July 21, 2025
No Comments
पटना: अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में भागलपुर के देवीबाबू धर्मशाला में चल रही चार दिवसीय बिहार राज्य सबजूनियर शतरंज प्रतियोगिता आज सम्पन्न हो गई। भागलपुर शतरंज अकादमी के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के अंतिम दिन अपने अपने मुकाबले जीत भोजपुर की अर्पिता सिंह एवं नवादा के अंजिष्णु राज ने क्रमश बिहार राज्य सबजूनियर बालिका एवं बालक शतरंज प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया।
25 रेटेड खिलाड़ियों को पीछे छोड़ नवादा के अनरेटेड खिलाड़ी अंजिष्णु राज प्रतियोगिता का खिताब जीता। सात चक्रों की इस प्रतियोगिता में कुल पांच खिलाड़ियों को साढ़े पांच अंक प्राप्त हुए लेकिन बेहतर टाई ब्रेक अंको के आधार पर हुए निर्णय में अंजिष्णु को विजेता एवं प्रत्यूष को उपविजेता घोषित किया गया।
अंतिम चक्र के रोचक मुकाबले में शीर्ष पर चल रहे प्रत्यूष एवं ओम कश्यप का मुकाबला अनिर्णीत रहा । बोर्ड नम्बर दो पर खेल रहे देवांश केशरी और ईशान सात्वत का मुकाबला भी ड्रा रहा। वहीं तीन नम्बर बोर्ड पर साढ़े चार अंको के साथ खेल रहे अंजिष्णु ने दरभंगा के जयेश मिश्रा को पराजित कर बेहतर टाई ब्रेक अंको के साथ प्रतियोगिता जीत ली।
बालिकाओं के वर्ग में शीर्ष पर चल रही पटना की शालिनी का मैच प्रतीक्षा के साथ अनिर्णीत समाप्त हुआ जबकि दो नम्बर बोर्ड पर काले मोहरों सर खेल रही भोजपुर की अर्पिता ने प्रशंसा को पराजित कर छह में साढ़े पांच अंक अर्जित कर खिताब जीत लिया। बाजी ड्रा कर पांच अंको के साथ रही शालिनी को उपविजेता का खिताब मिला।
अंतिम चक्र की समाप्ति के उपरांत आयोजित पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह में उपस्थित बिहार क्रिकेट टूर्नामेंट संचालन समिति के अध्यक्ष डॉ आनंद मिश्रा, भागलपुर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह, एल एन बी जे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जयंत झा एवं समाजसेवी बिजय कुमार यादव ने सभी विजेताओं को प्रमाणपत्र, ट्रॉफी एवं 30,000/- रुपये की इनामी राशि से सम्मानित किया।
इस अवसर पर भागलपुर शतरंज अकादमी की सचिव सुश्री पल्लवी, कोषाध्यक्ष अंकुश कुमार, प्रतियोगिता निदेशक शुभम कुमार, आयोजन सचिव आनंद शेखर, मुख्य निर्णायक डॉ. विश्वबंधु उपाध्याय, उपमुख्य निर्णायक चंद्र राज, अभिषेक कुमार इत्यादि उपस्थित थे।
प्रथम दस स्थानों पर आनेवाले विजेताओं की सूची इस प्रकार है:
बालक वर्ग
1. अंजिष्णु राज, नवादा-5.5 अंक
2. प्रत्युष कुमार,पटना-5.5 अंक
3. ईशान सात्वत,पटना-5.5 अंक
4. विष्णु वैभव,बेगूसराय-5.5 अंक
5. मानस,पटना-5.5 अंक
6. एकांश भारद्वाज, पटना-5.5 अंक
7. ओम कश्यप, पटना-5.5 अंक
8. मनीष यादव,दरभंगा-5.5 अंक
9. देवांश केशरी, पटना-5.5 अंक
10. दिव्यांश, मुजफ्फरपुर-5.5 अंक
बालिका वर्ग
1. अर्पिता सिंह,भोजपुर-5.5 अंक
2. शालिनी श्रीवास्तव,पटना-5 अंक
3. प्रतीक्षा राज,पटना-4.5 अंक
4. आकांक्षा शर्मा,दरभंगा-4 अंक
5. नव्या गोयनका, मुजफ्फरपुर-4 अंक
6. इशिका,बेगूसराय-4 अंक
7. आर्या सिन्हा,बेगूसराय-4 अंक
8. मून,कटिहार-3.5 अंक
9. प्रशंसा कुमारी,पटना-3.5 अंक
10. मनीषा यादव,दरभंगा-3 अंक