KRIDA NEWS

Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार की हार जारी, उत्तर प्रदेश ने 5 विकेटों से हराया

पटना:- बीसीसीआई के तत्वाधान में खेले जा रहे घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे एक दिवसीय ट्रॉफी में आज बिहार का तीसरा मुकाबला उत्तर प्रदेश के साथ एलुर क्रिकेट स्टेडियम बेंगलुरु में खेला गया। जिसमें उत्तर प्रदेश ने बिहार को 5 विकेट से मात देते हुए इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

जिसकी विस्तृत जानकारी देते हुए बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने बताया कि आज सुबह टॉस उत्तर प्रदेश के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने जीता और बिहार को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित कर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।

जिसमें पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिहार टीम एक बार फिर से अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रही और खराब शुरुआत का सिलसिला जारी रहा और बिहार को पहला झटका बिना खाता खोले 1.3 ओवरों में लगी। जब पारी की शुरुआत करने आए बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज लखन राजा बिना खाता खोले आकिब खान का शिकार बनें। जिसे आकिब खान ने विकेट के बीचों-बीच पकड़ा और अंपायर ने पगबाधा करार देते हुए लखन राजा को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

उसके बाद बिहार को दूसरा झटका 3 रन के योग पर 3.5 ओवरों में लगा जब सलामी बल्लेबाज सकीबुल गनी 2 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आकिब खान का शिकार बने जिसे अक्ष दीप नाथ के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

उसके बाद बिहार की पारी को बाबुल कुमार और यशस्वी ऋषभ संभालते हुए टीम को 79 रन के स्कोर पर पहुंचाए थे कि तभी बाबुल कुमार 38 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर अपना संयम खो बैठे और शिवम शर्मा का शिकार बने जिसे भुवनेश्वर कुमार के हाथ हो कैच कराकर बिहार को तीसरा झटका दिया। चौथा झटका बिहार को 142 रन के योग पर लगा जब एक छोर पर संभल कर बल्लेबाजी कर रहे यशस्वी ऋषभ 67 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर शिवम शर्मा का शिकार बने जिसे अक्ष दीप नाथ के हाथों कैच कराकर इस पारी का अंत किया।

वहीं पांचवी झटका मंगल महरुर के रूप में लगा जब बिहार का स्कोर 150 रन था तभी मंगल महरुर को 28 रन के निजी स्कोर पर शिवम शर्मा ने कॉट एंड बोल्ड कर चलता किया।उसके बाद लगातार विकेट का पतन होते रहा और विकास रंजन 8 रन, सूरज कश्यप 8 रन, ऋषभ 10 रन, कप्तान आशुतोष अमन 18 रन, अनुज राज बिना खाता खोले पवेलियन वापस आ गए और बिहार की पूरी टीम 46.1 ओवरों में 193 रन पर सिमट गई।

उत्तर प्रदेश की ओर से गेंदबाजी कर रहे गेंदबाज शिवम शर्मा ने बिहार के बल्लेबाजों पर बिजली की तरह बरस पड़े और 10 ओवरों में एक 31 रन देकर सात बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाते हुए बिहार की पारी को तहस-नहस कर दिया।

जबकि गेंदबाज आकिब खान 8 ओवर में 8 मेडन ओवर के साथ 38 रन देकर दो सफलता हासिल की और शिवम मावी को एक सफलता हासिल हुई।

बिहार ने उत्तर प्रदेश के सामने जीत के लिए 194 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तर प्रदेश की शुरुआत भी खराब रही और उत्तर प्रदेश को पहला झटका 4 रन के योग पर लगी।

जब पारी की शुरुआत करने आए सलामी बल्लेबाज करण शर्मा को बिहार के गेंदबाज अनुज राज ने बिना खाता खोले क्लीन बोल्ड कर बिहार को पहली सफलता दिलाई।

जबकि बिहार को दूसरी सफलता सलामी बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी के रूप में मिली जब गोस्वामी को 16 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर शब्बीर खान ने विकास रंजन के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया उस समय उत्तर प्रदेश का कुल स्कोर 27 रन था।

लेकिन उसके बाद उत्तर प्रदेश की पारी को प्रियम गर्ग और अक्ष दीप नाथ ने संभाला और 15.1 ओवरों में 101 रन तक टीम का स्कोर पहुंचाया तभी प्रियम गर्ग 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर सूरज कश्यप का शिकार बने जिससे ऋषभ के हाथों कैच कराकर बिहार को तीसरी सफलता दिलाई।

उसके बाद 24.4 ओवरों में 160 रन के योग पर एक छोर पर बल्लेबाजी कर रहे अक्ष दीप नाथ अपना संयम खोते हुए 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर कप्तान आशुतोष अमन का शिकार बने जिसे ऋषभ के हाथों कैच कराकर उत्तर प्रदेश को चौथा झटका दिया।

जबकि पांचवा झटका 26.5 ओवरों में 176 रन के स्कोर पर कप्तान भुवनेश्वर कुमार के रूप में लगी जब भुवनेश्वर कुमार को बिहार के कप्तान आशुतोष अमन ने 12 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर चलता कर दिया।

बाकी का काम उत्तर प्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र यादव ने पूरा किया जब 51 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई जिनका दूसरे छोर पर साथ देते हुए रिंकू सिंह ने नाबाद 2 रन का योगदान दिया और उत्तर प्रदेश को 28 ओवरों में 5 विकेट से जीत दिलाकर सभी चार अंक झोली में डालते हुए दोनों खिलाड़ी नाबाद लौटे।

बिहार की ओर से गेंदबाजी कर रहे कप्तान आशुतोष अमन ने 8 ओवरों में 44 रन देकर सर्वाधिक दो सफलताएं हासिल की।जबकि शब्बीर खान, अनुज राज और सूरज कश्यप को एक-एक सफलता हाथ लगी।

बिहार का अगला चौथा मुकाबला उड़ीसा के साथ 26 फरवरी को एलूर क्रिकेट स्टेडियम बेंगलुरु में होगी।

Read More

Sunil Chhetri: भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, खेल जगत ने इस खिलाड़ी को बताया खेल का असली लीजेंड, जानें कब खेलेंगे अपना आखिरी मैच

Sunil Chhetri: चैम्पियन फुटबॉलर सुनील छेत्री के बृहस्पतिवार को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा के बाद खेल जगत के दिग्गजों ने उनकी उपलब्धियों की सराहना की जिसमें विराट कोहली, 2011 विश्व कप के नायक युवराज सिंह और स्टार फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया शामिल हैं।

लंबे समय से राष्ट्रीय टीम की कप्तानी कर रहे छेत्री ने छह जून को कोलकाता में कुवैत के खिलाफ फीफा विश्व कप क्वालीफाइंग मैच के बाद संन्यास की घोषणा की। छेत्री के इस्ंटाग्राम पर पोस्ट किये गये वीडियो पर प्रतिक्रिया करते हुए कोहली ने उन्हें अपना अच्छा मित्र बताते हुए लिखा, ‘‘मेरे भाई, तुम पर फक्र है।’’

युवराज सिंह ने बताया लीजेंड

युवराज ने उन्हें ‘लीजेंड’ करार करते हुए कहा कि 39 वर्ष के खिलाड़ी की 150 राष्ट्रीय मैच खेलने की लंबी विरासत लंबे समय तक बरकरार रहेगी। उन्होंने अपनी ‘इस्ंटाग्राम स्टोरी’ पर लिखा, ‘‘खेल का सही मायने में ‘लीजेंड’ जिसने भारतीय फुटबॉल को वैश्विक मंच तक पहुंचाया। आपके जुनून ने एक पीढ़ी को इस खेल में आने के लिए प्रेरित किया है। भारतीय खेलों में आपकी विरासत हमेशा याद रहेगी। अब आप अपना विदाई मैच खेलने के लिए तैयार हो तो आप गर्व के साथ मुड़कर देख सकते हो। शुक्रिया ‘लीजेंड’। ’’

भूटिया ने कहा यह भारतीय फुटबॉल का यह बड़ा नुकसान है

महान भारतीय स्ट्राइकर भूटिया ने पीटीआई से कहा कि यह भारतीय फुटबॉल के लिए बहुत बड़ा नुकसान है। पूर्व भारतीय कप्तान भूटिया ने कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं कि सुनील भारत के महानतम खिलाड़ियों में से एक है। भारतीय फुटबॉल के लिए उसका योगदान बहुत ज्यादा है। भारतीय फुटबॉल के लिए यह बड़ा नुकसान होगा। ’’

भूटिया ने कहा, ‘‘मैं भाग्यशाली हूं कि सीनियर खिलाड़ी के तौर पर उसके साथ खेला। जब मैं आया था तो आई एम विजयन मेरे सीनियर थे और मेरे बाद सुनील आया। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि भारतीय फुटबॉल की अगुआई करने वाले दो दिग्गजों के बीच में मैंने टीम की कप्तानी की थी। ’’

छेत्री के क्लब बेंगलुरु एफसी और भारतीय टीम के साथी गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘कभी भी ऐसा होता हुआ नहीं देखना चाहता था। काश ऐसा कुछ कर पाता कि आपका मन बदल पाता लेकिन मैं समझता हूं कि ऐसा क्यों हो रहा है भाई। मेरे कप्तान पूरे देश को छह जून को आपका अंतरराष्ट्रीय करियर का जश्न उस तरह मनाने की जरूरत है जिस तरीके के आप हकदार हो। ’’

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने कहा कि छेत्री आने वाली पीढ़ी को प्रेरित करना जारी रखेंगे। महासंघ ने कहा, ‘‘आपकी मैदान के अंदर और बाहर की विरासत हमेशा याद रहेगी। आप हमेशा ही हमें प्रेरित करते हो और हमेशा ऐसा करना जारी रखोगे। शुक्रिया। ’’

बीसीसीआई ने भी दी बधाई 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने छेत्री को ‘शानदार आइकन’ करार करते हुए कहा कि उनका ‘करियर बेहद असाधारण रहा है और आप भारतीय फुटबॉल और भारतीय खेलों के लिए शानदार ‘आइकन’ रहे हैं। ’’

इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 11 नंबर की जर्सी को सलामी करते हुए कहा, ‘‘कप्तान आपका कितना शानदार सफर रहा है। 94 अंतरराष्ट्रीय गोल, इतनी उपलब्धियां, आपने इतने सारे युवा भारतीयों को बड़ा सपना देखने के लिए प्रेरित किया है। 11वें नंबर (नौवें नंबर) की जर्सी को अलविदा, लेकिन भारत के नंबर एक कप्तान। ’’

Read More

Sandeep Lamichhane को नेपाल कोर्ट ने बरी किया, नेपाल के इस खिलाड़ी पर लगा था बलात्कार का आरोप, टी20 वर्ल्डकप के लिए टीम में हो सकते हैं शामिल

नेपाल के एक उच्च न्यायालय ने बुधवार को देश के स्टार क्रिकेट खिलाड़ी और राष्ट्रीय टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) की बलात्कार के आरोप में आठ साल की जेल की सजा को पलट दिया और उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया। पाटन उच्च न्यायालय के दो न्यायाधीशों के पैनल ने जनवरी में काठमांडू जिला न्यायालय द्वारा संदीप को सुनाई गई सजा को खारिज करने का फैसला सुनाया।

पीड़िता ने कहा था कि 21 अगस्त 2022 को उसका यौन उत्पीड़न किया गया था। पीड़िता की पहचान गोपनीय रखी गई है। लामिछाने को इसके तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया और अदालत में मामले की सुनवाई के दौरान जमानत पर रिहा होने से पहले उन्होंने जेल में समय बिताया। उस समय लामिछाने को जुर्माने के रूप में तीन लाख रुपये और पीड़िता को मुआवजे के रूप में दो लाख रुपये देने का भी आदेश दिया गया था।

बुधवार को लामिछाने के दर्जनों प्रशंसक फैसले का जश्न मनाते हुए अदालत के बाहर एकत्र हुए जबकि दंगा रोकने वाली पुलिस ने उन्हें प्रवेश करने से रोकने के लिए अदालत की ओर जाने वाली सड़क पर पहरा दिया।

संदीप लामिछाने का प्रदर्शन
संदीप इसके अलावा बिग बैश लीग में भी खेल चुके हैं। वह दुनियाभर की लीगों का अहम हिस्सा हैं। संदीप ने अब तक नेपाल के लिए 51 वनडे और 52 टी-20 खेले हैं। 51 वनडे में उनके नाम 112 विकेट और 52 टी-20 इंटरनेशनल में 98 विकेट हैं। इसके अलावा संदीप ने आईपीएल में नौ मैच खेले हैं और 13 विकेट चटकाए हैं। ओवरऑल संदीप ने दुनियाभर की लीगों को मिलाकर कुल 144 टी-20 खेले हैं। इसमें उन्होंने 206 विकेट चटकाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में संदीप के नाम तीन विकेट और लिस्ट-ए में उनके नाम 158 विकेट हैं। वनडे में संदीप का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11 रन देकर छह विकेट है। वहीं, टी20 अंतरराष्ट्रीय में संदीप का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नौ रन देकर पांच विकेट है।

Read More

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में एलायंस क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित जूनियर डिवीजन क्रिकट लीग मैच में एलायंस क्रिकेट क्लब ने वाई ए सी सिटी को 35 रनों से हराया एवं दूसरे मैच में पायनियर क्रिकेट क्लब ने रेनबो क्रिकेट क्लब को 8 विकेट से हराया।

एलायंस क्रिकेट क्लब बनाम वाई ए सी सिटी
एलायंस क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाया। जिसमें रवि ने 75, रण विजय ने 41, छोटू ने 24 रन बनाए। वाई ए सी सिटी के लिए आकाश ने 2, सोनू ने 1 और सूरज ने 1 विकेट चटकाए। जवाब में वाई ए सी सिटी की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना सकी। जिसमें मोहित ने 71, सोनू ने 55, आकाश ने 16 रन बनाए। रवि ने 3, आनंद ने 1 और रणविजय ने 1 विकेट चटाकए।

पायनियर क्रिकेट क्लब बनाम रेनबो क्रिकेट क्लब
रेनबो क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 77 रन बनाए। जिसमें रोहित ने 20 और आयुष ने 15 रन बनाए। पायनियर क्रिकेट क्लब के लिए अंशु ने 2, मनीष ने 1 और प्रिंस ने 2 विकेट चटकाए। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पायनियर क्रिकेट क्लब ने 2 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। जिसमें प्रिंस ने 35, ऋतिक ने 16 रन बनाए। रेनबो क्लब के लिए करण ने 1 और पीयूष ने 1 विकेट चटकाए।

कल का मैच ( 16.05.2024)
प्रातः 8:00 बजे : एल बी एस सी सी बनाम यूथ यूनियन क्रिकेट क्लब
अपराह्न 1:00 बजे: करबिगहिया क्रिकेट क्लब बनाम पीर मुहानी क्रिकेट क्लब

17.05.2024 को खेले जाने वाला मैच
प्रातः 8:00 बजे: ब्लू स्टार क्रिकेट क्लब बनाम अनीसाबाद बॉयज क्रिकेट क्लब
अपराह्न 1:00 बजे: रेनबो क्रिकेट क्लब बनाम एलायंस क्रिकेट क्लब

Read More

T20 World Cup 2024: सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के गयाना में खेलेगी सेमीफाइनल, क्या सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो पाएगी टीम इंडिया

T20 World Cup 2024 का मुकाबला अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जा रहा है। आईसीसी के अनुसार रिजर्व डे सिर्फ फाइनल के लिए रखा गया है। फाइनल का मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा।

टी20 वर्ल्ड कप की शर्तों के अनुसार ,‘‘भारत सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई करता है तो 27 जून 2024 को गयाना में दूसरा सेमीफाइनल खेलेगा ।’’पहला सेमीफाइनल 26 जून को त्रिनिदाद में होगा जो रात का मैच है जबकि गयाना में दूसरा सेमीफाइनल दिन में होगा जो भारतीय टीवी दर्शकों के अनुकूल समय होगा ।

दूसरा सेमीफाइनल भारतीय समयानुसार रात 8 . 30 से शुरू होगा जिसमें मौसम की गाज गिरने पर 250 मिनट का अतिरिक्त समय होगा । पहले सेमीफाइनल को भी इसी तरह अतिरिक्त समय दिया जायेगा जो 26 जून को 60 मिनट और 27 जून को दोपहर दो बजे से 190 मिनट का होगा । फाइनल 29 जून को होगा जिसके लिये 30 जून को रिजर्व दिन होगा ।

2024 टी20 वर्ल्ड कप के लीग स्टेज में भारत के मैच-

5 जून- भारत बनाम आयरलैंड
9 जून- भारत बनाम पाकिस्तान
12 जून- भारत बनाम अमेरिका
15 जून- भारत बनाम कनाडा

लीग राउंड के मैच को देखकर लग रहा है कि भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल में जरूर पहुंच जाएगी। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत का सामना किससे होगा यह देखना होगा। हालांकि वेस्टइंडीज के पिचों के अनुसार भारतीय टीम का चयन किया गया है।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.