बक्सर जिला फुटबॉल संघ का बैठक संत जान प्री सेकेंडरी +2 डुमराव में संपन्न हुआ। इस बैठक की अध्यक्षता जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष डा रमेश सिंह द्वारा की गई। बैठक में जिला संघ के सभी सचिव एवं रेफरी मौजूद थे। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए।
इस सत्र 2023-24 के लीग मैच का सफल आयोजन कराने का निर्णय लिया गया। लीग मैच अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू होगी। इसके साथ ही 71वां मोइनुल हक कप का आयोजन बक्सर जिला में सिंतबर के पहले सप्ताह में किया जाएगा।
इस बैठक में जिला अध्यक्ष डा रमेश सिंह, उपाध्यक्ष राजू राय, मो इस्लाम अंसारी, सचिव जनार्दन सिंह , कोषाध्यक्ष अमरेंद्र पाण्डेय, उपसचिव सह H.O.R.D रेफरी बोर्ड, सुनील पासवान, मोहम्मद चांद, चंदन कुमार, राम इकबाल सिंह, बीरेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, पापू सिंह, मुन्ना कुमार, बिपुल दुबे, बिट्टू सिंह, पिंटू सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे।


भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


