भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एशिया कप के लिए टीम के ऐलान के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का बेबाक तरीके से जवाब दिया। प्रेस क्रॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कई मजेदार जवाब दिए। जिसके बाद वहां सभी लोग हंसने लगे। रोहित शर्मा से बैंटिग ऑर्डर में फ्लेक्सबिलिटी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने बड़े ही मजेदार तरीके से जवाब दिया।
जब रोहित शर्मा से बल्लेबाजी क्रम में फ्लेक्सिबिलिटी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं समझाता हूं आपको फ्लेक्सिबिलिटी चाहिए होती है। इसका मतलब यह नहीं कि ओपनर को नंबर सात भेज दो या हार्दिक पंड्या को ओपनर बना दो। पिछले चार-पांच साल में कोहली ने नंबर तीन पर बैटिंग की है। नए आने वाले लड़के नंबर चार या पांच पर जरूरत के हिसाब से खेलते हैं।’
Asia Cup 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की हुई वापसी, तिलक वर्मा को भी मिली टीम में जगह
उन्होंने आगे कहा, ‘मेरे करियर में भी हमने सब कुछ किया है। मैं इस फ्लेक्सिबिलिटी की बात कर रहा हूं। ओपनर को नीचे नहीं उतारना… वो पागलपंती नहीं करते। फ्लेक्सिबिलिटी का मतलब यह नहीं है कि तबाही मचा दो।’ शर्मा ने कहा कि हम यह भी देखते हैं कौन बल्लेबाज स्पिन को ज्यादा अच्छा खेलता या कौन बल्लेबाज तेज गेंदबाज को बढ़िया से खेलता है। तो हम परिस्थिति के हिसाब से बल्लेबाजों के क्रम में बदलाव कर देते हैं क्योंकि उस समय यह ज्यादा जरूरी होता है।
ऐसे लोग जो भी किसी भी पॉजीशन पर खेल सके। किसी को नहीं कहना चाहिए कि मैं इस पॉजीशन पर अच्छा हूं या उस जगह अच्छा हूं। आप चाहते हैं कि खिलाड़ी किसी भी जगह बैटिंग कर सके। सभी को यह संदेश दिया गया है।


भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


