मिनी एनआरसी ने न्यू टेक ए डिवीजन लीग में गुरुवार को एसएन चौहान स्पोर्टिंग क्लब को छह विकेट से हराया। ईस्ट कुमारधुबी मैदान में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एसएन चौहान स्पोर्टिंग क्लब की टीम 26.4 ओवर में 133 रनों पर आउट हो गई। चेतन सोनी ने 37, रवि रजवार ने नाबाद 27 और अभी शुक्ला ने 20 रन बनाए। मिनी एनआरसी के महमूद अंसारी ने 45 पर पांच, आकाश हाड़ी ने 25 पर दो और शोएल अख्तर ने 14 पर दो विकेट लिए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिनी एनआरसी के लिए जुनैद नूर के नाबाद 39, शुभम नारायण पाठक के 32, परमजीत हजारी के 26 और अनिरुद्ध माथुर के 18 रनों की मदद से 26.3 ओवर में चार विकेट पर 136 रन बनाकर मैच जीत लिया। कमलेश यादव ने 22 पर दो विकेट लिए। धर्म मिश्रा एवं सौरव गोराई को एक-एक विकेट मिला।