KRIDA NEWS

Saul Ready To Move Premier League: Chelsea And Manchester United In Race To Sign

pic via getty images

Football: According to various reports coming from different sources confirmed that Saul is set to leave Atletico Madrid. 26 year old Spanish mid-fielder is ready to take a new challenge in Premier League. According to renowned journalist Fabrizio Romano,’ Chelsea has offered a one year loan with buy option included. Manchester United are also in talks with the midfielder but there are no official bids as of now. 

pic via getty images

Chelsea is currently working on Kounde deal from Sevilla. After completing the Kurt Zouma transfer to West Ham United for $30 million. Now the priority of the team is the French Centre Back of Sevilla. Then blues will move to Saul deal. Saul has been given greenlight from Wanda Metropolitano. He is excited about his possible move to Chelsea. 

Man Utd manager Ole Gummar Solskjaer

 

For once, Manchester United were also on the race but now it is very unlikely they will go for him after the massive transfer window they had. But the 26 year old Spanish wizard has been only interested in joining the Blues. Past season Chelsea had their one of the best season. They won Champions League and also fixed a place in final four of the league from 8th position. After sacking Lampard, the new coach Thomas Tuchel has brought a new energy into the team and transformed them into a champions. Chelsea also extended the contract of Tuchel to 2023. Now the Blues are going all out this transfer window after signing Lukaku from Inter for a massive $120 million, they are not in mood to stop yet. 
Read More

बिहार में क्रिकेट के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा राजगीर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम:- रूपक कुमार

पटना: बिहार के नालंदा जिले के राजगीर में राजगीर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बन रहा है अब स्टेडियम लगभग बन कर तैयार है इसका उद्धघाटन जल्द होने वाला है। बिहार के राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी वर्तमान लोकजन शक्ति पार्टी रामविलास के खेल प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश के अध्यक्ष रूपक कुमार ने राजगीर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को लेकर कहा है कि बिहार में यह स्टेडियम बन जाने से बिहार के खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय स्टेडियम में खेलने का मौका मिलेगा और यह बिहार में क्रिकेट के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

स्टेडियम बन जाने से क्रिकेट खिलाड़ियों को अच्छी सुविधा वाली मैदान मिलेगा जिससे बिहार के खिलाड़ी भी अब अन्य राज्यों के खिलाड़ियों के तरह क्रिकेट में आगे बढ़ेंगे इससे पहले बिहार में एक मात्र अंतराष्ट्रीय स्टेडियम पटना का मोईनुल हक़ स्टेडियम था।

खिलाड़ियों के लिए लगातार बिहार के मुख्य्मंत्री श्री नितीश कुमार जी द्वारा एक से एक तोफे दिया जा रहे है इससे पहले राजगीर में हॉकी, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल सहित अन्य खेलो के लिए स्टेडियम बना चुके है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को इसके लिए बहुत -बहुत धन्यवाद देता है जो खिलाड़ियों के बारे में इतना सोच रहे है अच्छी से अच्छी सुविधा बिहार के खिलाड़ियों को दें रहे जिससे बिहार तेजी से खेल में आगे बढ़ रहे है।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को इसका निरीक्षण किया। यह स्टेडियम महाराष्ट्र की लाल मिट्टी और मोकामा की काली मिट्टी से बन रहा है। इसमें 40 हजार दर्शक बैठ सकेंगे। राजगीर को खेल की दुनिया में नई पहचान मिलेगी।यह स्टेडियम युवाओं के लिए अवसरों का एक लांचपैड साबित होगा।

Read More

पीडीसीए जूनियर क्रिकेट लीग में एमसीसी व सिटीजन सीसी विजयी

पटना: पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शुक्रवार यानी 11 जुलाई को खेले गए मैचों में एमसीसी और सिटीजन सीसी ने जीत हासिल की। एमसीसी ने एफसीआई को 53 रन और सिटीजन सीसी ने ब्लू स्टार सीसी को 5 रन से हराया।

कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में एमसीसी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 40 ओवर में सात विकेट पर 197 रन बनाये। रमन ने 41 और जय प्रकाश ने 33 रन की पारी खेली। जवाब में एफसीआई की टीम 36.1 ओवर में 144 रन पर ऑल आउट हो गई। आयुष्मान जैन ने 66 रन की पारी खेली। विजेता टीम के रमण (41 रन, 2 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर– एमसीसी : 40 ओवर में 7 विकेट पर 197 रन, रमन 41, आकाश कुमार 11, मोनू 17, ए आदित्य 30, जय प्रकाश 33, अंकित नाबाद 25, अतिरिक्त 30, रौशन 1/15, सुभाष 1/48, अनुज मिश्रा 2/30, आयुष राज 2/22, आयुष्मान जैन 1/33! एफसीआई : 36.1 ओवर में 144 रन, आयुष्मान जैन 66, कृष 15, सुभाष 19, अतिरिक्त 33, अमन 2/31, रितेश 1/23, प्रिंस 3/19, रमन 2/20

जेनेक्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में सिटीजन सीसी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 23.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 140 रन बनाये। सिटीजन सीसी की ओर से अंकित राज ने 55 रन बनाये। राज आर्यन ने 31 रन बनाये। ब्लू स्टार सीसी की ओर से अरमान सागर ने 5 और आर्यन कुमार ने 2 विकेट चटकाये। जवाब में ब्लू स्टार सीसी की टीम 24.5 ओवर में 135 रन पर ऑल आउट हो गई। आकर्ष ने 27 रन की पारी खेली। सिटीजन सीसी की ओर से हिमांशु कुमार ने दो विकेट चटकाये। विजेता टीम की ओर से अंकित राज (55 रन, 2 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर– सिटीजन सीसी : 23.5 ओवर में 140 रन पर ऑल आउट, अंकित राज 55,राज आर्यन 31, प्रथम जायसवाल नाबाद 19, अतिरिक्त 18, आर्यन कुमार 3/24, मनीष कुमार 1/17, अरमान सागर 5/25! ब्लू स्टार सीसी : 24.5 ओवर में 135 रन पर ऑल आउट, आकर्ष राज 27, सोनू बाबू 16, शिवम कुमार यादव 13, मनीष कुमार 22, प्रथम कुमार 13, अतिरिक्त 23, अंकित सिंह 1/21, अंकित राज 2/24, राज आर्यन 2/28, हिमांशु कुमार 2/20

Read More
Pushkar Sharma Net Worth 2025: Rising Kenyan Cricket Star Builds a ₹70–80 Lakh Empire Through Sport, Sponsorships & Strategy

Pushkar Sharma Selected in Kenya National Team for Pearl of Africa T20 Tournament in Uganda

Nairobi: Rising Kenyan cricketer Pushkar Sharma has been selected in the Kenya national team for the upcoming Pearl of Africa T20 International Tournament, set to take place in Uganda from July 17 to 25, 2025. The tournament will feature five teams: Kenya, Uganda, Namibia (A team), UAE, and Nigeria.

Pushkar earned his place in the squad through consistent performances in domestic cricket and is expected to play a crucial role as an all-rounder for Kenya.

Pushkar Sharma Expresses His Gratitude

After his selection, Pushkar shared his thoughts,”This is a great opportunity for me to showcase my talent at the international level. We have a balanced and competitive team this time. I sincerely thank God for his blessings, which have helped me progress in my journey. I’m also grateful to *IndiaFirst Life Insurance* for their support and sponsorship—it means a lot to me.”

Kenya Squad for Pearl of Africa T20I:

1. Dhiren Gondaria (Captain)
2. Pushkar Sharma
3. Rakep Patel
4. Vraj Patel
5. Sukhdeep Singh (Wicketkeeper)
6. Tanzeel Shaikh
7. Lucas Oluoch
8. Jasraj Kundi
9. Shem Ngoche
10. Vishil Patel
11. Peter Koech
12. Gerard Mwendwa
13. Francis Mutua
14. Sachin

The team, led by captain Dhiren Gondaria, is a strong mix of youth and experience. Kenyan cricket fans are hopeful for a solid performance from the side as they gear up to compete against tough international opponents in Uganda.

Read More

भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, पहली बार टी20 सीरीज की अपने नाम

लंदन: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में छह विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ भारत ने इंग्लैंड की सरजमीं पर इतिहास रच दिया है। भारतीय महिला टीम ने पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ उन्हीं के घर में दो या उससे अधिक मुकाबलों की टी20 सीरीज अपने नाम की है।

भारत ने इंग्लैंड में पहली बार साल 2006 में टी20 क्रिकेट खेला था। इस दौरान सिर्फ एक ही टी20 मैच खेला गया, जिसमें भारत ने आठ विकेट से जीत दर्ज की थी।

भारत-इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज का यह मुकाबला मैनचेस्टर में खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। इंग्लैंड को अपना ही निर्णय भारी पड़ गया। टीम ने 21 के स्कोर पर डेनियल व्याट-हॉज (5) का विकेट खो दिया। इसके बाद टीम ने निरंतर अंतराल पर विकेट गंवाए। मेजबान टीम निर्धारित ओवरों तक सात विकेट खोकर महज 126 रन बना सकी।

इस टीम के लिए सोफिया डंकले ने 19 गेंदों में सर्वाधिक 22 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान टैमी ब्यूमोंट ने 19 गेंदों में 20 रन बनाए। भारत की ओर से श्री चरणी और राधा यादव को दो-दो विकेट हाथ लगे, जबकि अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

इसके जवाब में भारतीय टीम ने तीन ओवर शेष रहते मुकाबला जीत लिया। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के बीच सात ओवरों में 56 रन की साझेदारी हुई। शेफाली ने 19 गेंदों में 31 रन बनाए, जबकि मंधाना ने 31 गेंदों में 32 रन टीम के खाते में जोड़े। भारत 69 के स्कोर तक अपनी सलामी जोड़ी गंवा चुका था। यहां से जेमिमा रोड्रिगेज ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए 48 रन जोड़कर टीम को जीत की दहलीज पर ला दिया।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.