KRIDA NEWS

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने खिलाड़ी सम्मान समारोह में 43 खेलों के 160 खिलाड़ियों को किया सम्मानित

पटना : भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर भाजपा प्रदेश मुख्यालय के अटल सभागार में खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। खिलाड़ी सम्मान समारोह का उद्घाटन बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सम्राट चौधरी जी, बिहार सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी जी, जमुई की विधायक सुश्री श्रेयसी सिंह जी, विधान परिषद सदस्य श्री अनिल शर्मा जी एवं भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू जी ने भारत रत्न मेजर ध्यानचंद जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। खिलाड़ी सम्मान समारोह में 43 खेलों के 160 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

उक्त अवसर पर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सम्राट चौधरी जी ने कहा की राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन कर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने बिहार के प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का कार्य किया है। इस सम्मान समारोह से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और वो आने वाले दिनों में अपने खेलों का और बेहतरीन प्रदर्शन कर पाएंगे जिससे वे अंतराष्ट्रीय पटल पर देश के लिए मेडल जीत कर बिहार का नाम रौशन करेंगे। साथ ही साथ श्री चौधरी ने कहा की बिहार में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नही है लेकिन खिलाड़ियों के प्रति बिहार सरकार की उदासीनता के कारण उन्हें उचित प्लेटफार्म प्राप्त नही हो पा रहा है ना ही उन्हें उचित ग्राउंड उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे उनका खेल प्रभावित हो रहा है।

बिहार सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद श्री सुशील कुमार मोदी जी ने कहा की राष्ट्रीय खेल दिवस पर खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन कर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने यह साबित कर दिया की भाजपा सभी वर्ग को साथ ले कर चलती है आज के इस सम्मान समारोह से बिहार के खिलाड़ियों में एक नई ऊर्जा का संचार होगा जो आने वाले दिनों में बिहार के लिए मेडल लाने का कार्य करेगा और बिहार का नाम देश के साथ साथ विदेशों में भी रौशन होगा।

अजय कुमार मुन्ना बने भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ पटना महानगर के संयोजक, क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ने दी बधाई

जमुई की विधायक सुश्री श्रेयसी सिंह जी ने कहा की भाजपा ही एक मात्र पार्टी है जिसने खिलाड़ियों के हित में अपने यहां स्पोर्ट्स सेल का गठन किया है ताकि खिलाड़ियों की समस्याओं को भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ उचित मंच पर उठा सके। साथ ही साथ खिलाड़ी सम्मान समारोह के आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा की इस प्रकार के आयोजन से बिहार में खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा। एक खिलाड़ी होने के नाते मुझे पता है की सम्मान पाने पर गर्व की अनुभूति होती है।

बिहार विधान परिषद के सदस्य श्री अनिल शर्मा ने कहा की भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ सदैव खिलाड़ियों के उत्थान हेतु कार्यक्रम करते रहती है इस प्रकार के आयोजन से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा। खिलाड़ी सम्मान समारोह का मंच संचालन प्रदेश सह संयोजक राकेश ओझा, स्वागत भाषण प्रदेश सह संयोजक मुकेश पासवान एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश सह संयोजक धीरेंद्र सिन्हा द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर प्रदेश सह संयोजक धीरेन्द्र सिन्हा, मुकेश पासवान, राजीव रंजन यादव, जेपी मेहता, विकास सिंह, सुमित झा, कंचन कुमारी, रिमझिम कुमारी, अजय कुमार मुन्ना, कुंदन कुमार रमेश गुप्ता, शंकर गुप्ता, डॉ रवि, सुशिल कुमार एवं अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।

भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू जी ने कहा की हॉकी के जादूगर भारत रत्न मेजर ध्यानचंद जी के जयंती सह राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित खिलाड़ी सम्मान समारोह में वैसे सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया जो किसी ना किसी खेल में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने का काम किए है वैसे 43 खेलों के 160 खिलाड़ियों को आज सम्मानित कर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया है ताकि सभी खिलाड़ियों का मनोबल बना रहे और आने वाले दिनों में वे और लग्न के साथ अपने खेल का प्रदर्शन करें । भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ सदैव खिलाड़ियों के उत्थान हेतु समर्पित रही है और आगे भी खिलाड़ियों के हित में कार्य करते रहेगी।

बिहार गौरव सम्मान से सम्मानित
श्री अधिकारी एम. एम. प्रसाद जी (वरीय प्रशिक्षक (क्रिकेट)), श्री प्रणव पाण्डेय जी एवं सुचित्रा पाण्डेय (ईशान किशन), श्री पवन कुमार जी (कोच एवं प्रशिक्षक क्रिकेट), श्री अभिनव कुमार सिंह (एन. आई. एस. कोच (कबड्डी))

सम्मानित खिलाड़ियों की सूची – 2023

2. दिव्यांग खिलाड़ी : साक्षी (बैडमिंटन), पारसमाणी (स्विमिंग), प्रताप (स्विमिंग), रामनिवास (फुटबॉल), तारा मधुर (रोलर स्केटिंग) ।
3. हॉकी : आयुषी कुमारी, मोहम्मद दानिश ।
4. महिला क्रिकेट : स्वर्णिमा चक्रवर्ती, याशिता सिंह, शिल्पी सेन, शिखा सिंह, अन्नू कुमारी, सौम्या अखौरी, सोनी कुमारी (वैशाली), काजल कुमारी (दरभंगा) ।
5. महिला फुटबॉल : खुशबु कुमारी, गुड़िया कुमारी, मनीषा कुमारी, प्रियंका कुमारी, सुभी कुमारी, बेबी कुमारी, शिल्पा कुमारी, नीतू कुमारी।
6. आर्चरी : अपर्णा कुमारी, रानी कुमारी, ज्योति कुमारी ।
7. बास्केटबॉल : अंकित राज, जागृति राज, स्नेहा मिश्रा ।
8. सॉफ्टबॉल : सियुली कुमारी रंजन, हर्ष वर्धन, पूजा कुमारी, वर्षा सागर ।
9. बेसबॉल : शुशांत शेखर, प्रमोद कुमार, रिषा कुमारी, आरोही राज, मोनू कुमार ।
10. कराटे : दिव्या कुमारी, अहाना कुमारी, कौतिक राज, अनिका कुमारी, गार्गी त्रिपाठी, अंकित कुमार ।
11. हैंडबॉल : विक्की कुमार, प्रियंका कुमारी, स्नेहा सिंह राजपूत ।
12. गटखा : अंकिता कुमारी, सृष्टि कुमारी, मुकुल कुमार, कन्हैया झा, अदिति कुमारी, अनन्या कुमारी, प्राची कुमारी, गोरख कुमार ।
13. वॉलीबॉल : सोनल कुमारी, शिल्पी कुमारी, ऋद्धि प्रिया, सौरव, अमन रजक ।
14. बेसबॉल सॉफ्टबॉल : नीलमणि कुमारी, रश्मि कुमारी ।
15. लाठी : ओम केशव सिंह कीर्ति, रौशन राज, संजना भारती, सुमन कुमारी, चाँदनी कुमारी, विकास कुमार ।
16. जूडो : वैष्णवी कुमारी, अंकेश कुमारी, प्रियंका कुमारी ।
17. रोलर स्केटिंग : अनन्या कश्यप ।
18. स्विमिंग : माही स्वेतराज, खुशी कश्यप, अंकित कुमार, ज्ञान गुंजन ।
19. बॉक्सिंग : अमरजीत आनंद, आयुष राज, साक्षी लोचन, रिमझिम कुमारी ।
20. बैडमिंटन : तन्वी आर्या, सुलेखा कुमारी, अमन कुमार, सत्यम कुमार ।
21. टायक्वोंडो : खुशदिल सिंह, अंकित आर्यन, अमीषा पटेल, अभिनव आनंद, सोनम कुमारी बसकी, अमन कुमार, शाहबाज अली, कुमारी संध्या, अभिराज नायक, सौम्या सिन्हा ।
22. सेपक थ्रू : आरती कुमारी, सनी कुमार, जयवीर सिंह ।
23. थ्रो बॉल : ज्योति कुमारी, निशांत कुमार ।
24. फ्लाइंग किक : ज्योति कुमारी, साहिल कुमार, हैप्पी कुमार, अंकिता कुमारी ।
25. पावर लिफ्टिंग : सुधा कुमारी, विकास कुमार ।
26. स्ट्रेय लिफ्टिंग : ऋषिका राज ।
27. रग्बी : सुधांशु रंजन, वैष्णवी ।
28. सॉफ्ट टेनिस : शंकर कुमार, योगिता कुमारी, संजय कुमार ।
29. बॉल बैडमिंटन : रणबीर कुमार, अनाहिता सिंह 30. टेबल टेनिस : माही गुप्ता, साकेत दास, उज्जवल आनंद ।
31. कबड्डी : विशाल कुमार, संदीप कुमार, निक्की कुमारी, अंजनी कुमार, आर्यन कुमार, विनय कुमार ।
32. ड्रैगन बोट : सोनू कुमार वर्मा, दीपक कुमार, नीलू कुमारी ।
33. स्काय (Sqay) : अंकुश कुमार सिंह , सक्षम सुजीत पाण्डेय, अभिषेक कुमार ।
34. क्रिकेट (पुरुष) : वरुण राज, मनीष कुमार राय, ऋषभ भारद्वाज, हर्ष राज, आदित्य राज ।
35. योग मुंडो : रमता वर्मा, गौरव कुमार, अदनान सउद ।
36. अर्निश : अनिकेत राज, आशुतोष कुमार, आदर्श राज ।
37. चेस : कुमार सृजन, पीयूष कुमार मिश्रा, रूद्र नारायण राय, जगत कुमार, देवराज ।
38. पैरा एथलेटिक्स लॉन्ग जंप : अभ्युदय शरण ।
39. पेंचक सिलाट : सौरव कुमार ।
40. पंजा कुश्ती : अभिषेक कुमार (वैशाली), प्रमोद कुमार (जहानाबाद), सूरज कुमार सिंह (भोजपुर) ।
41. टग ऑफ वॉर : नितिन राठौर ।
42. टेंग सूडो : तुषार कुमार मल्हार, आनंद कुमार यादव, विकाश कुमार, शुभम कुमार, सागर कुमार सिंह ।
43. लॉन्ग कम्योजर: अभ्युदय शरण ।
44. डॉस कम्योजर : सुश्री बरखा ।
45. शूटर : अनुराग भुवलका, करण कुमार, प्रतिथि विग्या।

Read More

कैम्ब्रिज विंटर कप के दूसरे लीग मैच में कैम्ब्रिज ग्रीन की दमदार जीत, कैम्ब्रिज रॉयल को 91 रनों से हराया

पटना: बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट अकादमी मैदान पर खेले जा रहे कैम्ब्रिज विंटर कप का रोमांच अपने चरम पर है। टूर्नामेंट के दूसरे लीग मैच में कैम्ब्रिज ग्रीन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कैम्ब्रिज रॉयल को 91 रनों से पराजित कर प्रतियोगिता में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की। आर्यन राज को शानदार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

टॉस जीतकर कैम्ब्रिज रॉयल ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन यह निर्णय उनके लिए अनुकूल साबित नहीं हुआ। बल्लेबाजी करने उतरी कैम्ब्रिज ग्रीन की टीम ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए 37.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 335 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

कैम्ब्रिज ग्रीन की ओर से कप्तान आर्यन राज ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 70 गेंदों पर 120 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी में 20 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। इसके अलावा अंकुश यादव ने 69 रन, अवधेंद्र कुमार ने 35 रन और गौरव कुमार ने 55 रनों की उपयोगी पारियां खेलीं। टीम को एक्स्ट्रा के रूप में 57 रन भी मिले। कैम्ब्रिज रॉयल की ओर से गेंदबाजी में अमन राज और गौरव कुमार ने 3-3 विकेट लिए, जबकि कप्तान प्रतीश को 2 सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैम्ब्रिज रॉयल की टीम ने संघर्ष जरूर किया, लेकिन बड़े लक्ष्य के दबाव में नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। टीम 33.3 ओवर में 244 रन पर सिमट गई। बल्लेबाजी में गौरव कुमार ने 55 रन, मानिकांत कुमार ने 38 रन और कप्तान प्रतीश ने 42 रनों का योगदान दिया, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके।

कैम्ब्रिज ग्रीन की ओर से गेंदबाजी में ओजैर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6.3 ओवर में 4 विकेट झटके। वहीं अमन राज और गौरव कुमार ने 3-3 विकेट लेकर विपक्षी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। इस तरह कैम्ब्रिज ग्रीन ने 91 रनों से बड़ी जीत दर्ज करते हुए कैम्ब्रिज विंटर कप के दूसरे लीग मैच में अपना दबदबा कायम किया।

Read More

कैम्ब्रिज विंटर कप का शानदार आगाज, कैम्ब्रिज रेड ने कैम्ब्रिज ब्लू को 101 रनों से हराया

पटना: बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट अकादमी मैदान पर खेले गए कैम्ब्रिज विंटर कप (लीग मैच) का आगाज बेहद रोमांचक रहा, जहां उद्घाटन मुकाबले में कैम्ब्रिज रेड ने दमदार प्रदर्शन करते हुए कैम्ब्रिज ब्लू को 101 रनों से करारी शिकस्त दी। रोहित राज को शानदार हरफनमौला खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

टॉस जीतकर कैम्ब्रिज ब्लू ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए भारी पड़ गया। बल्लेबाजी करने उतरी कैम्ब्रिज रेड की टीम ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए 39.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 340 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। कैम्ब्रिज रेड की ओर से रविश राज ने शानदार शतक जड़ते हुए 58 गेंदों पर 109 रन बनाए। उनकी इस विस्फोटक पारी में 16 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। इसके अलावा रोहित राज ने 60 रन, सागर सिंह ने 54 रन और शुभम (शिवम 9) ने 43 रनों की अहम पारियां खेलीं।

टीम को एक्स्ट्रा के रूप में भी 85 रन मिले, जिसने स्कोर को और मजबूत किया। कैम्ब्रिज ब्लू की ओर से प्रियांशु सिंह ने 3 विकेट, जबकि आदित्य कुमार और शुभम कुमार ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैम्ब्रिज ब्लू की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने शुरुआती ओवरों में ही अहम विकेट गंवा दिए। हालांकि रविश राज ने एक छोर संभालते हुए शानदार बल्लेबाजी की और 58 गेंदों पर 109 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल सका। पूरी टीम 31.2 ओवर में 239 रन पर सिमट गई।

कैम्ब्रिज रेड की ओर से गेंदबाजी में संतोष यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 ओवर में 4 विकेट झटके। वहीं आबिद ने 3 विकेट लेकर विपक्षी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। इस तरह कैम्ब्रिज रेड ने 101 रनों से बड़ी जीत दर्ज करते हुए कैम्ब्रिज विंटर कप में शानदार आगाज किया और खिताब की मजबूत दावेदारी पेश की।

Read More

पटना ताइक्वांडो संघ ने अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय पदक विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित

पटना, 14 जनवरी 2026: पटना जिला ताइक्वांडो संघ की ओर से बुधवार को साईं सेंटर, राजेंद्र नगर में पटना ताइक्वांडो सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पटना जिले एवं बिहार का नाम रोशन करने वाले होनहार ताइक्वांडो खिलाड़ियों, कोच और रेफरियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पटना साहिब के माननीय विधायक श्री रत्नेश कुशवाहा एवं भाजपा खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक तथा पटना ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष श्री सतीश राजू ने खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान देकर उनका हौसला बढ़ाया।

इसकी जानकारी देते हुए पटना ताइक्वांडो संघ के सचिव जेपी मेहता ने बताया कि ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है और वे भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित होते हैं। समारोह में भाजपा खेल प्रकोष्ठ के मुकेश पासवान, विकास, सोमेश्वर राव, प्रेम प्रकाश सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

सम्मानित खिलाड़ियों में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के रूप में अभिषेक कुमार शामिल रहे।

राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वालों में श्वेता मिश्रा, अनामिका सोनु, प्रीती कुमारी, मंजीत सिंह, शांतनु कुमार, आयुष कुमार, सुधीर कुमार, रिशू राज को सम्मानित किया गया।

राज्य स्तरीय खिलाड़ियों में अंश राज, रौनक राज, ऋषभ राज, प्रकाश कुमार, मानवी राज, सोनाक्षी कुमारी, रिया कुमारी, सुप्रिया कुमारी, अदिति उजाला, प्राची, इशान राज, अंकुश राज, अभय कुमार, आदर्श रंजन, आदित्य कुमार, सिद्धी राज, शानु कुमार, कुंदन कुमार, आर्यन शर्मा, प्रगया कुमारी, तनीश कुमार, अनुराधा राज, दिव्यांश राज, आराध्या गौतम, तरीशा शर्मा, अंजली कुमारी, आराध्या सिंह, किशोर आर्यन, सिद्धी कोढारी, अनमोल प्रियदर्शी, ऋषिका रंजन, निशांत कुमार, रणबीर सिंह, भूमि कुमारी, बल्ली यादव, उत्कर्ष राज, सुधांशु कुमार, राज वर्धन शर्मा, जैनब अली को सम्मान मिला।

इसके अलावा पटना के कोच रौकी कुमार तथा रेफरी के रूप में विक्रांत पंकज, अनुराधा सिन्हा, अनामिका सोनु, श्वेता मिश्रा, प्रीती कुमारी, सतेंदर कुमार, सुधांशु कुमार, सुधीर कुमार, रजत कुमार राम, कौशल कुमार, भूमि कुमारी, शाहिल कुमार और मुकेश कुमार को भी सम्मानित किया गया।

समारोह के अंत में अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ताइक्वांडो जैसे खेलों से अनुशासन, आत्मविश्वास और राष्ट्र निर्माण की भावना मजबूत होती है।

Read More

कृष्णा स्टेडियम में रोमांच, सुदर्शन इलेवन ने कामुदाकी इलेवन को दी शिकस्त

पटना: स्थानीय कृष्णा स्टेडियम, खेमनीचक पर खेले गए प्रदर्शनी क्रिकेट मैच में सुदर्शन इलेवन ने रोमांचक मुकाबले में कामुदाकी इलेवन को 2 विकेट से पराजित कर दिया। टॉस जीतकर सुदर्शन इलेवन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

बल्लेबाजी करने उतरी कामुदाकी इलेवन की शुरुआत धीमी रही और टीम को शुरुआती ओवरों में नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने पड़े। निर्धारित 17 ओवर में कामुदाकी इलेवन ने 7 विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाए। टीम की ओर से साहिल कुमार ने 6 चौकों की मदद से सर्वाधिक 36 रन की पारी खेली, जबकि भविष्य कुमार ने 24 रन का योगदान दिया। अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। टीम को कुल 23 रन एक्स्ट्रा के रूप में मिले। सुदर्शन इलेवन की ओर से नंदजी और अभिमन्यु पांडे ने प्रभावी गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुदर्शन इलेवन की टीम ने भी संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी की। हालांकि अंत में नंदजी की सूझबूझ भरी पारी ने टीम को जीत दिला दी। सुदर्शन इलेवन ने 15.2 ओवर में 8 विकेट खोकर 93 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। नंदजी ने नाबाद 33 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली और टीम को जीत तक पहुंचाया। टीम को 26 रन एक्स्ट्रा के रूप में भी मिले। कामुदाकी इलेवन की ओर से कान्हा और अनुराग ने 2-2 विकेट लिए, जबकि समीर को 1 सफलता मिली।

मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए सुदर्शन इलेवन के नंदजी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पुरस्कार वितरण समारोह में डॉ. राहुल बिजनेस क्लिनिक के डॉ. राहुल कुमार और जीएसटी विभाग के शशि शेखर ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.