Asia Cup 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में 17 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है। इस टीम में चोटिल केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को भी शामिल किया गया है। वहीं तिलक वर्मा को भी इस टीम में जगह दी है। जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी भी हुई है।
एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ दो सिंतबर को श्रीलंका में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट 30 अगस्त से शुरू होगा और फाइनल 17 सिंतबर को खेला जाएगा। अजीत अगरकर की अध्यक्षता में सेलेक्शन पैनल की मीटिंग ढाई घंटे के करीब चली। इसमें कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ मौजूद रहे।
पिछले करीब एक दशक में पहली बार सेलेक्शन मीटिंग में मुख्य कोच को बुलाया गया। कई खिलाड़ी अलग-अलग तरह की चोटों से उबरे हैं इसलिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी के स्पोर्ट्स साइंस विभाग के मुखिया नितिन पटेल को भी बुलाया गया। उनसे खिलाड़ियों की फिटनेस रिपोर्ट मांगी गई।
ICC World Cup 2023 के टिकट की रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए कैसे बुक करें वर्ल्ड कप के टिकट?
एशिया कप के इतिहास की बात करें तो साल 1984 से लेकर अभी तक टीम इंडिया कुल मिलाकर सात बार (1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016, 2018) ट्रॉफी पर कब्जा जमा चुकी है। जबकि 6 बार (1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022) अभी तक श्रीलंका की टीम भी एशिया कप पर कब्जा जमा चुकी है। वहीं पाकिस्तान अभी तक सिर्फ दो बार (2000, 2012) ही एशिया कप का खिताब जीत सका है।
Here's the Rohit Sharma-led team for the upcoming #AsiaCup2023 ????#TeamIndia pic.twitter.com/TdSyyChB0b
— BCCI (@BCCI) August 21, 2023
भारत एशिया कप स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा शार्दुल ठाकुर। रिजर्व – संजू सैमसन।
एशिया कप में दोनों ग्रुप इस प्रकार हैं
ग्रुप-A: भारत, पाकिस्तान और नेपाल.
ग्रुप-B: श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान
एशिया कप का शेड्यूल:
30 अगस्त: पाकिस्तान vs नेपाल – मुल्तान
31 अगस्त: बांग्लादेश vs श्रीलंका – कैंडी
2 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान – कैंडी
3 सितंबर: बांग्लादेश vs अफगानिस्तान – लाहौर
4 सितंबर: भारत vs नेपाल – कैंडी
5 सितंबर: श्रीलंका vs अफगानिस्तान – लाहौर