पटना: खुशी स्पोर्ट्स के तत्वावधान में पटना के खेमनीचक खेले जा रहे मास्टर्स ब्लास्टर्स अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट (Masters Blasters U-17 Cricket Tournament) में कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने बेगूसराय को 6 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरूआत की।
बेगूसराय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 111 रन ही बना सकी। जिसमें हर्ष ने 17, चैंपियन ने 28, सोनू ने 19 और आयूष ने 11 रन बनाए। कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी के लिए दीपेश ने 3, यश ने 3, शिवम ने 2 और पंकज ने 1 विकेट चटकाए।
Jasprit Bumrah हुए पूरी तरह फिट, जानें कब से मैदान पर खेलते दिखेंगे बुमराह; बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दी जानकारी
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने 15 ओवर में 4 विकेट खोकर मुकाबले को आसानी से जीत लिया। कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी के लिए यश ने 39, राहुल ने नाबाद 28, तौफीक ने 21 और अंकित ने 11 रन बनाए। बेगूसराय के लिए कमल ने 2, फरहान ने 1 और चैंपियन ने 1 विकेट चटकाए।
यश को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी के कोच प्रभात कुमार द्वारा दिया गया।


वहीं बोर्ड नम्बर दो पर राज आर्यन एवम विक्की विशाल, पांच नम्बर पर प्रत्युष एवम शिवप्रिय तथा आठ नम्बर पर सचिन एवम पवन के बीच खेली गई बाजी अनिर्णीत समाप्त हुई।


