पटना के सदिसोपुर में खेले गए एकदिवसीय मुकाबले में खुशी स्पोर्ट्स ने एवरग्रीन सीसी को 53 रनों से हराकर मुकाबले को जीत लिया। एवरग्रीन के लिए शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सावन ने 67 रन बनाए और 2 विकेट भी चटकाए। जबकि खुशी स्पोर्ट्स के लिए उज्जवल ने 5 और प्रवीण ने 4 विकेट लेकर मुकाबले को जीत लिया।
खुशी स्पोर्ट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 241 रन बनाए। जिसमें प्रवीण ने 41, अल्लाहरखा ने 41, प्रभात ने 25, उज्जवल ने 18, धर्मेंद्र ने 16 और हर्ष ने 14 रनों का योगदान दिया। जबकि एवरग्रीन के गेंदबाजों ने अतिरिक्त के रूप में 73 रन दिए। एवरग्रीन के लिए सावन ने 2, पार्थ ने 2, हिमालय ने 1, सोनू ने 1, युवराज ने 1, शशांक ने 1 और स्वास्तिक ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एवरग्रीन सीसी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पूरी टीम 188 रनों पर सिमट गई। सावन ने 67 और पार्थ ने 60 रन बनाकर टीम को कुछ हद तक संभाला लेकिन इनके आउट होने के बाद पूरी टीम 188 पर सिमट गई। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। खुशी स्पोर्ट्स के लिए उज्जवल ने 5, प्रवीण ने 4 और प्रभात ने 1 लेकर मुकाबले को 53 रनों से जीत लिया। सावन को शानदार प्रदर्शन के लिए इंटरनेशनल दिव्यांग क्रिकेटर धर्मेंद्र कुमार के द्वारा पुरस्कार दिया गया।