इंडो-नेपाल इंटरनेशनल टेनिस बॉल चैंपियनशिप में पटना के लाल ऋषि राज को बिहार का कप्तान नियुक्त किया गया है। बिहार के सचिव ने जावेद अनवर ने जानकारी दी। उन्होंने इसी के साथ बताया कि ऋषि पहले भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व भी किया है। इस चैंपियनशिप में ऋषि की अगुवाई में टीम की घोषणा की गई है।
नेपाल में खेले जाने वाली चैंपियनशिप में कप्तान नियुक्त किए जाने के बाद ऋषि ने कहा कि यह मेरे लिए एक नई जिम्मेदारी होगी। इससे खिलाड़ियों के साथ मेरी साझेदारी और अच्छी हो जाएंगी। मुझे उम्मीद है कि मैं इसे अच्छी तरह से निभाउंगा।
इस दौरान बिहार के कई गणमान्य ने ऋषि को शुभकामनाएं दी। पूर्व खिलाड़ी सुरेश मिश्रा पिंकू, आलोक श्रीवास्तव, धर्मनाथ एवं विकाश प्रियादर्शी और अन्य ने बधाई दी। इन्होंने उम्मीद जताई है कि ऋषि इस चैंपियनशिप में भी अपना छाप छोडेंगे।


भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


