Ranji Trophy: कर्नाटक में सोमवार को यहां एलीट ग्रुप सी के एकतरफा मुकाबले में पंजाब को 7 विकेट से हराकर रणजी ट्रॉफी में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। कर्नाटक ने पंजाब के पहली पारी के 152 रन के जवाब में 8 विकेट पर 514 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की थी।
पंजाब प्रभसिमरन सिंह के 100 रन और अभिषेक शर्मा की 91 रन की पारी की बदौलत अपनी दूसरी पारी में 413 रन बनाने में सफल रहा। कर्नाटक की तरफ से रोहित कुमार और शुभांग हेगडे ने तीन-तीन विकेट लिए। इस तरह से कर्नाटक के सामने केवल 52 रन का लक्ष्य था जो उसने मैच के चौथे दिन तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
Ranji Trophy में ग्रुप सी की बाकी मैचों पर एक नजर
वलसाड में खेले गए ग्रुप सी के एक अन्य मैच में गुजरात ने तमिलनाडु को 111 रन से हराकर 6 अंक हासिल किये। तमिलनाडु में चौथे दिन अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 32 रन से आगे बढ़ाई लेकिन 299 रन के लक्ष्य के सामने उसकी टीम 187 रन पर आउट हो गई। गुजरात की तरफ से अर्जन नागासवाला ने 34 रन देकर चार विकेट लिए।
इसी ग्रुप में अगरतला में खेले गए मैच में गोवा के विकेटकीपर बल्लेबाज कृष्णमूर्ति सिद्धार्थ ने नाबाद 151 रन बनाए लेकिन उनकी इस पारी के बावजूद त्रिपुरा ने यह मैच 257 रन के बड़े अंतर से जीता। त्रिपुरा ने पहली पारी में 484 रन बनाने के बाद अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 151 रन पर समाप्त घोषित करके गोवा के सामने 500 रन का लक्ष्य रखा था। पहली पारी में 135 रन बनाने वाली गोवा की टीम दूसरी पारी में 263 रन पर आउट हो गई। त्रिपुरा ने 6 अंक हासिल किये।
चंडीगढ़ में इसी ग्रुप का एक अन्य मैच रेलवे और चंडीगढ़ के बीच ड्रॉ रहा। रेलवे ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन जबकि चंडीगढ़ ने एक अंक हासिल किया।