flex his cricketing minds in the inaugural season of Swaminarayan Pro20 kicks off on Saturday, October 29.  

West Indies swashbuckling opener, Dwyane smith, Ireland player Kevin O’Brien, Zimbabwe all-rounder Elton Chigambura, South African opener Richard levi, Sri Lankan allrounder Thisara Perera and England’s former middle order batter Owais shah are all going to feature in this coveted competition.

Six teams – Purple Dot Ndovus, Mafico Mavericks, Mombasa Cement Giants, Play Masters Warriors, Panthers and Mahadev Strikers are gonna battle out for the final triumph.

Pushkar Sharma is going to represent Mahadev Strikers in this event alongside Thisara Perera who scalped Gautam Gambhir in the famous 2011 World Cup final. Perera is their star player. 

Pushkar who is coming of from a purple patch, after tonking 170 plus runs against Sir Ali Club, is one of the players to watch out in the megaevent. 

The southpaw will be looking to showcase his skillset and bring glory to the Strikers, thereby gain the attention on international scouts.

Sharma cited, “It’s a good opportunity for young players to show our talent at good platform. 

Kenya cricket is growing many international players are coming to play this league. Thanks to swaminarayan hopsital, Langata.”

The Strikers are going to be captained by Kenya’s icon player Rakep Patel. Chirag Sisodia forms under their professional category.

Pushkar Sharma, Krishna Katukala, Hiten Vekaria, and Abdul Najmi are their batters.

Rakesh Hirani, Tanzeil Sheikh, Lucas Oluoch, Milan Kerai. The bowling lineup consists of Gurleen Singh, Vraj Patel, Aum Patel, and Pravin Mepani. Mansukh Jesani is their wicketkeeper and the team is head coached by Lamech Onyangi

The competition will go alongside the T20 World Cup 2022, and is likely to see it’s climax on November 12.

 

By- Arijit Kundu

 

Read More

28 जनवरी से शुरू होगी कैलाशपति मिश्रा बक्सर जिला फुटबॉल चैंपियनशिप 2026, भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ करेगा आयोजन

पटना: भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य, अद्भुत संगठनकर्ता तथा बिहार में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ की स्थापना करने वाले श्रद्धेय कैलाशपति मिश्रा जी की पुण्य स्मृति में आयोजित “श्रद्धेय कैलाशपति मिश्रा बक्सर जिला फुटबॉल चैंपियनशिप 2026” का आयोजन दिनांक 28 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक किया जा रहा है।

इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप के विजेता एवं उपविजेता कप का भव्य अनावरण आज कैलाशपति मिश्रा सभागार, प्रदेश कार्यालय, पटना में संपन्न हुआ। अनावरण कार्यक्रम भाजपा के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह माननीय मंत्री बिहार सरकार दिलीप जायसवाल, माननीय मंत्री बिहार सरकार प्रमोद चंद्रवंशी एवं माननीय मंत्री बिहार सरकार लखविंदर पासवान के कर-कमलों द्वारा किया गया।

यह फुटबॉल प्रतियोगिता बक्सर जिले में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 28 जनवरी को पुराना भोजपुर हाई स्कूल मैदान में जबकि समापन समारोह 31 जनवरी को किला मैदान, बक्सर में आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू, भाजपा नेता विंध्याचल पाठक, भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ बक्सर जिला संयोजक दुर्गेश उपाध्याय के साथ-साथ विकास सिंह, सुमित झा, अभिराम शर्मा सहित प्रदेश क्रीड़ा प्रकोष्ठ एवं बक्सर जिला के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। यह चैंपियनशिप न केवल युवा खिलाड़ियों को मंच प्रदान करेगी, बल्कि खेलों के माध्यम से संगठनात्मक एकता और सामाजिक सहभागिता को भी सुदृढ़ करेगी।

Read More

मुजफ्फरपुर में चमका कोच प्रिंस कुमार का शिष्य, शानदार शतक के साथ कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी के प्रिंस गुप्ता ने मचाया धमाल

बिहार: मुजफ्फरपुर के सिकंदर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में क्रिकेट प्रेमियों को एक यादगार पारी देखने को मिली। जगुआर 11 के लिए खेलते हुए कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी के प्रशिक्षु प्रिंस गुप्ता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा और मुकाबले को 67 रनों से जीत लिया। इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्रिंस गुप्ता को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

जगुआर 11 और मुजफ्फरपुर के बीच खेले गए इस मुकाबले में ज़गुआर 11 की ओर से खेलते हुए प्रिंस गुप्ता ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 76 गेंदों पर 104 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। उनकी इस पारी की बदौलत ज़गुआर 11 की टीम 25.2 ओवर में 191 रन तक पहुंच सकी। जवाब में उतरी मुज़फ्फरपुर की टीम 13.4 ओवर में 124 रन पर सिमट गई और ज़गुआर 11 ने यह मुकाबला 67 रनों से जीत लिया। हालांकि मुज़फ्फरपुर की ओर से अभिषेक ने 22 गेंदों पर 56 रन की तेज पारी खेली, लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।

कोच प्रिंस कुमार के पर्सनल ट्रेनिंग से बच्चों को मिल रहा सही मार्गदर्शन

बताया जा रहा है कि प्रिंस गुप्ता लंबे समय से बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी के कोच प्रिंस कुमार से पर्सनल ट्रेनिंग ले रहे हैं और यह शतक उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और सही मार्गदर्शन का परिणाम माना जा रहा है। उनकी बल्लेबाजी में तकनीक, धैर्य और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन देखने को मिला।

क्रिकेट जानकारों का मानना है कि कोच प्रिंस कुमार की ट्रेनिंग में तैयार हो रहे ऐसे खिलाड़ी आने वाले समय में जिले और राज्य स्तर पर बड़ी पहचान बना सकते हैं। यह शतक न सिर्फ खिलाड़ी के लिए बल्कि उसके कोच और पूरे मुज़फ्फरपुर क्रिकेट के लिए गर्व का क्षण है।

Read More

मोहम्मद फैसल बने समस्तीपुर जिला सॉफ्ट बॉल क्रिकेट संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष

बिहार: बिहार सॉफ्ट बॉल क्रिकेट संघ की नई कमिटी का गठन कर दिया गया है। इस नई कमिटी में समस्तीपुर जिले से मोहम्मद फैसल को सॉफ्ट बॉल क्रिकेट संघ का नव निर्वाचित अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

इस मौके पर मोहम्मद फैसल ने कहा कि वे समस्तीपुर जिले में सॉफ्ट बॉल क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करेंगे। उन्होंने बताया कि सॉफ्ट बॉल क्रिकेट का खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में काफी क्रेज है और बड़ी संख्या में बच्चे इसी माध्यम से क्रिकेट की शुरुआत करते हैं।

फैसल ने कहा कि उन्हें शुरू से ही खेलों में गहरी रुचि रही है और वे स्वयं बिहार एवं झारखंड के लिए क्रिकेट में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने कहा, “हमें जो दायित्व मिला है, उसे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे। खासकर समस्तीपुर के प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने और उन्हें बेहतर मंच देने का काम करेंगे।”

उन्होंने आगे कहा कि आज भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने वाले कई खिलाड़ी, जिनमें वैभव सूर्यवंशी भी शामिल हैं, ने अपने करियर की शुरुआत सॉफ्ट बॉल क्रिकेट से की थी और गांव-गांव में खेलकर आगे बढ़े। सॉफ्ट बॉल क्रिकेट प्रतिभा निखारने का एक मजबूत माध्यम है।

मोहम्मद फैसल ने बताया कि वे सॉफ्ट बॉल क्रिकेट को समस्तीपुर में नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए लगातार प्रयास करेंगे। इसके साथ ही जिले में भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के सॉफ्ट बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित कराने की दिशा में भी काम किया जाएगा।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि आगामी 26 जनवरी को समस्तीपुर में एक दिवसीय महिला सॉफ्ट बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा, जिससे महिला खिलाड़ियों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।

Read More

पटना में ‘खुशी टारगेट क्रिकेट अकादमी’ का भव्य उद्घाटन 23 जनवरी को, युवा खिलाड़ियों के सपनों को मिलेगा पंख

पटना: क्रिकेट के प्रति जुनून रखने वाले युवा खिलाड़ियों के लिए पटना से एक बड़ी और अच्छी खबर सामने आई है। दीघा क्षेत्र में खुशी टारगेट क्रिकेट अकादमी का भव्य उद्घाटन 23 जनवरी 2026 को दोपहर 3 बजे से किया जाएगा। इस अकादमी की स्थापना का मुख्य उद्देश्य स्थानीय प्रतिभाओं को आधुनिक और प्रोफेशनल प्रशिक्षण उपलब्ध कराकर उन्हें बेहतर और सफल क्रिकेटर के रूप में तैयार करना है।

उद्घाटन से पहले ही अकादमी में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। खिलाड़ियों के लिए एडमिशन फीस मात्र 3500 रुपये रखी गई है, जबकि मासिक शुल्क 2000 रुपये निर्धारित किया गया है, ताकि आर्थिक रूप से भी खिलाड़ियों पर अधिक बोझ न पड़े और ज्यादा से ज्यादा युवा इस अवसर का लाभ उठा सकें। सीमित सीटों को देखते हुए प्रबंधन ने इच्छुक खिलाड़ियों से शीघ्र पंजीकरण कराने की अपील की है।

खुशी टारगेट क्रिकेट अकादमी में खिलाड़ियों को प्रोफेशनल क्रिकेट कोचिंग, स्किल और फिटनेस ट्रेनिंग, मैच प्रैक्टिस तथा तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। अकादमी में सभी आयु वर्ग के खिलाड़ियों का स्वागत है। प्रशिक्षण सत्र अनुभवी और योग्य कोचों की देखरेख में संचालित होंगे, जिससे खिलाड़ियों के खेल में तकनीकी मजबूती के साथ-साथ मानसिक विकास भी हो सके।

अकादमी के वरिष्ठ कोच प्रवीण कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण दिया जाएगा। उनके साथ एनआईएस कोच और अन्य अनुभवी प्रशिक्षक भी जुड़े रहेंगे। खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाओं से लैस वातावरण में अभ्यास का अवसर मिलेगा। अकादमी में टर्फ विकेट पर अभ्यास, फिटनेस ट्रेनिंग, वन-ऑन-वन एडवांस कोचिंग, और इंटर-स्टेट मैच एक्सपोजर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

इसके अलावा खिलाड़ियों को दुधिया रोशनी (नाइट प्रैक्टिस) में अभ्यास करने की सुविधा भी दी जाएगी। अकादमी में बॉलिंग मशीन की व्यवस्था है, जिसमें गेंद की गति 140 से 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहेगी, जिससे बल्लेबाजों को तेज गेंदबाजी का वास्तविक अनुभव मिल सके। प्रशिक्षण के लिए यहां 3 सिमेंटेड विकेट और 5 टर्फ विकेट तैयार किए गए हैं, जबकि गेंदबाजों के लिए अलग और विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम भी तय किए गए हैं।

अकादमी प्रबंधन का कहना है कि “हर सपना हकीकत बने” इसी सोच के साथ यह पहल शुरू की गई है, ताकि पटना और आसपास के प्रतिभाशाली खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकें। खुशी टारगेट क्रिकेट अकादमी उन सभी उभरते खिलाड़ियों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो क्रिकेट को अपना भविष्य बनाना चाहते हैं और सही दिशा व मार्गदर्शन की तलाश में हैं।

खुशी टारगेट क्रिकेट अकादमी से जुड़ी जानकारी और एडमिशन प्रक्रिया के लिए इच्छुक खिलाड़ी कोच प्रवीण कुमार सिन्हा (मो. 6206081260) और कोच प्रभात कुमार (मो. 9939089666) से संपर्क कर सकते हैं।

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.