Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रनों से हराकर जीत के आगाज कर दिया है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की 151 और इफ्तिखार अहमद की पारी से पाकिस्तान ने 342 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसका पीछा करते हुए नेपाल की टीम 104 रनों पर ढेर हो गई।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद की शतकीय पारियों और दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 131 गेंद में 214 रन की साझेदारी के दम पर पाकिस्तान ने एशिया कप एकदिवसीय टूर्नामेंट के पहले मैच में धीमी शुरूआत से उबरते हुए नेपाल के खिलाफ छह विकेट पर 342 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने अपना 19वां शतक जड़ा। बाबर आजम ने 131 गेंदों पर 151 रनों की पारी खेली। जबकि इफ्तिखार ने 71 गेंद की नाबाद पारी में 11 चौके और चार छक्के की मदद से 109 रन बनाए। इफ्तिखार ने वनडे में अपना पहला शतक जड़ा। उसके अलावा मोहम्मद रिजवान ने 44 रनों की पारी खेली। नेपाल के लिए सोमपाल कामी ने दो जबकि करण केसी और संदीप लामिछाने ने एक-एक विकेट लिए।
ICC World CUP 2023 की ओपनिंग सेरेमनी को यादगार बनाने के लिए खास तैयारी में जुटी बीसीसीआई, जानें कब होगा और कहां होगा ओपनिंग सेरेमनी
इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम पाकिस्तान के गेंदबाजों के आगे नतमस्तक हो गई और 104 रनों पर ढेर हो गई। नेपाल की ओर से सोमपाल काजी ने 28, आरिख शेख ने 26 और गुलशन झा ने 13 रन बनाए। इन दोनों के अलावा नेपाल का कोई खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सका। पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने 4, शाहीन अफरीदी ने 2 और हारिस रऊफ ने 2 विकेट चटकाए।
पाकिस्तान का अगला मुकाबला भारत के साथ 2 अक्टूबर को श्रीलंका के पल्लेकेले में खेला जाएगा। पाकिस्तान अपना पहला मैच जीतकर श्रीलंका पहुंचेगी। वहीं भारतीय टीम को 2 अक्टूबर को अपना पहला मुकाबला जीतने उतरेगी।