काशी में आयोजित होने वाली आंध्रा तारी प्रीमियर लीग (Andhra Tari Premier League) के लिए पटना के गर्दनीबाग क्रिकेट टीम काशी के लिए रवाना हो गई। इस टूर्नामेंट के लिए सन्नी कुमार को कप्तान बनाया गया। पटना की टीम को 5,6 और 7 को लगातार तीन मुकाबले खेलने हैं।
गर्दनीबाग क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट के लिए 13 खिलाड़ियों का चयन किया है। वहीं कोच के रूप में टीम के साथ अमित बाबा रहेंगे। टीम का कमान सन्नी कुमार को सौंपी गई। जबकि विकेटकीपर के रूप में ऋषभ को शामिल किया गया है।
टीम इस प्रकार है- सन्नी कुमार, हर्षित, मोहित, प्रेम, रिशु, राजवीर, अर्पित, समीर, नितेश, अमन, सचिन, राहुल और समी। कोच एवं मैनेजर – अमित बाबा।