December 26, 2025
No Comments
पटना, 26 दिसंबर। टर्निंग प्वायंट द्वारा आयोजित की जाने वाली कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 क्रिकेट के छठे सीजन में खेलने वाली टीमों के गठन के लिए तीसरा सेलेक्शन ट्रायल शुक्रवार यानी 26 दिसंबर को हाई परफॉरमेंस क्रिकेट एकेडमी, फुलवारीशरीफ में आयोजित किया गया।
आयोजन अध्यक्ष सह टर्निंग प्वायंट के निदशेक विजय शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस सेलेक्शन ट्रायल में अंडर-15 और अंडर-12 को मिल कर कुल 186 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। टीमों का चयन सुमन अग्रवाल, रामभगत, रेहान दास गु्प्ता और आर्यन कुमार के द्वारा किया गया।
आयोजन सचिव नवीन कुमार ने बताया कि चौथे सेलेक्शन ट्रायल की तिथि की घोषणा जल्द की जायेगी। अब केवल अंडर-15 का सेलेक्शन ट्रायल होगा।
चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं
अंडर-12: आशीष कुमार, आदित्य कुमार मिश्रा, दिव्यम राज, मौर्या रंजन, अगस्त्या सिंह, पार्थ देव, अवि नारायण, शशांक शेखर, अर्णव कुमार, आर्यन कुमार, सम्राट सिंह, साहिल राज, उत्कर्ष चौबे, दिव्यांशु कुमार, निखिल कुमार, जिज्ञांशु कुमार, वंश कुमार, अर्णव सागर, हरिओम, अनंत कुमार, आदित्य आनंद।
अंडर-15: अंश राज, अभय सिंह, अर्पित लाल, अर्णव अरविंद, यश राज, आशीष, अंशु कुमार, सागर कुमार, अनुभव कुमार, श्रेयस राज, समर यादव, शिवम कुमार, शिवम कुमार, विनय कुमार, आयुष कुमार झा, प्रभाकर परितोष, हर्ष राज, विपुल कुमार, देवराज, शिवम, नैतिक अर्णव,शिवम कुमार रोशन कुमार पीयूष कुमार आदित्य राज अभिमान कुमार साहिल कुमार तेजस यादव मयंक शर्मा आयुष सिंह केयोन विनायक अमित राज आयुष राज ,साहिल शुभम ,आशीष कुमार, अनमोल तिवारी ,शरद सिंह ,अमन कुमार, स्वजीत ,रवींद्र दक्ष ,संकु कुमार ,आर्यन सिंह ,वैभव विलास दयाल, अनिकेत प्रकाश ,दिवांशु राज ,करण स्वयं राज, हर्षदेव, प्रियांक राज, शिवम कुमार