पटना। खेलो इंडिया योजना के तहत पटना में संचालित होने वाले खेलो इंडिया सेपकटाकरा स्माॅल सेन्टर का चयन ट्रायल 11 नवंबर 2023 को पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना में पूर्वाहन 9.00 बजे से आयोजित की जायेगी।
यह जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी, पटना श्री ओम प्रकाश ने बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के अन्तर्गत पटना में संचालित होने वाले खेलो इंडिया सेपकटाकरा स्माॅल सेन्टर पूर्णतः गैर आवासीय निःशुल्क प्रशिक्षण केन्द्र है।
इस केन्द्र के लिए चयन हेतु सिर्फ पटना जिला के बालक/बालिका खिलाड़ियों ही भाग ले सकते हैं तथा चयन ट्रायल में भाग लेने वाले पटना जिला के बालक/बालिका प्रशिक्षणार्थियों की उम्र 14 वर्ष से कम होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी अपने आधार कार्ड एवं दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ चयन ट्रायल के लिए प्रशिक्षक श्री अजित कुमार (मो0 नं0-9835882754) को रिपोर्ट करेंगे।