जिसेस एण्ड मेरी एकेडमी, दरभंगा के विशाल प्रांगण में दो दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ। इस दौरान समापन समारोह भी आयोजित किया गया। खेल-कूद प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से बारहवीं के छात्र एवं छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के खेलों में भाग लिया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि माननीय श्री मदन सहनी, मंत्री, समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार (पटना) का विद्यालय के विशाल प्रांगण में फूलों का गुलदस्ता देकर, विद्यालय के संस्थापक सचिव डॉ. संजय कुमार सिंह, प्रबंध निदेशक डा० यशराज सिंह, डा० सोनल सिंह, प्राचार्या-सह-निदेशिका डॉ. मधुरिमा सिन्हा के साथ ही वरिष्ठ शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि के सम्मान में बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी को मंत्रमुग्द्ध कर दिया।
कार्यकम कि अध्यक्षता करते हुए प्राचार्या, डा० मधुरिमा सिन्हा ने विद्यालय के स्थापना काल से आजतक के उपब्धियों पर अधतन वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। साथ ही विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी, मेडिकल, प्रबंधन, कला, UPSC एवं BPSC जैसी परीक्षाओं में सफल होकर विद्यालय का नाम रौशन करने की बात कही। अपने व्यस्तम कार्यक्रमों में से बहुमूल्य समय निकालकर खेल प्रतियोगिता समापन समारोह कार्यकम में बतौर मुख्य अतिथि माननीय श्री मदन सहनी, मंत्री, समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार (पटना) के शामिल होने के लिए विद्यालय परिवार कि ओर से आभार व्यक्त किया।
मुख्य अतिथि के द्वारा विभिन्न ट्रैक एण्ड फिल्ड प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। अपने समापन भाषण में मुख्य अतिथि ने उपस्थित सभी अभिभावकों, समाज के गणमान्य व्यक्तियों तथा छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंनें छात्रों को खेलकूद का महत्व बताते हुए अच्छे खिलाड़ी बनकर विद्यालय एवं देश का नाम रौशन करने को कहा।
इसके अलावे उन्होंने बिहार सरकार के द्वारा संचालित कई गहत्वाकांक्षी योजनाओं पर प्रकाश डाला, जिससे कि आगे चलकर उच्च शिक्षा हेतू छात्र-छात्राएँ लाभांवित हो सके। सभी छात्र-छात्राओं को जीवन में उत्रोत्तर विकास हेतू उनके उज्ज्वल भविष्य कि शुभकामनाएँ दी। अपने भाषण में विद्यालय कि प्राचार्या-सह- निदेशिका डा० मधुरिमा सिन्हा, संस्थापक सचिव डा0 संजय कुमार सिंह एवं प्रबंध निदेशक डा० यशराज सिंह, डा० सोनल सिंह के कुशल नेतृत्व की कोटि-कोटि सराहना की। अंत में राष्ट्रगान एवं खेल ध्वज का अवरोहण कर खेल समाप्ति कि घोषणा की और कार्यक्रम स्थल से विदा हुए।
दरभंगा से मुरारी कुमार रिपोर्ट