Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

उज्जवल और प्रवीण की घातक गेंदबाजी से खुशी स्पोर्ट्स ने एवरग्रीन सीसी को 53 रनों से हराया

पटना के सदिसोपुर में खेले गए एकदिवसीय मुकाबले में खुशी स्पोर्ट्स ने एवरग्रीन सीसी को 53 रनों से हराकर मुकाबले को जीत लिया। एवरग्रीन के लिए शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सावन ने 67 रन बनाए और 2 विकेट भी चटकाए। जबकि खुशी स्पोर्ट्स के लिए उज्जवल ने 5 और प्रवीण ने 4 विकेट लेकर मुकाबले को जीत लिया।

खुशी स्पोर्ट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 241 रन बनाए। जिसमें प्रवीण ने 41, अल्लाहरखा ने 41, प्रभात ने 25, उज्जवल ने 18, धर्मेंद्र ने 16 और हर्ष ने 14 रनों का योगदान दिया। जबकि एवरग्रीन के गेंदबाजों ने अतिरिक्त के रूप में 73 रन दिए। एवरग्रीन के लिए सावन ने 2, पार्थ ने 2, हिमालय ने 1, सोनू ने 1, युवराज ने 1, शशांक ने 1 और स्वास्तिक ने 1 विकेट चटकाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एवरग्रीन सीसी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पूरी टीम 188 रनों पर सिमट गई। सावन ने 67 और पार्थ ने 60 रन बनाकर टीम को कुछ हद तक संभाला लेकिन इनके आउट होने के बाद पूरी टीम 188 पर सिमट गई। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। खुशी स्पोर्ट्स के लिए उज्जवल ने 5, प्रवीण ने 4 और प्रभात ने 1 लेकर मुकाबले को 53 रनों से जीत लिया। सावन को शानदार प्रदर्शन के लिए इंटरनेशनल दिव्यांग क्रिकेटर धर्मेंद्र कुमार के द्वारा पुरस्कार दिया गया।

Read More

नॉर्थ ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी वेटलिफ्टिंग में पटना की खुशी ने सिल्वर मेडल पर जमाया कब्जा

20 से 21 जनवरी 2025 तक पंजाब के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा में आयोजित नॉर्थ ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में पटना, बिहार की खुशी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 55 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया।

खुशी ने स्नैच में 75 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 92 किलोग्राम वजन उठाते हुए कुल 167 किलोग्राम वजन उठाकर यह उपलब्धि हासिल की। उनकी इस सफलता ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे राज्य को गर्वित किया है।

इस अवसर पर बिहार भारोत्तोलक संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार ओझा, महासचिव उपेंद्र कुमार और संघ के सभी सदस्यों ने खुशी, उनके कोच रॉकी कुमार और उनकी पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। संघ ने विश्वास जताया कि खुशी आने वाले दिनों में और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करेंगी और राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मंच पर बिहार का परचम लहराएंगी।

खुशी की इस उपलब्धि पर राज्य सरकार और खेल जगत ने भी सराहना व्यक्त की है। उनकी मेहनत और लगन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

Read More

प्रथम अंडर-14 टेनिस क्रिकेट लीग चैंपियनशिप: डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल ने फाइनल में रचा इतिहास

पटना। प्रथम अंडर-14 टेनिस क्रिकेट लीग चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल और लीड्स इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 ओवर में 83 रन बनाकर 6 विकेट से जीत हासिल की और चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।

लीड्स इंटरनेशनल स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 83 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में, डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल ने मात्र 7 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। फाइनल मुकाबले में गुलशन कुमार (डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल) को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

विशेष पुरस्कार:

  • सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज (बेस्ट बैट्समैन): हिमांशु सिंह (लीड्स इंटरनेशनल स्कूल)
  • सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज (बेस्ट बॉलर): समित कुमार
  • मैन ऑफ द सीरीज: कौशल कुमार (डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल)

मुख्य अतिथि के रूप में डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर अविनाश कुमार सिंह ने विजेता टीम और खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए। आयोजन के दौरान रंजीत राज, टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव, विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ मोहम्मद तौसीफ, अभिनव कुमार, अंजनी कुमार, और सुजल कुमार जैसे गणमान्य सदस्य भी मौजूद थे।

इस आयोजन ने युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और उनके खेल कौशल को निखारने का बेहतरीन मंच प्रदान किया।

Read More

राइज कप क्रिकेट सीरीज में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट विजयी

पटना, 19 जनवरी। श्रीराम खेल मैदान क्रिकेट ग्राउंड पर राइज कोचिंग आईआईटी द्वारा प्रायोजित राइज कप सीरीज के पहले मैच में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने श्रीराम खेल मैदान को 6 विकेट से हराया। कुल तीन मैचों की सीरीज होगी। 

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 113 रन बनाये। जवाब में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने 19.1 ओवर में चार विकेट पर 115 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के रेयांश को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

श्रीराम खेल मैदान : 20 ओवर में 7 विकेट 113 रन, विराट 40,अंकित 15, आयुष 13,कान्हा 2/18, बब्ली 2/9, रेयांश 1/5

लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 19.1 ओवर में 4 विकेट 115 रन, रेयांश 39,अभिनव 18,यशोदा 15, शिवम 1/19, आयुष 1/13

Read More

एकदिवसीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता 21 जनवरी को पटना सिटी में

पटना, 19 जनवरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, पटना महानगर, पटना साहिब ईकाई की मेजबानी में नगर खेल कुंभ के अंतर्गत आगामी 21 जनवरी को एकदिवसीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय मनोज कमलिया स्टेडियम, पटना सिटी में किया जायेगा।

यह जानकारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, पटना महानगर के प्रभारी प्रियरंजन ने दी। इसके सफल आयोजन के लिए प्रांत के सह मंत्री शशि कुमार को जिम्मेवारी सौंपी गई है। इस मैच के आयोजन में तकनीकी सहयोग सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के द्वारा किया जायेगा। 

उन्होंने बताया कि महिला व पुरुष वर्ग के मुकाबले होंगे। महिला वर्ग में प्रेमलता पांडे स्मृति एकादश (स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की माता) बनाम कमला देवी स्मृति एकादश (दीघा विधायक संजीव चौरासिया की माता) के बीच होगा।

जबकि पुरुष वर्ग नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा स्मृति एकादश (नगर विकास मंत्री नितीन नवीन के पिता) की भिड़ंत सुशील कुमार मोदी स्मृति एकादश (बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री) से होगी।

मैच सुबह 10 बजे से खेला जायेगा। इस प्रतियोगिता में कई जिलों के खिलाड़ी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि विजेता व उपविजेता टीमों को चमचमाती ट्रॉफी के साथ-साथ व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिये जायेंगे।

Recent Articles