पटना: BCA द्वारा आयोजित सीनियर मेंस खिलाड़ियों का स्ट्रेंथनिंग कम कंडीशनिंग कैंप का आयोजन ALPHA Sports Academy में किया जा रहा है। यह कैंप 20 अगस्त से शुरू हो चुकी है। कैंप के लिए आए खिलाड़ियों ने अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी को देखकर सराहना की।
बिहार टीम के दो मुख्य खिलाड़ी सचिन कुमार सिंह और सकीबुल गनी से जब अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी के बारे में पूछा गया कि आपको पता है बिहार में इस तरह का भी कैंप है जहां सारी सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी का पता सोशल मीडिया के माध्यम से चला था। लेकिन यहां आकर जो व्यवस्था देखी वो वाकई काबिले-तरीफ है। यहां हॉस्टल की शानदार व्यवस्था की गई है। जो कि खिलाड़ियों के काफी फायदेमंद है।
ALPHA Sports Academy में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सबा करीम ने खिलाड़ियों को बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग के टिप्स दिए, देखें VIDEO
अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी के बारे में सोचा नहीं था कि ऐसा इतना अच्छा होगा। जो सुविधा यहां दी जा रही है ऐसी सुविधा तो पटना में कहीं नहीं है। यहां सारी चीजें व्यवस्थित तरीके से है। जिसे देखकर काफी अच्छा लग रहा है। यहां खाने से लेकर खेलने तक की उच्च व्यवस्था की गई है। इस देखकर लग रहा है कि आने वाले समय में यह और अच्छा हो जाएगा। इस एकेडमी में एक खिलाड़ी को जो चाहिए वो सारी चीजें दी गई है।
अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी में खिलाड़ी को सभी सुविधा दी गई है। यहां का महौल भी अच्छा है। साथ ही साथ कोच भी अच्छे हैं। यह एकेडमी बच्चों के भविष्य के काफी अच्छा है। यहां का अनुशासन भी काफी अच्छा है। जिसे देखकर काफी अच्छा लग रहा है। खिलाड़ियों को इसी तरह की सुविधा की जरूरत होती जो आप अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी में दे रहें हैं।
अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक सुमित प्रकाश ने बताया कि खिलाड़ियों के लिए जिम की व्यवस्था भी जल्द की जाएगी और खिलाड़ियों को आने वाले दिनों में तरह-तरह के नए अवसर भी दिए जाएंगे। जिससे उनका मनोबल बढ़ता रहा। बिहार के खिलाड़ियों ने अल्फा स्पोर्टस की सराहना की, हमारे लिए यही बड़ी बात है। खिलाड़ियों को जैसी सुविधा चाहिए वो देने में हम सफल हो पाए हैं।