पटना के सदीसोपुर के ग्राउंड में खेले गए एकदिवसीय मुकाबले में खुशी क्रिकेट एकेडमी ने बिहार दिव्यांग क्रिकेट टीम को 50 रनों से हराकर एकदिवसीय ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। खुशी क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार दिव्यांग की टीम 206 रन ही बना सकी।
खुशी एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जिसमें प्रवीण ने 33, अर्नव ने 29 रन बनाए। पहला विकेट गिरने के बाद ओम सागर ने शानदार 59 रनों की पारी खेली। वहीं आलोक ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 55 रन बनाए। अतिरिक्त के रूप में 50 रन बने। बिहार दिव्यांग के लिए जितेंद्र ने 1, धर्मेंद्र ने 2, अजय ने 2 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बिहार दिव्यांग की टीम 206 रन ही बना सकी। जिसमें राहुल ने 27, धर्मेंद्र ने 23, अजय ने 16, आनंद पांडे ने 32, संतोष ने 39, और दीपू ने 13 रन बनाए। खुशी एकेडमी के लिए अनिल ने 2, प्रवीण ने 2, उज्जवल ने 2, कुंदन ने 1, ओम सागर ने 1 विकेट लेकर मुकाबले को 50 रनों से जीत दिला दी और एकदिवसीय ट्रॉफी अपने नाम किया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार और विजेता टीम को ट्रॉफी वरीय खिलाड़ी एवं कोच अमित कुमार ने प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह भी बढ़ाया और खिलाड़ियों की सराहना भी की।