गया: जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल गया के खेल परांगन में खेले गए खेलो इंडिया सिटी बास्केटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में क्रेन स्कूल गया ने आर्मी पब्लिक स्कूल को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए मयंक कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। खेलो इंडिया सिटी बास्केटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन कुल 8 मैच खेले गए। जिसमें क्वार्टरफाइनल, सेमीफाइनल, फाइनल का मुकाबला भी शामिल है।
बेस्ट डिफेंडर ऑफ टूर्नामेंट अनुराग कुमार ( जी डी गोयनका )
मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर – आयुष दूबे ( आर्मी स्कूल )
प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट – पियूष राज ( जी डी गोयनका )
अन्य मैच के प्लेयर ऑफ द मैच – भोला , चैतन्य (कर्क व्यू), असमित, शिवम (डी ए वी), अरकम, आरुष (क्रेन), गौरव, हर्ष (संत मैरी), आदित्य, सादीन, आयुष, पुष्कर (जी डी गोएनका), रूषान, आदित्य (डी पी एस), प्रिंस, आदित्य, यूवराज (जी बी एस एस)।
इस मौके पर मौजूद जीडी गोयनका के चैयरमैन श्री रविन्द्र सिंह राठौर ने विजता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी में खेल के प्रति जागरूकता देखकर काफी अच्छा लगा। हम भविष्य में भी ऐसे खेलों का आयोजन करते रहेंगे। इस दौरान फादर प्रभु, प्रतिभा सिंह, अशोक कुमार, साधु सरन, यूसुफ अहमद, मनोज सिन्हा, सुजीत कुमार, निलेश बारीक, आलोक कुमार, दानिश इमाम, रंजन कुमार,रोहित तिवारी, जय प्रकाश, तनवी बरनवाल, फराज, तेजस राज,गया जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव सरवर अली मौजुद थे।
इस टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका में रहे राज पटेल, अभिषेक कुमार, शाहरुख जफर, अंजार आलम, राजेश कुमार एव सौरव कुमार थे। इस की जानकारी बास्केटबाल प्रशिक्षक एव टूर्नामेंट के संचालक मो फैजान खान ने दी।


भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


