Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

खेलो इंडिया सेपकटाकरा स्माॅल सेन्टर के लिए चयन ट्रायल 11 नवंबर को पाटलिपुत्र खेल परिसर में

पटना। खेलो इंडिया योजना के तहत पटना में संचालित होने वाले खेलो इंडिया सेपकटाकरा स्माॅल सेन्टर का चयन ट्रायल 11 नवंबर 2023 को पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना में पूर्वाहन 9.00 बजे से आयोजित की जायेगी।

यह जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी, पटना श्री ओम प्रकाश ने बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के अन्तर्गत पटना में संचालित होने वाले खेलो इंडिया सेपकटाकरा स्माॅल सेन्टर पूर्णतः गैर आवासीय निःशुल्क प्रशिक्षण केन्द्र है।

MADHU PREMIER LEAGUE(MPL)

इस केन्द्र के लिए चयन हेतु सिर्फ पटना जिला के बालक/बालिका खिलाड़ियों ही भाग ले सकते हैं तथा चयन ट्रायल में भाग लेने वाले पटना जिला के बालक/बालिका प्रशिक्षणार्थियों की उम्र 14 वर्ष से कम होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी अपने आधार कार्ड एवं दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ चयन ट्रायल के लिए प्रशिक्षक श्री अजित कुमार (मो0 नं0-9835882754) को रिपोर्ट करेंगे।

Read More

राइज कप क्रिकेट सीरीज में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट विजयी

पटना, 19 जनवरी। श्रीराम खेल मैदान क्रिकेट ग्राउंड पर राइज कोचिंग आईआईटी द्वारा प्रायोजित राइज कप सीरीज के पहले मैच में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने श्रीराम खेल मैदान को 6 विकेट से हराया। कुल तीन मैचों की सीरीज होगी। 

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 113 रन बनाये। जवाब में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने 19.1 ओवर में चार विकेट पर 115 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के रेयांश को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

श्रीराम खेल मैदान : 20 ओवर में 7 विकेट 113 रन, विराट 40,अंकित 15, आयुष 13,कान्हा 2/18, बब्ली 2/9, रेयांश 1/5

लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 19.1 ओवर में 4 विकेट 115 रन, रेयांश 39,अभिनव 18,यशोदा 15, शिवम 1/19, आयुष 1/13

Read More

एकदिवसीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता 21 जनवरी को पटना सिटी में

पटना, 19 जनवरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, पटना महानगर, पटना साहिब ईकाई की मेजबानी में नगर खेल कुंभ के अंतर्गत आगामी 21 जनवरी को एकदिवसीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय मनोज कमलिया स्टेडियम, पटना सिटी में किया जायेगा।

यह जानकारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, पटना महानगर के प्रभारी प्रियरंजन ने दी। इसके सफल आयोजन के लिए प्रांत के सह मंत्री शशि कुमार को जिम्मेवारी सौंपी गई है। इस मैच के आयोजन में तकनीकी सहयोग सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के द्वारा किया जायेगा। 

उन्होंने बताया कि महिला व पुरुष वर्ग के मुकाबले होंगे। महिला वर्ग में प्रेमलता पांडे स्मृति एकादश (स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की माता) बनाम कमला देवी स्मृति एकादश (दीघा विधायक संजीव चौरासिया की माता) के बीच होगा।

जबकि पुरुष वर्ग नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा स्मृति एकादश (नगर विकास मंत्री नितीन नवीन के पिता) की भिड़ंत सुशील कुमार मोदी स्मृति एकादश (बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री) से होगी।

मैच सुबह 10 बजे से खेला जायेगा। इस प्रतियोगिता में कई जिलों के खिलाड़ी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि विजेता व उपविजेता टीमों को चमचमाती ट्रॉफी के साथ-साथ व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिये जायेंगे।

Read More

राजीव गांधी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए सवेरा बिहार की टीम घोषित, देखें किसे मिला मौका

पटना स्थित सवेरा कैंसर हॉस्पिटल ने 18 से 25 जनवरी तक हैदराबाद में आयोजित होने वाली 47वीं राजीव गांधी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए अपनी सवेरा बिहार एकादश टीम की घोषणा कर दी है। इस बात की जानकारी सवेरा कैंसर हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. बी.पी सिंह ने दी।

डॉ. सिंह ने बताया कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में सवेरा बिहार एकादश टीम का चयन अत्यंत मेहनत और कौशल के आधार पर किया गया है। चयनित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:

  1. प्रखर ज्ञान
  2. अमरेंद्र कुमार
  3. विक्की आनंद
  4. मनजीत कुमार
  5. अनिकेत राठौर
  6. श्रीमुख
  7. रोशन कुमार
  8. राजदीप
  9. राहुल कुमार
  10. रौनक गुप्ता
  11. समीर खान
  12. प्रिंस
  13. प्रियांशु कुमार
  14. हर्षित राज
  15. अक्षय वर्धन

टीम के कोच पंकज मिश्रा होंगे, जो अपनी अनुभव और रणनीति से खिलाड़ियों को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

प्रतियोगिता का स्वरूप और भाग लेने वाली टीमें
यह प्रतियोगिता लीग-कम-नॉकआउट आधार पर खेली जाएगी, जिसमें सवेरा बिहार एकादश के अलावा अन्य प्रमुख टीमें शामिल हैं:

  1. हैदराबाद
  2. श्रीलंका
  3. विदर्भ
  4. सीएफआई
  5. चेन्नई

प्रतियोगिता के मैच हैदराबाद के विभिन्न ग्राउंड में आयोजित किए जाएंगे।

टीम की यात्रा और शुभकामनाएं
सवेरा बिहार एकादश की टीम आज हैदराबाद के लिए रवाना हो गई। डॉ. बीपी सिंह ने टीम को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि यह टीम अपने प्रदर्शन से बिहार का नाम रोशन करेगी। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल में अनुशासन और समर्पण से ही जीत हासिल की जा सकती है।

राजीव गांधी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता युवा प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर अपनी क्षमता दिखाने का मंच प्रदान करती है। सवेरा बिहार एकादश टीम के चयन और उनकी यात्रा को लेकर राज्य भर में उत्साह का माहौल है।

Read More

सुपर ओवर में SPS CCC की धमाकेदार जीत, शैलेश प्रसाद सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम

पटना: शैलेश प्रसाद सिंह मेमोरियल 13वां इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन SPS क्रिकेट कोचिंग सेंटर द्वारा किया गया। यह प्रतियोगिता बिशप स्कॉट बॉयज स्कूल में आयोजित की गई।

आज खेले गए फाइनल मैच में बिहार क्रिकेट अकादमी (BCA) और SPS क्रिकेट कोचिंग सेंटर (SPS CCC) के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। BCA ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रनों पर ऑल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए SPS CCC की टीम भी 146 रनों पर ऑल आउट हो गई, जिससे मैच टाई हो गया।

मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ, जहां SPS CCC ने 16 रन बनाए। इसके जवाब में बिहार क्रिकेट अकादमी सिर्फ 3 रन ही बना पाई। इस तरह SPS CCC ने सुपर ओवर में जीत दर्ज कर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।

सम्मानित खिलाड़ियों की सूची:

बेस्ट बैट्समैन: तेजस्वी चौहान

बेस्ट बोलर: आर्यन राज

मैन ऑफ द सीरीज: तपिश कुमार

मैन ऑफ द मैच: बिपिन कुमार

फाइनल मैच के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनकर्ता: साहिल राज

उभरते खिलाड़ी: युवराज पटेल, आर्यन सिन्हा, आयुष्मान जैन, अनमोल कुमार

इस टूर्नामेंट ने युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मौका दिया। SPS क्रिकेट कोचिंग सेंटर ने इसे सफलतापूर्वक आयोजित कर खेल जगत में नई ऊंचाई छूने की प्रेरणा दी।

Recent Articles