पटना: पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए ग्रुप बी रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के चौथे मुकाबले में बिहार और केरल का मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ। पहली पारी में बढ़त के आधार पर बिहार को 3 अंक मिले। जबकि केरल को एक अंक से ही संतोष करना पड़ा। दूसरी पारी में केरल के सचिन बेबी ने शतकीय पारी खेलकर मुकाबले को ड्रॉ करवाया। इस मैच में 150 रनों की पारी खेलने वाले सकीबुल गनी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
इस मैच में बिहार ने बिहार ने टॉस जीतकर केरल को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया था। केरल ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अपने पहले पारी में सभी विकेट खोकर 227 रन बनाए। पहली पारी में केरल की ओर से श्रेयस गोपाल ने 136 रन की पारी खेली। वहीं बिहार की ओर से हिमांशु सिंह ने 4 विकेट प्राप्त किए थे।
पहली पारी में बिहार की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 377 रन बनाए। जिसमें सकीबुल गनी ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 150 रन बनाए। उसके अलावा पीयूष कुमार सिंह और विपीन सौरभ ने अर्धशतकीय पारी खेली। बिहार ने केरल पर 150 रनों की बढ़त हासिल की।
खेल के तीसरे दिन केरल ने दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 62 रन बनाए। खराब मौसम के कारण तीसरे दिन का खेल भी समय से पहले और चौथे दिन का खेल भी एक घंटा देर से प्रारम्भ हुआ। दूसरी पारी में बिहार के पास जीत का सुनहरा अवसर था लेकिन बिहार के इस मंसूबे को केरल के सचिन बेबी ने कामयाब नहीं होने दिया। सचिन बेबी ने नाबाद 109 रनों की पारी खेली। दूसरी पारी में केरल ने 4 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए और दोनों कप्तानों ने मैच को ड्रॉ पर खत्म किया बिहार का अगला मैच 2 फरवरी से आंध्रा के खिलाफ मोइनुल हक स्टेडियम में होगा।