बिहार: बिहार बेसबॉल सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ने आगामी 4 से 7 अगस्त तक भोपाल मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाली बेसबॉल फेडरेशन कप के लिए बिहार पुरुष टीम का ऐलान कर दिया है। आशुतोष कुमार तिवारी के नेतृत्व 12 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है।
इस फेडरेशन कप के दौरान भारतीय टीम का चयन होना है जो 5 सितम्बर 2023 से आयोजित होने वाली मेक्सिको में Southern Winter League 2023 में भारतीय (India) टीम का प्रतिनिधित्व करेगी। बिहार के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट की तैयारी के लिए बहुत ही मेहनत कर रहे हैं। तैयारी को देखते हुए ऐसा लगता है कि हमारे बिहार के खिलाड़ी भी भारतीय टीम के सदस्य होंगे।
इस मौके पर बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेन्द्र कुमार राय मौजूद थे। संघ के अध्यक्ष राजकुमार सिंह एवं उपाध्यक्ष संतोष तिवारी, संयुक्त सचिव कार्तिक कुमार मेहता एवं उमाशंकर, कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी निशांत मोहन, संघ सदस्य मनीष कुमार, सोनू कुमार सिंह, नीतीश कुमार ने टीम को शुभकामनाएँ दी। इस बात की जानकारी संघ के सचिव श्री ओम प्रकाश ने दी।
टीम इस प्रकार है :-
(1) आशुतोष कुमार तिवारी (कप्तान)
(2) बंटी कुमार (उप कप्तान)
(3) वैभव कुमार
(4) सनी कुमार
(5) लव कुमार
( 6 ) नीतीश कुमार
(7) हैप्पी कुमार
( 8 ) आशीष कुमार
( 9 ) निखिल कुमार
(10) व्योम कुमार
(11) रवि राय
(12) रितिक कुमार
कोच – कार्तिक कुमार मेहता
मैनेजर – रंजीत कुमार सिंह


फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


