बिहार: सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के जल्द ही 21वीं सॉफ्टबॉल स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। सॉफ्टबॉल स्टेट चैंपियनशिप के लिए आज सोनपुर में बैठक आयोजित की गई। सॉफ्टबॉल एसोसिशन ऑफ बिहार के महासचिव प्राची शर्मा के निर्देशानुसार यह बैठक संपन्न हुई। 
सोनपुर के दिघवाड़ा में आयोजित इस बैठक में कई जिला संघ के सचिव भी शामिल हुए। इसमें भोजपूर सचिव, नालंदा सचिव, गोपालगंज सचिव और सारण के सचिव ने सॉफ्टबॉल स्टेट चैंपियनशिप के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस बैठक में सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के संयुक्त सचिव रूपक कुमार भी उपस्थित रहे।
रूपक कुमार ने बताया कि बाकी जिला संघ के साथ भी बैठक करके विस्तार से चर्चा की जाएगी। जिसकी जानकारी बाद में दी जाएगी। सभी बैठक सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव प्राची शर्मा के निर्देशानुसार ही आयोजित किए जाएंगे।


भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


