December 24, 2024
No Comments
पटना, 24 दिसंबर। बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया जबकि क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना ने सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की।
क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ग्राउंड पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के अंतर्गत मंगलवार को खेले गए मुकाबले में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी को 35 रन जबकि क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना ने वाईसीसी जूनियर को 90 रन से हराया।
पहला सेमीफाइनल
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 21 ओवर में 8 विकेट पर 128 रन बनाये। जवाब में आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी की टीम 16.1 ओवर में 93 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के ओम प्रकाश को प्लेयर ऑफ द मैच का फिजियोथेरेपिस्ट श्वेता एवं सुमित शर्मा ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 21 ओवर में 8 विकेट पर 128 रन, प्रियांशु कुमार 13, केशव कृष्णा 25, प्रिंस कुमार 28, बालाजी 36, अतिरिक्त 11,रुद्र प्रताप 3/26, डारेन राजा 1/21, मोहित कुमार 1/21, अक्षय कुमार 1/20
आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी : 16.1 ओवर में 93 रन पर ऑल आउट भार्गव प्रभाकर 15, यश 15, रुद्र प्रताप 21, अक्षय कुमार 16,अतिरिक्त 21, ओम प्रकाश 4/10,बाला जी 2/0, आर्यन भेलारी 1/0
दूसरा मैच
इस मैच में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए अविनाश कुमार के 102 रन की मदद से 21 ओवर में 3 विकेट पर 173 रन बनाये। जवाब में वाईसीसी जूनियर की टीम 11.1 ओवर में 83 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के अविनाश कुमार (102 रन, दो विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना : 21 ओवर में 3 विकेट पर 173 रन, अविनाश कुमार 102, आयुष्मान सिंह 31, मोहम्मद कैफ नाबाद 14, विराट वर्मा 1/29, अनुज मिश्रा 1/19
वाईसीसी जूनियर : 11.1 ओवर में 83 रन पर ऑल आउट दिलखुश राज 15, अनुज मिश्रा 35, अतिरिक्त 19, राहुल कुमार 2/27, प्रणय 3/25, मोहम्मद कैफ 1/8, अविनाश कुमार 2/5, आयुष्मान सिंह 1/0