IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो रही है। उनके साथ विराट कोहली की वापसी भी हुई है। दोनों ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद कोई भी टी20 मुकाबला नहीं खेला था। दोनों खिलाड़ी ने जून में होने वाले वर्ल्ड कप खेलने का मन बना लिया है। इसलिए दोनों को अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में शामिल किया गया है।
इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज को शामिल नहीं किया गया है। जबकि टी20 प्रमुख स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी इस टीम में जगह नहीं दी गई है। विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन और जितेश शर्मा को शामिल किया गया है।
भारतीय टीम के लिहाज से वर्ल्ड कप से पहले आखिरी इंटरनेशनल टी20 सीरीज खेली जा रही है। टी20 सीरीज के बाद अब भारत के खिलाड़ी टी20 आईपीएल में खेलते दिखेंगे। अफगानिस्तान से टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज घर में खेलेंगे, जबकि इसके बाद सभी खिलाड़ी मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2024 सीजन में व्यस्त हो जाएंगे। आईपीएल के ठीक बाद टीम इंडिया अमेरिका और वेस्टइंडीज में चार जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए उड़ान भरेगी।
What do you all make of this power-packed T20I squad set to face Afghanistan? ????#TeamIndia | #INDvAFG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/pY2cUPdpHy
— BCCI (@BCCI) January 7, 2024
भारतीय टीमः रोहित शर्मा (कप्तान), एस गिल, वाई जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंग्टन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार
भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज का शेड्यूल :-
11 जनवरी, पहला टी20, मोहाली
14 जनवरी, दूसरा टी20, इंदौर
17 जनवरी, तीसरा टी20 बेंगलुरु