पटना: चीन में आयोजित 11वें एशियन जूनियर वुशु चैंपियनशिप 2023 का आयोजन 17 अगस्त से 20 अगस्त तक चीन के मकाऊ में किया जा रहा है। वुशु चैंपियनशिप के लिए देश का प्रतिनिधित्व कर रहे बिहार के राहुल कुमार ने रजत पदक हासिल करके सभी को गौरवान्वित किया।
राहुल कुमार ने जूनियर वुशु चैंपियनशिप के फाइनल तक का सफर किया। 48 किलोग्राम वर्ग के इस फाइनल मुकाबले में चीन के खिलाड़ी से हार का सामना करना पड़ा। अगर चीन के खिलाड़ी को राहुल हराने में कामयाब होते तो गोल्ड हासिल कर सकते थे लेकिन उन्हें रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा।
बिहार सरकार ने ‘मेडल लाओ नौकरी पाओ’ के तहत 51 उत्कृष्ट खिलाड़ियों की नियुक्ति सूची जारी की, देखें किस-किस खेल के खिलाड़ियों को मिली नौकरी
राहुल ने रजत पदक जीत कर देश के साथ बिहार के नाम का भी परचम लहरा दिया है। इस मौके पर बिहार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री श्री जितेंद्र कुमार राय ,अपर मुख्य सचिव श्रीमती हरजोत कौर बम्हरा ,बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण तथा निदेशक सह सचिव श्री पंकज राज ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राहुल कुमार को ढेरों बधाई तथा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।