बीसीसीआई द्वारा आयोजित देवधर ट्रॉफी 2023-24 (Deodhar Trophy 2023-24) में केरल के सलामी बल्लेबाज रोहन कुन्नुमल के शतकीय पारी से साउथ जोन ने ईस्ट जोन को 45 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। साउथ जोन ने इस ट्रॉफी को 21 साल बाद अपने नाम किया है। साउथ जोन ने इससे पहले दलीप टॉफी पर भी कब्जा जमाया था। साउथ जोन का यह लगातार दूसरा खिताब है।
साउथ जोन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोहन ने 75 गेंदों पर 107 रन की तूफानी पारी खेली जिसमें 11 चौके और चार छक्के शामिल हैं। उन्होंने कप्तान मयंक अग्रवाल (83 गेंदों पर 63 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 181 रन की साझेदारी करके मजबूत नींव रखी। नारायण जगदीशन ने भी 60 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली जिससे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने वाले दक्षिण क्षेत्र में आठ विकेट पर 328 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। ईस्ट जोन क लिए उत्कर्ष सिंह ने 2, रियान पराग ने 2, शाहबाज अहमद ने 2 विकेट चटकाए।
???????????????? ???????????????????????????? ????????????????????????????!
South Zone Captain @mayankcricket receives the prestigious #DeodharTrophy ???? from Mr. Devajit Saikia, Joint Secretary, BCCI ???????? #SZvEZ | #Final pic.twitter.com/57beWkFTzM
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) August 3, 2023
इसके जवाब में ईस्ट जोन की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक समय उसका स्कोर तीन विकेट पर 14 रन था। रियान पराग ने 65 गेंदों पर आठ चौकों और पांच छक्कों की मदद से 95 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार कुशाग्र (58 गेंदों पर 68 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी की। इससे हालांकि हार का अंतर ही कम हो पाया और ईस्ट जोन आखिर में 46.1 ओवर में 283 रन पर आउट हो गया। साउथ जोन की तरफ से वाशिंगटन ने 60 रन देकर तीन जबकि कौशिक, कवरप्पा और विजयकुमार वैशाख ने दो-दो विकेट लिए।
रियान पराग के लिए यह टूर्नामेंट शानदार रहा। पराग ने बल्ले से 354 रन बनाए। जिसमें दो शतक शामिल है। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 7 विकेट चटकाए। उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।