KRIDA NEWS

Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

हिलवैली सीए का राजेश्वर राय ट्रॉफी पर कब्जा

पटना. अंशुल वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित द्वितीय स्वतंत्रता सेनानी राजेश्वर राय अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब हिलवैली क्रिकेट एकेडमी ने अपने नाम किया. अंशुल क्रिकेट एकेडमी नेउरा के मैदान पर रविवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में हिलवैली सीए ने बेगूसराय डीसीए को पांच विकेटों से रौंदकर चैंपियन बना. 

फाइनल मैच में हिलवैली की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी बेगूसराय डीसीए की टीम हिलवैली के हर्ष (18 रन देकर 4 विकेट) व राकेश (39 रन देकर 2 विकेट) के शानदार गेंदबाजी के आगे निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 173 रन ही बना सकी. बेगूसराय डीसीए की ओर से युवराज ने 68 रन, अमित ने 39 रन, सत्येंद्र ने 33 रन बनाये. जवाब में खेलने उतरी हिलवैली सीए की टीम ने कुमुद के 22, आकाश के 24, श्लोक के 28, हिमांशु के 27, और हर्ष के 37 रनों की बदौलत 18.4 ओवर में 176 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. हर्ष को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. 

विजेता टीम को 31 हजार रुपया तथा उपविजेता टीम को 21 हजार रुपया नकद सहित चमचमाती ट्रॉफी मुख्य अतिथि श्री विनोद सिंह ने प्रदान किया. इस अवसर पर अंशुल होम्स के एमडी राहुल सिंह, संदेश कुमार निदेशक अंशुल क्रिकेट एकेडमी उपस्थित थे. मैच के उपरांत मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार युवराज (बेगूसरराय डीसीए) बेस्ट बैट्समैन – शशांक कुमार (हिलवैली), बेस्टबॉलर- राकेश कुमार (हिलवैली) को प्रदान किया गया. अंपायर यतेंद्र कुमार, राजू कुमार, स्कोरर राजा कुमार ने मैच का सफल संचालन किया. संतोष तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया. कौशलेंद्र झा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. 

संक्षिप्त स्कोर- बेगूसराय डीसीए – 173 रन 9 विकेट, 20 ओवर, युवराज 68, अमित 39 रन, सतेंद्र 33 रन, अतिरिक्त 19 रन, हर्ष 18/4, राकेश 39/2, हिलवैली सीसी – 176 रन 5 विकेट, 18.4 ओवर, कुमुद 22, आकाश 24 रन, श्लोक 28 रन, हिमांशु 27 रन, हर्ष 37 रन, अतिरिक्त 9 रन, सुमित 18/1, अजिंके 26/1, युवराज 31/1, अनिकेत झा 39/1.


Read More

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में रेहान खान का दोहरा शतक, अनीसाबाद बॉयज और करबिगहिया क्रिकेट क्लब विजयी

पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वानधान में आयोजित जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग मैच में अनीसाबाद बॉयज क्रिकेट क्लब ने ब्लू स्टार क्रिकेट क्लब को 22 रनों से एवं करबिगहिया क्रिकेट क्लब ने यूथ यूनियन को 299 रनों से हराया। करबिगहिया के लिए रेहान खान ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 62 गेंदों पर 222 रन बनाए। उन्होंने जिला क्रिकेट लीग में ऐतिहासिक पारी खेली।

अनीसाबाद बॉयज क्रिकेट क्लब बनाम ब्लू स्टार क्रिकेट क्लब
अनीसाबाद बॉयज क्रिकेट क्लब 8 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। जिसमें शुभम ने 37, अनुप ने 25, रतन ने 26 रन बनाए। ब्लू स्टार के लिए राजशेखर ने 2, साकेत ने 2 और पवन ने 1 विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्लू स्टार क्रिकेट क्लब ने 144 रन बनाए। जिसमें राजशेखर ने 49, राज रंजन ने 26 रन बनाए। अनीसाबाद के लिए डब्ल्यू ने 3, आयूष ने 3 और सुरजीत ने 1 विकेट चटकाए।

करबिगहिया क्रिकेट क्लब बनाम यूथ यूनियन
करबिगहिया क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रेहान खान के दोहरा शतक के बदौलत 4 विकेट खोकर 396 रन बनाए। जिसमें रेहान खान ने 66 गेंदों पर 222 रनों की पारी खेली। उसके अलावा शिवम सिंह ने 68, अंशु ने 51 रन बनाए। यूथ यूनियन के लिए अर्णव दत्ता ने 2, वंश ने 1 और हर्ष ने 1 विकेट चटकाए। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी 97 रनों पर सिमट गई। जिसमें सौभाग्य ने 21 और संजीत ने 16 रन बनाए। करबिगहिया के लिए नवीन ने 2, अमित ने 2 और शिवम ने 1 विकेट चटकाए।

Read More

बिहार दिव्यांग क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन से जुड़े डॉ. अमितेश कुमार, अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ी धर्मेंद्र कुमार ने किया सम्मानित

बिहार में दिव्यांगों को क्रिकेट में रूचि लेने और दिव्यांगों को बढ़ावा देने के लिए बिहार दिव्यांग क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन से पटना, बिहार के जाने-माने डॉक्टर अमितेश कुमार जुड़ गए हैं। एसोसिएशन के जुड़ने के साथ ही डॉ. अमितेश कुमार को अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी धर्मेंद्र कुमार ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

इस एसोसिएशन से जुड़ने के बाद डॉ. अमितेश कुमार ने कहा कि वह हमेशा से कुछ अलग करना चाहते थे। आज बिहार दिव्यांग क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन ने उन्हें यह अवसर प्रदान किया है। उसके लिए आभारी हूं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के लिए कुछ भी करना मेरा सौभाग्य होगा। मैं पूरे तन मन से दिव्यांगों के उन्नति के लिए काम करूंगा। जहां जरूरत पड़ी वहां सहयोग भी करूंगा।

वहीं धर्मेंद्र कुमार ने डॉ. अमितेश अग्रवाल को एसोसिएशन से जोड़ते हुए कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि डॉ. साहब ने इस एसोसिएशन से जुड़े है। हम ऐसे ही लोगों को जोड़ना चाहते हैं जो दिव्यांगों का दुख समझे और उनके लिए तत्पर रहें। उन्होंने कहा कि जल्द ही बिहार में दिव्यांग क्रिकटरों का विस्तार किया जाएगा। जिससे दिव्यांग खिलाड़ियों को एक हौसला मिलेगा। मुझे उम्मीद है कि बिहार में दिव्यांग क्रिकेट बहुत तेजी से उभरकर सबके सामने आएगा।

Read More

बिहार लगोरी टीम का 7 दिवसीय ट्रेंनिग कैंप 24 मई से, कैंप के बाद ही 15 सदस्यीय टीम का किया जाएगा ऐलान, इन खिलाड़ियों को कैंप के लिए किया गया चयनित

लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में पटना जिला लगोरी संघ के द्वारा फिजिकल ट्रेनिंग कॉलेज मैदान, पटना में दिनांक 05 मई 2024 को आयोजित किए गए बिहार स्टेट जूनियर लगोरी चयन प्रतियोगिता 2024 में खिलाड़ियों का ट्रेनिंग कैंप (प्रशिक्षण शिविर) के लिए किया गया है। कैंप में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर अंतिम रूप से 15 सदस्यीय टीम का चयन किया जाएगा।

जूनियर बिहार लगोरी टीम का सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर दिनांक 24 मई से 30 मई के तक नौगछिया में आयोजित किया जाएगा। कैंप के बाद 15 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित टीम के खिलाड़ी एमेच्योर लगोरी फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा दिनांक 28 से 30 जून 2024 तक आयोजित किए जाने वाले जूनियर नेशनल लगोरी चैंपियनशिप में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। उपरोक्त जानकारी लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव रंधीर कुमार ने दी।

लगोरी जूनियर बालक अंडर 19
साहिल कुमार, सुधांशु कुमार, आदित्य कुमार, बिन्नी कुमार (नालंदा), अभिनंदन कुमार, सुभम कुमार, प्रेम कुमार (नौगछीया), तेजस्वी कुमार, बादल कुमार, रोहित कुमार, शिवानंद कुमार (जहानाबाद), शिवम कुमार, श्रवण कुमार (सारण), सुजल कुमार, निखिल कुमार (पटना), विनीत कुमार समस्तीपुर, गोलू कुमार (भोजपुर), अनमोल कुमार शर्मा (गोपालगंज), पीयूष कुमार (मुंगेर), अजय कुमार (खगड़िया), प्रिंस कुमार भोला, मो. रेहान अंसारी, राजा कुमार, हरेराम कुमार, विशाल दर्शन, आशुतोष कुमार, शिवम कुमार, प्रत्युष कुमार, पीयूष कुमार, प्रेम कुमार, शिवम कुमार, मुन्ना कुमार (बेगूसराय)।

लगोरी जूनियर बालिका अंडर 19
अर्चना कुमारी, काजल कुमारी, मधुरानी, सिम्मी कुमारी, वर्षा कुमारी (नालंदा), गुड़िया कुमारी, आरती कुमारी (खगड़िया) , अंजली भारती, शबनम कुमारी, राधा कुमारी, चंदा कुमारी (नवगछिया), कुसुम कुमारी, रोशनी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी (सारण), नेहा कुमारी (भागलपुर), श्वेता सुमन, ज्योति कुमारी (समस्तीपुर), खुशी कुमारी, खुशबू कुमारी (जहानाबाद), शिबू खातून, अंजलि कुमारी, रेखा कुमारी (सिवान), शिल्पी सिंह,आकांक्षा सिंह (पटना), शिवानी कुमारी, रूपा कुमारी, अमीषा कुमारी, मीठी कुमारी, कल्पना कुमारी, साक्षी सिंह (बेगूसराय)।

Read More

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं करबिगहिया क्रिकेट क्लब विजयी

पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग मैच में लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब ने यूथ यूनियन क्रिकेट क्लब को 125 रनों से हराया। वहीं दूसरे मैच में करबिगहिया क्रिकेट क्लब ने पिरमोहनी क्रिकेट क्लब को 168 रनों से पराजित किया।

लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 226 रन 7 विकेट खोकर बनाया। जिसमें अभ्युजय ने 72, शशि रंजन ने 36, रुपेश ने 24 रन बनाए। यूथ यूनियन के लिए सौभाग्य ने 2, अर्णव दत्त ने 2, हर्ष प्रताप ने 2 विकेट चटकाए। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूथ यूनियन के टीम 101 रन ही बना सकी। जिसमें साहिल ने 19, आर्यन ने 18 और संजीत ने 15 रन बनाए। लाल बहादुर क्लब के लिए हरिओम ने 2, शशि रंजन ने 2 और अंकित ने 2 विकेट चटकाए।
संक्षिप्त स्कोर

करबिगहिया क्रिकेट क्लब बनाम पिरमोहनी क्रिकेट क्लब
करबिगहिया क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 219 रन बनाए। जिसमें शिवम ने 68, विनय ने 31, रोमी ने 37 रन बनाए। पिरमोहनी के लिए मोहित ने 4, निशांत ने 3 विकेट चटकाए। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पिरमोहनी की टीम 51 रन ही बना सकी। जिसमें निशांत ने 24 रन बनाए। करबिगहिया के लिए आदित्य ने 3, रोमी ने 2 और शिवम ने 2 विकेट चटकाए।

कल का मैच ( 17.05.2024)
प्रातः 8:00 बजे : ब्लू स्टार क्रिकेट क्लब बनाम अनीसाबाद बॉयज क्रिकेट क्लब
अपराह्न 1:00 बजे: करबिगहिया क्रिकेट क्लब बनाम यूथ यूनियन क्रिकेट क्लब

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.