डेस्टिनी स्कूल ग्राउंड पर आयोजित डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में डेस्टिनी इलेवन ने करुणा क्रिकेट एकेडमी जूनियर को 8 विकेट से और एनकेआर क्रिकेट एकेडमी ने करुणा क्रिकेट एकेडमी जूनियर को 5 विकेट से हराकर जीत हासिल की।
आज का पहला मुकाबला डेस्टिनी इलेवन और करुणा क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। जिसमें डेस्टिनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केसीए जूनियर की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए। आरव ने 29, विशाल ने 23 और प्रियांश ने 23 रन बनाए। डेस्टिनी के लिए ऋषिकेश ने 2 और नैतिक ने 2 विकेट चटकाए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए डेस्टिनी की टीम 2 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। जिसमें अंकित ने 83 और निखिल ने 18 रनों की पारी खेली। केसीए के लिए विशाल ने 2 विकेट लिए।
वहीं आज का दूसरा केसीए जूनियर और एनकेआर के बीच खेला गया। जिसमें केसीए जूनियर की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए। अशीष ने 20 और अर्थव ने 13 रन बनाए। एनकेआर के लिए अक्षित ने 21 और अभिनव ने 19 रन बनाए। केसीए के लिए प्रियांशु ने 2 और टील्लू ने 1 विकेट चटकाए।


भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


