भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने जम्मू के रहने वाले युवा क्रिकेटर वंशज शर्मा पर अलग-अलग जन्म तिथियों के साथ कई जन्म प्रमाण पत्र जमा करने के लिए दो साल का प्रतिबंध लगाया है। शर्मा मूल रूप से जम्मू के बिश्नाह के रहने वाले हैं लेकिन वह बाद में बिहार चले आए थे और अभी बिहार के तरफ से खेल रहे हैं।
बिहार की तरफ से खेलने वाले जम्मू मूल के खिलाड़ी पर बीसीसीआई ने गलत जन्म प्रमाण पत्र देने के लिए 2 साल तक बैन लगाया है। जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ (जेकेसीए) के प्रमुख ब्रिगेडियर अनिल गुप्ता ने कहा, ‘‘वह वर्तमान में बिहार क्रिकेट संघ के साथ है। वह जेकेसीए के खिलाड़ी नहीं है।’’
उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘वह पहले अंडर 19 खिलाड़ी के रूप में हमारे यहां पंजीकृत था। वह कभी जेकेसीए की तरफ से नहीं खेला। वह बाद में बिहार क्रिकेट संघ से जुड़ गया था और उसने अपनी जन्मतिथि के गलत प्रमाण पत्र दिए थे। बीसीसीआई ने उसे पकड़ लिया और कई जन्म प्रमाण पत्र देने के लिए उसे प्रतिबंधित कर दिया। ’’
दो साल तक BCCI टूर्नामेंट नहीं खेल पाएंगे वंशज
वह अगले दो साल तक बीसीसीआई के किसी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। वशंज शर्मा पर लगा यह बैन 27 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। कहा गया है कि दो साल का बैन झेलने के बाद ही वंशज शर्मा किसी भी स्तर पर टूर्नामेंट में हिस्सा ले पाएंगे। वह इस दौरान किसी भी एज ग्रुप के टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाएंगे।


बिहार की दूसरी पारी में बिहार को 247 रन का लक्ष्य मिला जिसे टीम ने 27.4 ओवर में तेजी से हासिल कर लिया। बल्लेबाजों ने रनगति बनाए रखी और साझेदारियों ने टीम की जीत को मजबूत आधार दिया। मंगल महरौर और कप्तान एस गनी की ओपनिंग साझेदारी प्रभावी रही। दोनों ने पहले विकेट के लिए 128 रन जोड़े। आयुष लोहारुका ने अंत तक तेज खेलते हुए 33 गेंदों पर नाबाद 54 रन बनाए। विकेटकीपर बिपिन सौरभ ने 22 गेंदों पर 47 रन बनाकर टीम की स्थिति मजबूत कर दी।


