KRIDA NEWS

Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

आशुतोष अमन के नेतृत्व में विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बिहार टीम घोषित

पटना। बीसीसीआई के तत्वाधान में आयोजित होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी -2021-22 में बिहार  का प्रतिनिधित्व करने वाली बिहार टीम की घोषणा आज आशुतोष अमन के नेतृत्व में कर दी गई।

बीसीए के सीईओ मनीष राज ने टीम की घोषणा करते हुए बताया कि बिहार टीम को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार प्लेट ग्रुप में रखा गया है। जिसमें बिहार के अलावे मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश राज्य की टीम शामिल है। जिनके सभी मैच 8 दिसंबर से जयपुर में खेली जाएगी। 

 विजय हज़ारे ट्रॉफी के लिए बिहार टीम की चयन प्रक्रिया के पर्यवेक्षण के लिए बीसीसीआई से नियुक्त पर्यवेक्षक भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर व सीनियर सिलेक्शन बोर्ड के चेयरमैन चेतन शर्मा व पूर्व क्रिकेटर अभय कुरुविला के द्वारा अनुशंसित और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सीनियर चयन समिति के द्वारा विजय हजारे ट्रॉफी – 2021-22 में बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाले चयनित खिलाड़ियों की सूची निम्नलिखित इस प्रकार है:-

1. आशुतोष अमन (कप्तान)

2. बाबुल कुमार (उप-कप्तान)

3. मंगल महरौर

4. शशीम राठौड़

5. सकिबुल गनी

6. बिपिन सौरभ

7. कुमार राजनीश

8. विकाश रंजन

9. ऋषभ राज

10. प्रत्युष कुमार सिंह

11. लखन राजा

12. आमोद यादव

13. मलय राज

14. अभिजीत साकेत

15. अनुनय नारायण सिंह

16. शशि शेखर

17. सरफराज अशरफ

18. सचिन कुमार सिंह

19. सूरज कश्यप

20. यशश्वी ऋषभ

21. शिवम एस कुमार

22. वसीम असरार

23. निखिल आनंद

सुरक्षित खिलाड़ियों की सूची:

1. कुमार मृदुल

2. अदित्या कुमार

सपोर्ट स्टाफ

1. निखिलेश रंजन – कोच

2. पवन कुमार – कोच

3. अखिलेश शुक्ला – ट्रेनर (सी०&सी० कोच)

4. कुमार अभिषेकं – फिजियोथेरेपिस्ट

5. तारिक इकबाल – टीम मेनेजर

बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त सभी चयनित खिलाड़ी व सपोर्ट स्टाफ 3 दिसंबर 2021 को राजधानी पटना के हवाई अड्डा से जयपुर के लिए उड़ान भरेगी।

जहां पर बिहार टीम कोविड-19 को लेकर बीसीसीआई द्वारा जारी सभी आवश्यक गाइडलाइंस का अनुपालन करते हुए अपना पहला मुकाबला 8 दिसंबर को मिजोरम के साथ खेलने उतरेगी।

जबकि 9 दिसंबर को मेघालय के साथ, 11 दिसंबर को नागालैंड के साथ, 12 दिसंबर को सिक्किम के साथ होगी।

वहीं इस पूल में बिहार 14 दिसंबर को अपना आखिरी लीग मुकाबला अरुणाचल प्रदेश के साथ खेलने उतरेगी।

Read More

T20 World Cup 2024 के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान, केन विलियमसन को मिली कमान, इन खिलाड़ियों को भी मिली जगह

T20 World Cup 2024 के लिए न्यूजीलैंड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। आईसीसी ने सभी टीमों को 1 मई तक का समय दिया है। सभी टीमें 1 मई तक अपने स्क्वाड का ऐलान कर देगी। न्यूजीलैंड ने विलियमसन को कप्तान नियुक्त किया है। जबकि बेन सियर्स को ट्रैवलिंग रिजर्व में रखा है। वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले रचिन रविंद्र को भी इस टीम में शामिल किया गया है।

न्यूजीलैंड ने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है। केन विलियमसन की कप्तानी में कीवी टीम चौथी बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएगी। इससे पहले साल 2016 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था तो साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में टीम फाइनल में पहुंची थी। वहीं साल 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का सफर सेमीफाइनल तक सीमित रह गया था।

इस टीम में ऐसे खिलाड़ियों को जगह दी गई जो शानदार फॉर्म में हैं। वहीं ऑलराउंडर के ज्यादा तवज्जो दी गई है। जो खिलाड़ी बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी कर सकता है। इस टीम में ऐसे खिलाड़ियों की संख्या ज्यादा है।

7 जून से होगा न्यूजीलैंड का पहला मुकाबला
न्यूजीलैंड को ग्रुप सी में रखा गया है। टीम 7 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी। इसके बाद 12 जून को वेस्टइंडीज से न्यूजीलैंड का मुकाबला होगा। यूगांडा से 14 और पीएनजी से 17 जून को विलियमसन की टीम भिड़ेगी।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए न्यूजीलैंड की टीम:
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमेन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, जिम्मी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी।

Read More

Gary Kirsten बने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच, भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले कर्स्टन अब संभालेंगे पाकिस्तान की जिम्मेदारी, जेसन गिलस्पी को भी दिया गया अहम रोल

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रविवार को विश्व कप विजेता गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) को वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम के लिए अपना मुख्य कोच नियुक्त किया जबकि पूर्व आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी को टेस्ट क्रिकेट में कोच की भूमिका दी गई। इनके साथ ही पाकिस्तान के पूर्व आल राउंडर अजहर महमूद को सभी प्रारूपो के लिए टीम का सहायक कोच नियुक्त किया गया। पाकिस्तान भी अब अलग-अलग कोच के साथ बाकी टीमों की तरह आगे बढ़ने का मन बना लिया है।

पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी की नियुक्ति दिखाती है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को कितनी अहमियत दी गयी है और विदेशी कोच हमारे खिलाड़ियों में कितनी संभावनायें देखते हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम टीम को सर्वश्रेष्ठ सुविधायें देना चाहते हैं, इसलिये ही हमने कर्स्टन और गिलेस्पी को नियुक्त किया है। ’’

कर्स्टन के 22 मई से इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे से जिम्मेदारी संभालने की उम्मीद है जिसमें चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जायेंगे। इसके बाद टीम जून में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए रवाना होगी।

पाकिस्तान पिछले साल 50 ओवर के विश्व कप के खत्म होने के बाद से ही पूर्णकालिक मुख्य कोच की तलाश में था जिसमें टीम नॉकआउट चरण में जगह बनाने में असफल रही थी। तब से पाकिस्तान को कोई पूर्णकालिक कोच नहीं मिला था, पर अंत में भारत को 2011 विश्व कप में ट्राफी दिलाने वाले कर्स्टन और इंग्लिंश काउंटी टीम ससेक्स के साथ कोचिंग अनुभव रखने वाले गिलेस्पी को यह भूमिका देने का फैसला किया।

Read More

T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम चुनने का आखिरी मीटिंग दिल्ली में, रोहित शर्मा से मिलने दिल्ली पहुंचे अजीत अगरकर

T20 World Cup 2024 के लिए टीम का ऐलान 1 मई तक होना है। आईसीसी ने सभी टीम से 1 मई तक खिलाड़ियों की लिस्ट मांगी है। भारतीय टीम का ऐलान भी जल्द होने वाला है। इसके लिए दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के मैच के बाद मीटिंग होने की संभावना है। यह टीम चुनने से पहले आखिरी मीटिंग होगी। उसके बाद टीम का ऐलान कर दिया जाएगा।

भारतीय टीम के सेलेक्टर अजीत अगरकर भी दिल्ली पहुंच गए है और जल्द ही वो रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के साथ अंतिम मीटिंग करेंगे। इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। अगरकर कप्तान और कोच के साथ उन खिलाड़ियों का चयन करेंगे जो भारत को वर्ल्ड कप जीताने में योगदान दे सके। ऐसे में यह काफी मुश्किल काम होने वाला है।

इस दौरान किस खिलाड़ी को शामिल किया जाए। किससे ओपनिंग करवाया जाए। वर्ल्डकप के लिए कैसी रणनीति होगी। इन सभी बातों को ध्यान में रखकर टीम का ऐलान किया जाएगा। अगर ओपनिंग विराट कोहली से करवाते है तब फिर ओपनर का पत्ता कट जाएगा। उम्मीद है कि गिल या जयसवाल में से कोई एक रोहित के साथ पारी का आगाज करेगा। या तो केएल राहुल को टीम में शामिल करने के लिए उनसे फिर से ओपनिंग भी करवा सकते हैं। मिडिल ऑर्डर के लिए तोड़ी माथापच्ची करनी पड़ सकती है। जबकि तेज गेंदबाज और स्पिनर का नाम लगभग तय है। अब देखना होगा कि किस खिलाड़ी पर मुहर लगता है।

भारत का संभावित 15 मेंबर स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज

Read More

T20 World Cup 2024 के लिए पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने चुनी अपनी टीम, विकेटकीपर में ऋषभ पंत को किया शामिल

T20 World Cup 2024 के लिए कुछ दिनों में भारतीय टीम का ऐलान होने वाला है। ऐसे में सभी अपना-अपनी टीम बना रहे है। इस क्रम में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम चुनी है। इस टीम में जहीर ने एकमात्र विकेटकीपर ऋषभ पंत को शामिल किया है। जबकि वो यश को दयाल को भी इस टीम के साथ जोड़ा है।

जहीर का सबसे दिलचस्प चयन 26 वर्षीय दयाल का रहा जो घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का प्रतिनिधित्व करते हैं। जहीर ने अपनी टीम चुनते समय मोहम्मद शमी की चोट को भी ध्यान में रखा है।

संजू सैमसन, केएल राहुल और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों को नजरअंदाज करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पंत को अपनी टीम में एकमात्र विकेटकीपर के रूप में चुना। जहीर ने कहा, ‘‘पंत मेरे एकमात्र विकेटकीपर हैं। मैंने चार तेज गेंदबाज लाने को अधिक महत्व दिया है। आप दूसरे विकेटकीपर के लिए एक तेज गेंदबाज की बलि नहीं देना चाहेंगे। आपके पास केएल राहुल, संजू सैमसन जैसे विकल्प हैं और कई लोग दिनेश कार्तिक को देखना चाहते हैं। ’’

जहीर ने अपनी टीम में 16 खिलाड़ियों को चुना है। उन्होंने कहा, ‘‘चयनकर्ताओं को सबसे मुश्किल फैसला करना होगा। उन्हें गिल और जयसवाल में शानदार विकल्पों में से एक सलामी बल्लेबाज को चुनना होगा। मुझे लगता है कि शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल में से केवल एक ही जगह बना पायेगा। ’’

टी20 विश्व कप के लिए जहीर खान की भारतीय टीम:
बल्लेबाज: रोहित शर्मा, शुभमन गिल या यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह
आलराउंडर: शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जड़ेजा
विकेटकीपर: ऋषभ पंत
गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, यश दयाल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.