पटना: खुशी स्पोर्ट्स के तत्वावधान में पटना के खेमनीचक खेले जा रहे मास्टर्स ब्लास्टर्स अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट (Masters Blasters U-17 Cricket Tournament) में बुधवार को खेले गए पहले मुकाबले में टारगेट क्रिकेट एकेडमी मुगलसराय ने राजेश क्रिकेट एकेडमी को 33 रनों से हराया। वहीं दूसरे मुकाबले में टारगेट क्रिकेट एकेडमी ने हाजीपुर को 9 विकेटों से करारी शिकस्त दी। टारगेट क्रिकेट एकेडमी ने अपने दोनों मुकाबले जीतकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश की। 
टारगेट क्रिकेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए। जिसमें उत्तम ने 64, विक्रांत ने 41, अनिल ने 28, सूरज ने 18, विशाल ने 15 और शिवम ने 13 रन बनाए। राजेश क्रिकेट एकेडमी के लिए शाश्वत ने 2, प्रियांश ने 2, संकल्प ने 2 और सत्यम ने 1 विकेट चटकाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजेश क्रिकेट एकेडमी 4 विकेट के नुकसान पर 174 रन ही बना सकी। जिसमें विनीत यादव ने 34, अंकित ने 51, विनय ने 27, दिलीप ने 12 और आयूष ने 18 रन बनाए। टारगेट क्रिकेट एकेडमी के लिए तन्मय ने 2, आर्यन ने 1 और अक्षर ने 1 विकेट चटकाए।
BCA ने कंडीशनिंग कैंप के लिए अंडर-19 मेंस खिलाड़ियों की सूची जारी की, बीसीसीआई के आगामी सत्र के लिए 61 खिलाड़ियों को किया गया शामिल
वहीं दूसरे मुकाबले में हाजीपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। लेकिन इस फैसले को टारगेट क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाजों ने गलत साबित करते हुए पूरी टीम को 72 रनों पर ही समेट दिया। इरफान ने 46 रन बनाए। टारगेट क्रिकेट एकेडमी के लिए राम तिवारी ने 4, आर्यन ने 2, एजाज ने 2 और तन्मय ने 2 विकेट चटकाए। इस छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी टारगेट क्रिकेट एकेडमी की टीम ने महज 3.3 ओवर में ही मुकाबले को जीत लिया। जिसमें आर्यन ने 56 और उत्तम ने 13 रन बनाए। हाजीपुर के लिए शानू ने 1 विकेट चटकाए।
पहले मैच में उत्तम को शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वहीं दूसरे मैच में आर्यन को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।


इसके अलावा शीर्ष क्रम में मंगल महरौर (59 रन), स्रमान निग्रोध (45 रन), आयुष लोहारुका (40 रन) और कुमार रजनीश (52 रन) ने भी उपयोगी योगदान दिया। कप्तान साक़ीबुल गनी की अगुवाई में टीम ने संतुलित बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।


